किसी भी वेबसाइट का कोई पेज एक web page होता है. ये webpage, किसी वेब सर्वर पर सेव रहता है और HTML भाषा (hypertext markup language) में लिखा होता है और ये इन्टरनेट ब्राउज़र द्वारा अनुवादित होते है ताकि हम इसे पढ़ सके। वेब पेज Static (स्टैटिक) या Dynamic डायनामिक में कोई एक हो सकता है. Static वेब पेज में आपको एक ही कंटेंट या पोस्ट बार बार दिखाया जाता है. जबकि Dynamic वेब पेज में कंटेंट बदलते रहते है. जैसे utsukhindi.in का होम पेज डायनामिक है. जैसे जैसे मै नया पोस्ट डालता हूँ तो होम पेज पर नए कंटेंट दिखने लगते है.
बहुत से लोग वेब पेज और वेब साईट को एक ही समझते है. लेकिन ऐसा नहीं है. हमेशा याद रखिये Webpage और Website में अंतर ये होता है कि कोई भी एक webpage अकेला HTML document होता है जबकि website, webpages का संग्रह होता है. सभी वेब पेज एक ही वेबसाइट के डोमेन नाम के अन्दर जुड़े होते है.
« Back to Glossary Index