4,850mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाला Nokia G50 5G- प्राइस और स्पेसिफिकेशन

nokia g50 5g price in india

नोकिया भी अब 5G फोन को लांच करने की तयारी कर रहा है. कुछ दिन पहले नोकिया ने G10 4G लांच किया था. और पिछले काफी दिनों से Nokia G50 सुर्खियों में बना हुआ है.  नोकिया के G50 5G स्मार्टफोन को संयुक्त राज्य संघीय संचार आयोग (United States Federal Communications Commission US FCC) सर्टिफिकेट मिल गया है. जिससे अब लगता है नोकिया जल्द ही G50 5G को लांच कर देगा. ऐसा कहा जा रहा है कि अक्टूबर में ये फोन कमाल के फीचर के साथ लांच किया जायेगा. FCC पर लिस्ट होने से Nokia G50 की कुछ डिटेल सामने आई है. तो चलिए जानते है ऐसे क्या खास फीचर Nokia G50 में

nokia g50 5g price in india
                                                    Nokia G50 5G (Via NPU)
Advertisements

Nokia G50 5G के फीचर 

Nokia G50 का मॉडल नंबर है – TA-1390 and TA-1370. जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा वैसा ही है. फोन में 5G कनेक्टिविटी दी गयी है. फोन में 4,850mAh लिथियम आयन बैटरी दी गयी है. जो कि नोकिया के अन्य फोन के मुकाबले काफी अच्छा है. और 10W चार्जिंग की सुविधा है. प्रोसेसर की बात करे तो Nokia G50 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर दिया गया है. जो कि विशेष तौर पर 5G आधारित चिपसेट है. फोन दो वैरिएंट में हो सकता है 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज. फोन दो रंग ओशन ब्लू और मिड्नाइट सन में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़े  

Nokia G50 5G display

Nokia G50 में 6.38-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया जायेगा. फोन का स्क्रीन रेसोलुशन 720×1560 pixels होगा और पिक्सेल डेंसिटी 269 ppi हो सकती है. फोन में वाटर-ड्राप नौच डिस्प्ले हो सकता है.

Nokia G50 5G की संभावित प्राइस-Nokia G50 5G price in india

फोन में ट्फोरिपल रियर कैमरा है जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगा पिक्सेल का है. इसके अलावा 5MP ultra-wide sensor, और 2MP depth lens भी दिया गया है. सेल्फी कैमरा 8 MP का है. फोन में Android 11 दिया जायेगा जिसमे 2 साल का अपग्रेड मिलेगा. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले Nokia G50 की कीमत 250 USD ( लगभग 18,000रुपये ) हो सकती है. 

Advertisements

हमारी पॉपुलर वेब स्टोरी को पढ़ने के लिए क्लिक करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10