आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे(How to change address in Aadhar)? आधार कार्ड में एड्रेस घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन बदल सकते है. आपको किसी आधार सेंटर पर जाने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने अपनी वेबसाइट पर आधार में एड्रेस अपडेट की सुविधा दे दी है. UIDAI ने आधार कार्ड में बदलाव के लिए Self Service Update Portal (SSUP) की शुरुआत की है जहा पर आप खुद अपने एड्रेस को बदल सकते है.
1. आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करते समय आपको दो चीजो की जरुरत होगी
- ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करते समय आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आता है इसलिए ध्यान रखे की मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
- एड्रेस प्रूफ स्कैन कॉपी (एड्रेस प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आई डी, किसान पासबुक, गैस कनेक्शन बिल, बिजली या पानी का बिल, सरकार द्वारा किया हुआ पहचान पत्र, टेलीफोन बिल,पासपोर्ट इस तरह कुल 32 एड्रेस प्रूफ है जिसमे आपको केवल एक अपलोड करना है)
2. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे(How to change address in Aadhar)?
आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करने के दो तरीके है. पहला आप UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन एड्रेस बदल सकते है दूसरा आप आधार सेंटर जाकर एड्रेस बदलवा सकते है. आधार सेंटर पर आपको 50 रुपये फीस देनी होगी जबकि ऑनलाइन पता बदलते समय आपको कोई फीस नहीं देनी है.
a. ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे?
स्टेप 1- सबसे पहले UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ssup.uidai.gov.in/ssup ब्राउज़र में ओपन करे
स्टेप 2- अब Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करे
स्टेप 3- क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा
स्टेप 4- कैप्चा कोड भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करे. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पार OTP आएगा.
स्टेप 5- OTP भरकर लॉग इन करे.
स्टेप 6- लॉग इन करने के बाद Update Demographics Data पर क्लिक कर दे.
स्टेप 7- अब एड्रैस विकल्प पर क्लिक करके Update address via address proof चुने.
स्टेप 8- फिर नया एड्रेस भरे और बॉक्स पर टिक करके सबमिट करे.
स्टेप 9- फिर जो Address proof है उसे अपलोड करके सबमिट कर दे.
सबमिट करने के बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा जिससे आप आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते है. स्टेटस चेक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते है.
तो दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करते है (How to change address in Aadhar). इससे आपका समय भी बचता है.आप हमें Quora, फेसबुक और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है.
ये भी पढ़े
- कैसे चेक करे कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी सही है या नहीं?
- ऑनलाइन सिर्फ10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये
- पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे? घर बैठे पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के 2 आसान तरीके
- आपके आधार कार्ड पर कितने सिम है?