क्या आप जानते है OK का फुल फॉर्म क्या है (Ok full form in Hindi) आप में से बहुत लोग OK का फुल फॉर्म नहीं जानते होंगे लेकिन इसका अर्थ जरुर जानते होंगे। नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको आज बताएँगे कि OK का फुल फॉर्म क्या है और साथ में इसके उत्पत्ति, इतिहास, अर्थ और प्रयोग बारे में जानेंगे.
दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले शब्दों में से एक OK है यह शब्द इतना ज्यादा प्रयोग होता है कि हर कोई बच्चे से लेकर बड़े तक इसका प्रयोग करते है और सोशल मीडिया में तो इसका उपयोग कभी कभी केवल K के रूप में करते है। OK को okay, ok, or O.K. भी लिखा जाता है.
BBC ने इसे पृथ्वी पर सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाले शब्दों में से एक माना है और लेखक Allan Metcalf ने इसे अपनी किताब (OK: The Improbable Story of America’s Greatest Word) में “अमेरिका का महान शब्द” कहा है. चलिए आज जानते है कि OK का फुल फॉर्म क्या है?
OK का फुल फॉर्म क्या है- Full form of OK in Hindi
OK का फुल फॉर्म होता है- All Correct अब आप सोच रहे होंगे कि All में O नहीं है और Correct में K नहीं है तो इसका छोटा रूप OK कैसा हुआ तो इसका जवाब आपको नीचे OK शब्द की उत्पत्ति में मिल जायेगा. कही कही आपको OK का फुल फॉर्म Olla Kalla भी मिल जायेगा। Olla Kalla एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है सब ठीक है.
ओके का फुल फॉर्म हिंदी में (full form of Ok in Hindi)- All Correct (सब ठीक है)
ये भी पढ़े
OK शब्द की उत्पत्ति
वर्ष 1960 के आस पास प्रोफेसर एलन वॉकर रीड (Etymologist– शब्दों के उत्पत्ति का पता लगाने वाले) ने इस शब्द की उत्पत्ति का पता लगाया और इनके अनुसार वर्ष 1838 में अमेरिका के बोस्टन अख़बार के संपादको ने अपने लेखन में कुछ संक्षिप्त शब्दों का प्रयोग करना शुरू किया था और उस समय अमेरिका के लोगो को शब्दों को छोटे रूप में प्रयोग करना अच्छा लगता था और मार्च 1838 में इस अख़बार के एक संपादक चार्ल्स गॉर्डोन ग्रीन ने All Correct को Oll Korrect लिख दिया क्योकि All Correct का उच्चारण ऑल (Oll) करेक्ट (Korrect) था और तब इस गलत उच्चारण को लोगो ने मजाकिया अंदाज में लिया और इसका छोटा रूप OK लोगो के जुबान पर चढ़ने लगा.
लेकिन वर्ष 1840 में Martin Van Buren के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस शब्द ने प्रसिद्धि की रफ़्तार पकड़ी. Martin Van Buren, न्यूयार्क के Kinderhook के रहने वाले थे और इनका निकनेम Old Kinderhook था तो इन्होने चुनावी विज्ञापनों में vote for OK का प्रयोग करने लगे. तब से लेकर ये शब्द OK 180 वर्ष का इतिहास लिख चुका है.
OK शब्द के दूसरे फॉर्म्स-Full forms of OK
अगर आप ये समझते है OK का फुल फॉर्म केवल एक है तो ऐसा नहीं है इसके अन्य form है। मै आपकी जानकारी के लिए नीचे दे रहा हूँ.
- Oll Korrect
- Olla Kalla (greek word)
- Objection killed
- All clear
- Objection knocked
OK शब्द का उपयोग कैसे करते है
OK का फुल फॉर्म जानने के बाद इसके प्रयोग के बारे में जानते है। OK शब्द का प्रयोग स्वीकृति, सहमति, समझौता और अभिस्वीकृति (acknowledgment) के लिए किया जाता है. नीचे के उदाहरण देखकर आपको इसका उपयोग समझ आ जायेगा.
स्वीकृति देने के लिए
जब कोई कुछ कहता या पूछता है तो हम उसको जवाब में उसे स्वीकृति या सहमति देते है.
उदाहरण- मै तुमसे कल सुबह कॉलेज में मिलूँगा , OK कल मिलते है.
हाल चाल जानने या पूछने के लिए
उदाहरण- तुम्हारी तबीयत कैसी है ?- मै OK (ठीक) हू.
Statement (बयान) के सन्दर्भ में
उदाहरण- कल से कोई भी क्लास में देरी से नहीं आएगा OK
कल से सबलोग आज का लेक्चर याद करके आयेंगे OK
संतुष्टि (satisfaction) के सन्दर्भ में
कभी कभी हम किसी बात से पूरी तरह से सहमत नहीं होते है और हम तय नहीं कर पाते वो सही है या गलत है.
उदाहरण- तुम्हारे हाथ का बनाया हुआ खाना ठीक (OK) है.
ये ड्रेस भी ठीक (OK) है.
निष्कर्ष:OK का फुल फॉर्म क्या है
मुझे पूरा यकीन है कि आपको आज का पोस्ट OK का फुल फॉर्म क्या है- Ok ka full form in Hindi अच्छे से समझ आ गया होगा। दोस्तों मैंने इस पोस्ट को छोटा रखने की कोशिश की है क्योकि ये सरल टॉपिक है वैसे भी हमें उतना ही जानना चाहिए जितना जरुरत हो क्योकि हम सबका समय कीमती होता है.
अगर ये पोस्ट “ओके का फुल फॉर्म क्या होता है” आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया facebook, twitter, Whatsapp पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है. आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.