Website

वेबसाइट, एक दूसरे से जुड़े वेब पेजों का समूह होता है. किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए इसका इन्टरनेट ब्राउज़र में डोमेन नाम लिखना होता है. जिसके बाद एक होम पेज ओपन होता है जो कि एक वेब पेज ही है. वेब पेज को बनाने में कम समय लगता है जबकि वेब साईट को बनाने में ज्यादा समय लगता है.

जैसे एक किताब को आप वेबसाइट कह सकते है जबकि किताब के अन्दर चैप्टर्स को आप वेब पेज कह सकते है. इसे थोडा इन्टरनेट के अनुसार समझने की कोशिश करते है. जैसे https://vskub.org एक वेब साईट है जबकि आप जो इस वेब पेज https://vskub.org/wiki/website को इस समय पढ़ रहे है, ये एक वेब पेज है. वेबसाइट का अन्य उदाहरण है amazon.in, aajtak.com, facebook.com, google.com

You cannot copy content of this page

Scroll to Top