यदि आपके पास कोई ओरिजिनल आर्टिकल है तो उत्सुक हिंदी ब्लॉग आपका स्वागत करता है. आपके आर्टिकल को पब्लिश करने में हमें खुशी होगी. utsukhindi.in तेजी से बढ़ता हुआ एक टेक्निकल ब्लॉग है. इस ब्लॉग पर आपको खासतौर पर गूगल और टेक्नोलॉजी से जुडी हुई नयी और पुरानी जानकारी मिलती है.
गेस्ट पोस्ट के लिए गाइड लाइन
- आपका आर्टिकल ओरिजिनल और उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए.
- आर्टिकल कम से कम 800 शब्दों का होना चाहिए.
- कम से कम एक फोटो (PNG फॉर्मेट)
- आर्टिकल में कोई भी Affiliate links नहीं होना चाहिए.
- आप आर्टिकल से सम्बंधित लिंक दे सकते है. और लिंक एक्टिव होना चाहिए.
- आपके आर्टिकल को बिना बताये रिजेक्ट किया जा सकता है.
Terms & Conditions
- आप पहले आर्टिकल का फोटो भेजेंगे. अगर हमें आर्टिकल पसंद आया तो आपको वर्ड फाइल में भेजना होगा.
- आर्टिकल पब्लिश होने के 24 घंटे के अन्दर आपको बता दिया जायेगा.
- आप एक ही आर्टिकल को दो वेबसाइट पर पब्लिश नहीं कर सकते है.
- ऊपर बताई गयी शर्ते कभी भी बदली जा सकती है.
- आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले उस आर्टिकल की अच्छे से परखा जायेगा जैसे आर्टिकल कही से कॉपी तो नहीं किया गया है.
- आपके पोस्ट को हम एडिट करने का अधिकार रखते है.
टॉपिक
आपको नीचे दिए गए टॉपिक में से ही लिखना है. उत्सुक हिंदी पर मुख्य विषय है टेक्नोलॉजी. हमारे ब्लॉग पर केवल एक विषय जैसे टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर ही पर लिखा जाता है. जैसे
- गूगल प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल सर्च,गूगल क्रोम आदि.
- किसी ऐप के बारे में.
- स्मार्टफोन या कंप्यूटर से सम्बंधित ट्रिक्स
मनोरंजन, हेल्थ,कहानी आदि से सम्बंधित टॉपिक नहीं होना चाहिए. टॉपिक केवल ऊपर बताये गए विषयों में से ही होने चाहिए. किसी टॉपिक को लेकर कोई भ्रम है आप हमसे संपर्क कर सकते है.
गेस्ट पोस्ट के फायदे
- आपके ब्लॉग को बैकलिंक मिलता है.
- आपके डोमेन अथॉरिटी और सर्च
- आपके सोशल नेटवर्क और प्रोफेशनल नेटवर्क का दायरा बढ़ता है.
- अन्य ब्लॉगर के साथ काम करने का अनुभव मिलता है.
- ब्लॉग के ट्रैफिक में बढ़ोत्तरी होती है.
- आपकी ब्रांडिंग होती है.
अगर आप ऊपर बताये गए सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है.