जीपीएस क्या है, जीपीएस क्या होता है और जीपीएस का फुल फॉर्म क्या है? आप लोगो ने बचपन मे अपने दादा दादी से सुना होगा कि प्राचीन समय में लोग तारो को देखकर दिशा तय करते थे. और आप में से कुछ लोगो ने Discovery channel में यह भी देखा होगा कि कुछ पक्षी और जानवर भी पृथ्वी की Magnetic field को फॉलो करके अपनी गंतव्य पर जाते है. इसी तरह जीपीएस भी है. हम भी जीपीएस को फॉलो करके कही भी जा सकते है. दोस्तों मै यहा पर उसी जीपीएस कि बात कर रहा हु जो हमारे smartphones में प्रयोग होता है. तो चलिए जानते है जीपीएस क्या है -What is GPS in Hindi
जीपीएस का इतिहास – History of GPS in Hindi
जीपीएस क्या है (What is GPS in Hindi) और जीपीएस का फुल फॉर्म क्या है इस बारे में जानने से पहले GPS इतिहास के बारे में जान लेते है. वर्ष 1957 में सोवियत यूनियन ने संसार का पहला उपग्रह स्पुतनिक (Sputnik) अन्तरिक्ष में छोड़ा था उसके बाद MIT(USA) के वैज्ञानिकों ने देखा कि जब वो Satellite अन्तरिक्ष में अमेरिका के पास से गुजरता था तो उसके द्वारा भेजा गया Radio signal frequency बढ़ जाती थी और जब उपग्रह दूर जाता था तो frequeny कम हो जाती थी और ऐसा डॉप्लर प्रभाव (Doppler Effect) के कारण हो रहा था. यही एक विचार ने जीपीएस का आधार बना वैज्ञानिको को लगा कि उपग्रह द्वारा भेजे गए फ्रीक्वेंसी से उपग्रह की लोकेशन का पता चल सकता है और जो इस फ्रीक्वेंसी को रिसीव करेगा उससे Receiver का पता चल सकता है.
और तब 1960 के आस पास USA navy ने एक प्रयोग किया था. यह प्रयोग US Navy की सबमरीन को ट्रैक करने के लिए था. बाकि इतिहास आप ऊपर के फोटो में पढ़ सकते है. जीपीएस में कम से कम 24 सैटेलाइट होते है और 5-6 अतिरिक्त सैटेलाइट होते है. नीचे लिखे गए पोस्ट को पढ़ कर आपको समझ आ जायेगा कि जीपीएस क्या होता है?
GPS क्या है – What is GPS in Hindi?
जीपीएस Satellite-based radio navigation system है जो User को पृथ्वी पर किसी भी मौसम में उसकी location पता लगाने में सहायक होता है. User कही भी हो सकता है चाहे हवा जमीन या फिर आकाश में. GPS 24 घंटे काम करता है. |
जीपीएस का फुल फॉर्म- GPS full form in Hindi
जीपीएस का फुल फॉर्म Global positioning system (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) – भूमंडलीय स्थिति निर्धारण प्रणाली है.
Constellation क्या है ?
उपग्रहों (Satellite) का समूह जो हमें लोकेशन ( स्थिति ) की जानकारी देता है उन्हें constellation कहते है.
जीपीएस कैसे काम करता है ?
जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके है कि जीपीएस क्या है. अब हम आपको सबसे आसान भाषा में बताएँगे कि GPS काम कैसे करता है. जीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 30 नवम्बर 2021 तक जीपीएस में 30 Working Satellites है. जो पृथ्वी का 24 घंटे चक्कर लगा रहे है. हमें हमेशा पता होता है कि ये सारे satellite अंतरिक्ष में कहा पर है। क्योकि ये पृथ्वी पर राडार को signal भेजते रहते है. हमारे smartphone में GPS receiver होता है जो इन signals को पकड़ता रहता है.और जब यह Receiver अपनी दूरी उन तीन या तीन से अधिक satellite से कैलकुलेट कर लेता है तो उसी स्थान पर हम होते है.
जीपीएस क्या काम करता है?
जीपीएस उपग्रहों की सहायता से किसी भी वस्तु का पता लगाने का काम करता है चाहे वो वस्तु स्थिर हो या फिर गतिशील.
जीपीएस का उपयोग कैसे करें- GPS tracking?
GPS क्या होता है ये तो आपने जान लिया.अब GPS का उपयोग भी जान लेते है. जीपीएस का सबसे जरुरी उपयोग किसी (इंसान,पर्यटन स्थल, शहर) की लोकेशन पता करने के लिए होता है.
- सबसे पहले मोबाइल में जीपीएस को ओन करे
- मोबाइल में गूगल मैप ओपन करे
- सर्च बॉक्स में उस शहर या स्थान का नाम लिखे और इंटर करे आपके सामने वहा जाने का रास्ता दिख जायेगा
- स्वयं की लोकेशन देखने के लिए आपको गूगल मैप में नीले रंग का गोला दिखाई देगा वही आपकी लोकेशन होगी
- जीपीएस में आप अपनी यात्रा का इतिहास भी देख सकते है और पसंदीदा जगहों को सेव भी कर सकते है ताकि वहा दोबारा जाना चाहे तो जा सके
जीपीएस का अन्य उपयोग है – सैन्य सेवाए, जिओमैपिंग, मनोरंजन, मेडिकल सेवाओं में, स्मार्टफोन, स्मार्ट वाच, आपातकालीन सेवाओ, IOT(internet of things) इस विषय के बारे में अलग से बताऊंगा) इत्यादि.
ये भी पढ़े
- इन्टरनेट क्या है? इन्टरनेट का फुल फॉर्म क्या है और इन्टरनेट के बारे में संपूर्ण जानकारी
- Starlink क्या है? जानिये Starlink के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
- सैटेलाइट इन्टरनेट क्या होता है और सैटेलाइट इन्टरनेट कैसे काम करता है?
निष्कर्ष: जीपीएस क्या है
तो आज आपने इस पोस्ट GPS kya hai Hindi me में जाना कि जीपीएस का मतलब क्या होता है और जीपीएस का फुल फॉर्म क्या है और आपको ये भी समझ आ गया होगा कि GPS टेक्नोलॉजी, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की है. इसका लाभ इस समय लगभग सब देश उठा रहे है.
मुझे पूरी उम्मीद है कि जीपीएस क्या है हिंदी में पोस्ट आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी और अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करिए.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.