Computer shortcut keys in Hindi – माउस के बिना कंप्यूटर चलाना सीखे

 

 Computer shortcut keys in Hindi


दोस्तों अगर आपने नया कंप्यूटर लिया है या फिर कंप्यूटर चलाना सीख रहे है या फिर स्टूडेंट्स है तो आप इन Computer shortcut keys in Hindi को सीख ले क्योकि ये भविष्य में आपके बहुत काम आएगा और आपका कीमती समय भी बचाएगा. इस पोस्ट में मैंने विंडोजऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ShortCut Keys बताया है. दोस्तों जानकारी के लिए बता दू कि Windows एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका काम है आप और आपके कंप्यूटर के बीच सामंजस्य बैठाना है. तो शुरू करते है Computer shortcut keys in Hindi के बारे में विस्तार से. 

 किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज या मैक) में हम ज्यादातर काम हम माउस से करते है लेकिन keyboards में कुछ keys की मदद से भी माउस का काम बड़ी जल्दी कर सकते है. ज्यादातर shortcut keys में कुछ दूसरे keys के साथ Alt या Ctrl पर प्रयोग होता है. 

Part 1 – Windows keyboard shortcuts for beginner

Computer shortcut keys in Hindi भाग 1 में पहले इसमे उन keys को बताया गया है जिनकी जरुरत new learner को पड़ती है. और ये थोड़े याद रखने में आसान होते है.  

  • Ctrl+A- बहुत सारे फाइल्स,शब्दों या पैराग्राफ को चुनने के लिए 
  • Ctrl+Z (Undo)- किसी भी किये गए काम के पिछले step में जाने के लिए. document editing में ज्यादा प्रयोग होता है.
  • Ctrl+Y (Redo)- इसका काम undo किये गए काम को वापस लाने के लिए.
  • Ctrl+X (Cut)- किसी भी files या words को cut करने के लिए. 
  • Ctrl+C (Copy)- किसी भी files (जैसे photo, videos, documents, words आदि) का डुप्लीकेट बनाने के लिए. 
  • Ctrl+V (Paste)- copy किये गए फाइल्स को paste करने के लिए.
  • Ctrl+F (Find)- किसी भी document में कोई word या number सर्च करने के लिए. किसी वेबसाइट में भी सर्च कर सकते है.
  • Ctrl+S (Save)- किसी भी फाइल में किये गए change को save करने के लिए.
  • Ctrl+P (print)- browser में खोले गए पेज या फिर documents का print लेने के लिए.
  • Ctrl+U  (Underline)- किसी भी word को अंडरलाइन करने के लिए. 
  • Ctrl+End – किसी भी document के end में जाने के लिए. 
  • Ctrl+Home –किसी भी document के शुरुआत में जाने के लिए.

Part 2 – Windows keyboard shortcuts for advanced users

Computer shortcut keys in Hindi भाग 2 उन keyboard shortcuts को बताया गया है जिनकी जरुरत उन्हें होती है जो ज्यादा कंप्यूटर का उपयोग करते है.  

  • Alt+F4  (Close App)- किसी भी app को बंद करने के लिए.
  • Alt+Tab  (Switch app)- एक app से दूसरे app में जाने के लिए .
  • Ctrl+N (New)- नया document,नया folder,नई slide या फिर कोई अन्य नई फाइल बनाने के लिए.
  • Ctrl+Esc– start menu को ओपन करने के लिए.
  • Ctrl+D– webpage को bookmark करने के लिए. 
  • F2 (Rename)- किसी भी file या folder का rename करने के लिए. 
  • F5  (Refresh)- किसी भी पेज को refresh या reload करने के लिए.
  • Alt+D– file explorer या browser के address bar में जाने के लिए.
  • Ctrl+Shift+Esc– task manager में जाने के लिए. 
  • Ctrl+Shift+D- browser में पिछली बार close किये गए tabs को ओपन करने के लिए.
  • Window+I – windows setting या control panel में जाने के लिए. 
  • Win+L– computer या laptop को lock करने के लिए.
  • Window+M– सभी apps को minimize कर देगा.
  • Window+S start menu के सर्च बॉक्स में जाने के लिए.
  • Window+Ctrl+D (virtual desktop)- अगर आपने अपने डेस्कटॉप पर बहुत सारे apps खोल रखे है और आप इन apps को बंद नहीं करना चाहते लेकिन आप new fresh desktop चाहते है तो ये आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा वर्चुअल डेस्कटॉप बनाने के लिए.
  • Window+Ctrl+F4 – virtual desktop को डिलीट करने के लिए.
  • Window+left arrow or right arrow- इस key का प्रयोग multitasking के लिए करते है. इससे आप दो window पर एक साथ काम कर सकते है.इसे snap window भी कहते है. 
  • Window+G+R- कंप्यूटर स्क्रीन की रिकॉर्डिंग करने के लिए.

Bonus point – Delete and Backspace key में अंतर

Delete- document editing में text को आगे से डिलीट करता है. 
Backspace- document editing में text को पीछे से डिलीट करता है.
 

निष्कर्ष: Computer shortcut keys in Hindi 

  दोस्तों इस पोस्ट Computer shortcut keys in Hindi  में मैंने दो तरह की keys बताई है. पहले तरह की keys आसान है और beginners के लिए है जिन्हें प्रयोग करते ही आपको वो याद हो जायेंगी और दूसरी तरह की keys, advanced users के लिए है. वैसे तो आपको इन्टरनेट पर windows keyboard shortcuts बहुत मिल जायेंगी लेकिन मैंने यहा पर उन्ही keys को शामिल किया है जिनकी जरुरत हमें रोजमर्रा के कामो में पड़ती है.
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है आज का ये पोस्ट Computer shortcut keys in Hindi आपको जरुर पसंद आया होगा और प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर शेयर करियेगा. 
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10