Link

Link को Hyperlink भी कहते है. एक लिंक कोई भी शब्द, फोटो या वाक्य के रूप में हो सकता है. जब भी आप कोई वेब पेज ओपन करते है तो आपको वहा पर लिंक दिख सकता है. लिंक इन्टरनेट में वेब पेजों के बीच नेविगेशन के लिए यूज होता है. जैसे ही आप किसी लिंक पर क्लिक करते है तो आप दूसरे वेब पेज पर पहुच जाते है. जैसे ही आप किसी लिंक पर माउस का कर्सर ले जायेंगे तो कर्सर हाथ के दिखने लगेगा. जिसका मतलब ये हुआ कि आप उस शब्द या वाक्य पर क्लिक कर सकते है.

लिंक Highlighted और Underlined होते है. पहले लिंक को Highlight के साथ Underline भी किया जाता था लेकिन अब केवल Highlight किया जाता है. Underline प्रचलन में नहीं है. ज्यादातर Link नीले रंग से Highlight होते है. लेकिन नीले के स्थान पर कोई रंग यूज किया जा सकता है. जैसे आपको ऊपर आपको इन्टरनेट लिखा हुआ दिख रहा होगा जो नीले रंग का है. जैसे ही आप इन्टरनेट पर क्लिक करेंगे तो आप दूसरे वेब पेज पर पहुच जायेंगे.

You cannot copy content of this page

Scroll to Top