DP ka Full Form क्या है | DP Full Form in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि DP ka full form क्या होता है (DP full form in Hindi). इस DP शब्द को आपने दोस्तों के बीच बातो बातो में जरुर सुना होगा. आपने देखा होगा कि जब आप किसी दोस्त से मिलते है और वो कहता है भाई उसने Facebook पर कितनी अच्छी DP लगाई है तो आप समझ नहीं पाते है “ये किस DP की बात कर रहा है”. और आप सोचते होंगे कि “आखिर ये DP क्या होता है”? आप ने ये भी सोचा होगा कि अभी पूछ लेता हूँ कि DP क्या होता है लेकिन आप चुप रहते है कि कही आपका दोस्त ये न कहने लगे कि “भाई तुझे डी पी नहीं पता है” और इस चक्कर में फालतू का मजाक बन जायेगा. इसलिए आज हम जानेंगे कि DP ka full form kya hota hai?

DP जैसे शब्द उन लोगो के लिए नए होते है जिन्होंने सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बनाया होता है. नए यूजर्स अकाउंट तो बना लेते है लेकिन प्रोफाइल पिक्चर अपलोड नहीं किये रहते है. इसके अलावा भी बहुत से ऐसे लोग होते है जो सोशल मीडिया का यूज काफी समय से कर रहे होते है लेकिन कभी उन्होंने इस DP शब्द पर ध्यान ही नहीं दिया होता है.

DP ka Full Form क्या है

DP का फुल फॉर्म-DP full form in Hindi

Display Picture

Advertisements

डीपी या DP ka full form डिस्प्ले पिक्चर (Display Picture) होता है. ये एक फोटो होता है जो सोशल मीडिया पर किसी यूजर की पहचान को दर्शाता है. Social Media प्लेटफार्म जैसे व्हात्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ताग्राम आदि पर DP का प्रयोग होता है. सोशल मीडिया पर कोई भी यूजर सबसे पहले किसी का Display Picture देखता है. DP में ज्यादातर लोग अपनी फोटो लगाना पसंद करते है लेकिन आप कोई भी फोटो Display Picture (डिस्प्ले पिक्चर) में लगा सकते है. DP को हिंदी में आप प्रदर्शित तस्वीर भी कह सकते है.

DP की शुरुआत कब हुई?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हात्सप्प, फेसबुक, ट्विटर जब शुरू हुए थे तब केवल प्रोफाइल पिक्चर का यूज होता था. लेकिन प्रोफाइल पिक्चर आपके प्रोफाइल के बारे में कुछ नहीं बताता है इसलिए समय के साथ लोगो ने प्रोफाइल पिक्चर को DP मतलब Display Picture कहने लगे. इसलिए DP को Profile Picture भी कहा जाता है. DP केवल आपकी विजुअल आइडेंटिटी (Visual Identity)को दर्शाता है.

DP का यूज सबसे पहले फेसबुक के लिए होता था लेकिन अब सभी सोशल मीडिया  प्लेटफार्म के लिए इसका यूज होता है.

Types of DP

DP का यूज हम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करते है. और DP मतलब Display picture का सबसे ज्यादा इसका यूज Facebook, Whatsapp और Instagram पर किया जाता है. इसी आधार पर DP के प्रकार भी होते है. जैसे

  • WhatsApp Messaging ऐप पर जो प्रोफाइल पिक्चर आप अपलोड करते है वो WhatsApp DP होती है. यही WhatsApp DP हमारे सारे दोस्तों को दिखाई देती है. और जब कभी आप WhatsApp DP बदल देते है तो नई DP को सबको दिखने लगती है.
  • इसी तरह फेसबुक पर अपलोड की गयी प्रोफाइल पिक्चर ही Facebook DP होती है. आपने देखा होगा जब आप DP अपलोड करते है तो लोग आपके DP पर  Like और कमेंट करते है. और इसी तरह आप ने सोशल मीडिया पर लोगो को एक दूसरे की DP पर Like और Comment करते हुए देखा होगा. डी पी को आप Facebook Cover Photo से कंफ्यूज मत करना. ठीक इसी तरह Instagram DP और Twitter DP भी होता है.

DP के फायदे

अब जब आप DP का मतलब जान गए है तो अब इसके फायदे भी जान लीजिये. जब भी हम किसी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर अकाउंट पर बना लेते है तो उसके बाद हम अपने दोस्तों को friend request भेजते है तो यही पर DP का फायदा हमें मिलता है. आपकी DP देखकर आपका दोस्त पहचान जाता है. आपकी दोस्ती को स्वीकार कर लेता है.अब मान लीजिये आपने DP या प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगायी है तो आपका दोस्त आपको केवल नाम से नहीं पहचान पायेगा क्योंकि ये भी हो सकता है कि उसके Friend Circle (मित्र मंडली) में आपके नाम के और भी लोग हो.

  • सबसे पहला फायदा ये हुआ कि DP से लोग आपको पहचान लेते है.
  • Facebook DP का एक फायदा ये होता है कि इससे आपकी ब्रांडिंग होती है या फिर ये कह ले कि दुसरो के नजर में आपकी एक image बनती है.
  • आप प्रोफाइल पिक्चर के द्वारा को खुद को Express (अभिव्यक्त) करते है. जैसे आपने देखा होगा कब कुछ लोगो का मूड ख़राब होता है तो वो प्रोफाइल पिक्चर में Sad वाली फोटो लगा लेते है.

इसलिए किसी भी सोशल मीडिया पर DP मतलब Display picture जरुरी होता है.

Facebook DP कैसे लगाये

  • Facebook app खोले और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे
  • अब कैमरे के आइकॉन (📸) पर क्लिक करे.
  • अब दिए गए विकल्प में से Select Profile Picture पर क्लिक करे
  • फोन गैलरी से अपनी फोटो अपलोड कर दे.
  • अब ऊपर Save पर क्लिक कर दे. आपकी DP सेट हो गयी है.

इसी तरह आप Whatsapp Setting में जाकर प्रोफाइल पिक्चर या DP लगा सकते है.

ये भी पढ़े

निष्कर्ष: DP ka full form

दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट DP ka full form क्या होता है जरुर पसंद आई होगी. और अगली बार आप किसी को बोलेंगे कि “भाई तुझे DP का मतलब नहीं पता”. यहा पर दोस्तों मैंने आपको ये भी बता दिया है DP लगाने के क्या फायदे है और Facebook DP कैसे लगाये. और दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10