Third party app

एक थर्ड पार्टी ऐप, मोबाइल या उसके ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्माता के अलावा किसी और के द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन होता है। बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो Apple या Google के operating system के लिए app बनाती है। इन कंपनियों का app ही थर्ड पार्टी ऐप होता है।

जैसे Android smartphones में आपको Chrome browser  (Google का app ) मिल जायेगा लेकिन आप गूगल प्ले स्टोर से कोई दूसरा browser जैसे Opera browser भी download कर सकते है तो Opera browser एक थर्ड पार्टी ऐप हुआ क्योकि इस app को गूगल ने नहीं बनाया है। इस समय प्ले स्टोर पर बहुत सारे Third party apps है।

You cannot copy content of this page

Scroll to Top