Domain name

Domain name किसी भी वेबसाइट का एक यूनिक नाम होता है जो उसकी पहचान होती है. किसी भी दो वेबसाइट का नाम समान नहीं हो सकता है. यही नाम उस वेबसाइट का एड्रेस भी कहलाता है. जैसे मेरी वेबसाइट का Domain name है- utsukhindi.in

कुछ डोमेन नाम से पहले www लगा होता है जबकि कुछ में नहीं लगा होता है. इसी तरह हर डोमेन नाम के बाद आपको .com.in,  .org.net आदि में कोई एक जरुर मिल जायेगा. डोमेन नाम से उस वेबसाइट को पहचानने में आसानी होती है. जैसे अगर .com लगा है तो मतलब वो वेबसाइट कमर्शियल (Commercial) है, और जैसे .in लगा है तो मतलब वेबसाइट इंडिया की है. डोमेन नाम कोई भी रजिस्टर कर सकता है. रजिस्टर करने का खर्च भी कम होता है. लेकिन अगर कोई नाम बहुत पॉपुलर है तो उस नाम से डोमेन नाम रजिस्टर करना महंगा पड़ सकता है.

You cannot copy content of this page

Scroll to Top