नमस्कार दोस्तों आज हम Whatsapp chat को टेलीग्राम में कैसे ट्रान्सफर करे? के बारे में जानेंगे. जब से वाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पालिसी में बदलाव किया है तब से बाकि दूसरे मैसेंजर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. वाट्सऐप की प्राइवेसी पालिसी को स्वीकार करने की डेट 15 मई थी. लेकिन अब वाट्सऐप ने कहा है जो प्राइवेसी पालिसी को स्वीकार नहीं करेगा उनका अकाउंट डिलीट नहीं होगा. बल्कि वाट्सऐप के जरुरी फीचर कम कर दिए जायेंगे.
और इसी कारण लोग टेलीग्राम और सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर को यूज करने लगे है. लेकिन दिक्कत तब आती है जब हमारी पुरानी चैट वाट्सऐप में रह जाती है. वाट्सऐप में चैट को एक्सपोर्ट या ट्रान्सफर करने का फीचर नहीं था लेकिन अब आ गया है. वाट्सऐप चैट को ट्रान्सफर करने एक लिए आपके पास अपडेटेड वाट्सऐप ऐप होना चाहिए.
Whatsapp chat को टेलीग्राम में कैसे ट्रान्सफर करे?
यहा पर आप सारे कॉन्टेक्ट्स के चैट को ट्रान्सफर नहीं कर सकते है. आपको एक बार में एक कांटेक्ट को चुनकर चैट को एक्सपोर्ट करना होगा. यहा पर एंड्राइड फोन में ट्रांसफर कर रहा हूँ. आई फोन में भी वाट्सऐप चैट ट्रान्सफर करने का तरीका ठीक ऐसे ही है.
Step 1- सबसे पहले आप वाट्सऐप और टेलीग्राम को अपडेट कर ले.
Step 2- अब वाट्सऐप में वो चैट ओपन करे जिसे एक्सपोर्ट करना है.
Step 3- अब ऊपर दायी तरफ कोने में 3 डॉट मेनू पर क्लिक करके More पर क्लिक करे.
Step 4- अब एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करे, यहा पर आपसे पूछा जायेगा कि आप चैट को मीडिया फाइल्स के साथ या इसके बिना एक्सपोर्ट करना चाहते है. आप अपने अनुसार कोई एक चुने. जिससे बाद एक शेयर मेनू ओपन होगा.
Step 5- शेयर मेनू में आप टेलीग्राम चुने. टेलीग्राम ओपन हो जायेगा जिसमे आपको उस कांटेक्ट का नाम चुनना है. नाम चुनने के बाद एक मेसेज दिखाई देगा. जिसमे आपको इम्पोर्ट पर क्लिक करना है.
Step 6- इम्पोर्ट पर क्लिक करते ही मेसेज इम्पोर्ट होने लगेंगे. जैसे ही इम्पोर्ट पूरा हो जायेगा आपको एक मेसेज दिखाई देगा.
इसी तरह आप वाट्सऐप ग्रुप चैट को भी टेलीग्राम में ट्रान्सफर कर सकते है. लेकिन याद रखे आप वाट्सऐप में मौजूद सबके चैट हिस्ट्री को एक साथ एक्सपोर्ट नहीं कर सकते है. आपको एक एक करके करना होगा.
ये भी पढ़े
- वाट्सऐप अकाउंट डिलीट कैसे करे | How to delete your WhatsApp account?
- WhatsApp से ऐसे डाउनलोड करे COVID Vaccination Certificate सिर्फ 1 मिनट में
- वाट्सऐप का बैकअप कैसे ले?
- WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड मतलब WhatsApp disappearing messages mode को ओन या ऑफ कैसे करे ?
- Signal vs Whatsapp vs Telegram कौन है ज्यादा सुरक्षित?
- गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे | How to delete photos, videos from Google Drive
- वाट्सऐप के वैकल्पिक मैसेंजर ऐप्स
- WhatsApp pay क्या है? WhatsApp payment setup कैसे करे और पैसे कैसे भेजे ?
निष्कर्ष: Whatsapp chat को टेलीग्राम में कैसे ट्रान्सफर करे
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट Whatsapp chat को टेलीग्राम में कैसे ट्रान्सफर करे हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. अभी चैट इम्पोर्ट करने का फीचर टेलीग्राम ने ऐड किया है. जबकि सिग्नल ऐप में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं है. लेकिन सिग्नल ऐप में चैट को इम्पोर्ट करने का फीचर आने वाला है. तब तक के लिए आप टेलीग्राम से काम चलाईये. और कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. मुझे जवाब देने में खुशी होगी.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है