नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि Quora kya hai? . Quora Hindi kya hai, Quora पर अकाउंट कैसे बनाये. दोस्तों इंसानी दिमाग में बहुत सारे ऐसे प्रश्न आते है जिसका जवाब आपको खोजने पर भी नहीं मिलता है और तब जाकर Quora (कोरा) या Quora Hindi की जरुरत पड़ती है दोस्तों हम सभी के पास किसी न किसी एक field में जानकारी होती है और उस जानकारी को हमें दुसरो के साथ शेयर करना चाहिए बस यही पर Quora एक पावरफुल मंच कि तरह हमें अवसर देता है अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए और एक प्रसिद्ध लेखक बनने के लिए. तो जानते है कि Quora kya hai (What is Quora in Hindi)
Quora kya hai- What is Quora in Hindi?
Quora ( कोरा ) एक प्रश्न पूछने वालो की और जवाब देने वालो की ऑनलाइन समुदाय या मंच है जहा पर किसी भी तरह का प्रश्न पूछा जा सकता है. यहा पर आप जवाब देकर उसे edit भी कर सकते है आसान भाषा में कहे तो यहा पर question पूछने वाली भी public होती है और जवाब देने वाली भी public होती है. |
पूछे गए प्रश्न को एक उससे सम्बंधित केटेगरी डाल दिया जाता है जैसे अगर प्रश्न इन्टरनेट से सम्बंधित है तो उसे internet category में भेज दिया जायेगा यहा पर यूजर्स किसी भी प्रश्न का जवाब देकर किसी विशेष केटेगरी या फील्ड एक्सपर्ट भी बन सकता है. अब आपको समझ आ गया होगा कि Quora क्या है?
Quora company के फाउंडर Adam D’Angelo और Charlie Cheever है। यह कंपनी जून 2009 में शुरू की गयी थी.
भारत में इसकी popularity का अंदाजा आप ऊपर दिए गए ग्राफ से लगा सकते है. मैंने यहा पर मैंने 6 year का data दिखाया है। वर्ष 2014 में यह कम पॉपुलर था लेकिन वर्ष 2020 में इसकी popularity चरम पर है.
Quora पर यूजर्स किसी भी question या answer को पॉजिटिव या नेगेटिव रेटिंग दे सकता है पॉजिटिव रेटिंग देने के लिए upvote करना होता है जबकि नेगेटिव देने के लिए downvote करना होता है और अगर आपको कोई जवाब पसंद आया तो आप उसे bookmark करके save भी कर सकते है. इन्ही सब विशेषताओं के कारण आज Quora.com की रैंक 370 है.
QuorA full form
QuorA full form है – Question or Answer
Quora Hindi क्या है?
Quora Hindi, Quora English का हिंदी version है. इसका प्रयोग करने के लिए आपको Quora Hindi पर जाना होगा या फिर अपने प्रोफाइल में जाकर सेटिंग में आपको हिंदी भाषा चुनना होगा.
Quora app download कैसे करे?
आप Quora को कंप्यूटर पर quora.com भी एक्सेस कर सकते है और नीचे दिए लिंक से आप इस app को download भी कर सकते है.
Quora account कैसे बनाये?
“Quora kya hai” ये समझने के बाद अब इसमे अकाउंट कैसे बनाते है ये जानते है.
- Step 1- open quora.com
- Step 2- sign up करे
sign up करने के लिए आपके पास एक Email account होना चाहिए।आप Gmail या Facebook account का प्रयोग कर सकते है.
- Step 3- अपने interests को चुने.
interest चुनने का फायदा ये है कि आपको उससे सम्बंधित ही पोस्ट (questions or answers) दिखाई देंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपको अपने interest के अनुसार प्रश्न पूछना है। आप किसी भी टॉपिक का प्रश्न पूछ सकते है.
Quora का यूज कैसे करे ?
प्रश्न पूछकर या जवाब देकर
English में प्रश्न पूछने के लिए quora.com पर जाये और हिंदी में प्रश्न पूछने के लिए Quora Hindi का प्रयोग कर सकते है. यहा पर टॉप में आपको “search Quora” बॉक्स दिखाई देगा जैसे कि ऊपर फोटो में है.
पोस्ट पढ़कर
आप जैसे ही इन वेबसाइट पर जायेंगे आपके रूचि के अनुसार आपको पोस्ट दिखने लगेंगे आपको कोई पोस्ट अच्छा लगा हो तो आपक upvote भी कर सकते है इससे लेखक को प्रोत्साहन मिलता है.
अपने रूचि के टॉपिक या लेखक को फॉलो करे
यह पर आपको बहुत सारे ऐसे टॉपिक आपको मिल जायेंगे जो आपके कही काम आ सकते है बस search bar में आपको उस टॉपिक या लेखक का नाम लिख देना है आपको वो मिल जायेंगे.
Quora पर किन्हें फॉलो करे
Quora पर आप किसी भी Quora users(Quorans) या किसी टॉपिक को फॉलो कर सकते है। कुछ प्रसिद्ध Quorans है – Balaji Viswanathan, गोपालकृष्ण विश्वनाथ, दीपक मेहता, अवधेश सिंह अगर आपके पास समय हो तो एक बार इनके जवाब पढ़ के देखिएगा.
Quora के फायदे
Quora की सबसे अच्छी बात ये है कि यहा पर आपको एक समस्या के ढेरो जवाब मिलेंगे और इससे आपको best solution मिलता है.
- Knowledge मिलता है- Quora में अपनी रूचि के मंच को फॉलो करने से आपको अपने ज्ञान का स्तर (level) चलता है आपको नए नए विषयो कि जानकारी मिलती है.
- आप लोगो कि मदद करते है- आपने वो कहावत तो सुनी होगी जो खुशी दूसरो की सहायता करने में मिलती है उसका अहसास (feeling) ही अलग होता है. हो सकता हो कि आपके लाइफ में कभी कुछ ऐसा घटित हुआ हो जिससे आपको किसी तरह का वित्तीय नुकसान हुआ जैसे आप online fraud का शिकार हुए हो तो आप उस घटना को शेयर करके किसी को पहले से सचेत कर सकते है.
- आपको अपने अनसुलझे सवालो का जवाब मिलता है-आपको Quora परआपको किसी समस्या का real solution (वास्तविक हल) मिलता है। आपको किसी भी तरह की टिप्स मिल जाती है जैसे study या जॉब से सम्बंधित.
- आपकी writing skill में सुधार आता है- आपको लिखने का शौक है तो Quora से बेहतर कुछ नहीं इस प्लेटफार्म पर इतने ज्यादा टॉपिक है कि आपको कोई टॉपिक मिल ही जायेगा लिखने के लिए और जब हम कुछ लिखते है तो हमारे दिमाग में मौजूद न्यूरॉन कोशिका (न्यूरॉन ही दिमाग में सूचनाओ का आदान प्रदान करती है) अच्छे से काम करता है,सोचने के तरीके में भी बदलाव आता है. ये आपको सोचने पर मजबूर कर देता है.
निष्कर्ष:Quora kya hai
दोस्तों मुझे पूरा भरोसा है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि Quora Hindi और Quora kya hai Hindi me? और आप इस वेबसाइट पर जाकर अकाउंट जरुर बनायेंगे और एक और बात दोस्तों facebook, instagram पर आपको बनावटी लोगो के साथ बनावटी दुनिया मिलेगी लेकिन Quora पर आपको असली लोगो के साथ असली दुनिया मिलेगी. Quora से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और इस ज्ञानवर्धक पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के जरिये जरुर शेयर करियेगा इससे मुझे और लिखने के लिए प्रेरणा मिलेगी.
Quora Hindi और Quora kya hai के बारे में जानने के बाद आप Quora (कोरा) का प्रयोग जरुर करियेगा आपके फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया की लत छूट जाएगी.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora, Pinterestऔर ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.