वर्ष 2020 के दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड- Worst passwords of 2020

दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड

NordPass (एक Password Manager कंपनी) ने वर्ष 2020 के दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पूरे 200 passwords है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है इस वार्षिक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इन Passwords का कितने लोगो ने उपयोग किया और कितना समय लगता है. इन Password को क्रैक करने में और इन Passwords को  कितने बार क्रैक किया जा चुका है.दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड

वर्ष 2020 के दुनिया के सबसे खराब या कमजोर पासवर्ड पूरी लिस्ट के साथ 

वर्ष 2020 में नंबर 1 पर है “123456” और आपको यकीन नहीं होगा ये पासवर्ड 2015 से 2018 तक शीर्ष पर था और वर्ष 2019 में ये दूसरे स्थान पर था (12345 शीर्ष पर था) और रिपोर्ट के अनुसार इस पासवर्ड को क्रैक करने में 1 second से भी कम समय लगता है. इस पासवर्ड को 25 lakh लोगो ने चुना था और ये 2.3 crore से अधिक बार expose भी हो चुका है. दूसरे नंबर पर है “123456789” है इसका स्थान वर्ष 2019 में तीसरा था.

तीसरे नंबर पर है “picture1” . यही टॉप 10 में एकलौता ऐसा पासवर्ड है जिसे क्रैक करने में 3 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. आपको यकीन नहीं होगा कि लोग “password” को भी Password के स्थान पर सेट कर देते है इसीलिये इस वर्ष चौथे नंबर है “password” ये वर्ष 2015 में दूसरे स्थान पर था. इसी तरह 10 वे नंबर है पुर्तगाली शब्द senha जिसका अर्थ password होता है. 

केटेगरी के अनुसार सबसे ख़राब पासवर्ड

रिपोर्ट के अनुसार बहुत सारे कॉमन Password है जिन्हें समूह में डिवाइड करना पड़ा. इन्हे 12 समूह में बांटा गया है जिसमे कुछ प्रमुख केटेगरी या समूह के बारे में नीचे दिया गया है.

  • नंबर के आधार पर पासवर्ड- 123456, 123456789, 12345678, 111111, 123123, 000000 इस तरह के password इस साल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये गए.
  • नाम के आधार पर पासवर्ड-  इस केटेगरी में aaron431 शीर्ष पर है. इसके बाद ashley, michael, daniel आते है इस तरह के नामो का भी password में  चलन होने लगा है.
  • खेल के नाम पर पासवर्ड- इसमे soccer शीर्ष पर है , football, baseball, basketball हालाँकि इनका स्थान खिसकता जा रहा है और इस लिस्ट में नई एंट्री ली है football1 ने.
  • पॉजिटिव शब्दों के आधार पर – इसमे iloveyou शीर्ष पर है और इसके बाद  princess, sunshine, love, iloveu, summer, family जैसे और भी बहुत है.
  • मनोरंजन के आधार पर – इसमे pokemon  शीर्ष पर है जबकि इसके बाद  superman, batman, naruto, starwars आते है
  • फूड के आधार पर – इसमे chocolate शीर्ष पर है, cookie, pepper, cheese, peanut

इस पूरी लिस्ट को आप यहा देख सकते है Most common passwords for 2020  और 2019 की सबसे ख़राब passwords  की सूची आप यहा Most common passwords for 2019 देख सकते है.

इन सरल पासवर्ड को चुनने का कारण 

इन easy passwords को चुनने का कारण हम सबकी मानसिकता होती है. एक वो प्रकार के लोग होते है जिन्हें लगता है हैकर उनके अकाउंट को निशाना नहीं बनायेंगे क्योकि उनके अकाउंट हैकर के लायक नहीं है इसलिए ये हमेशा सरल या एक जैसा passwords रखते है और जबकि दूसरे वो लोग होते है जिन्हें लगता है उनका password strong है और वो अपने password के प्रति सजग है लेकिन ऐसा नहीं होता है. 

Advertisements

दूसरा मुख्य कारण है easy passwords को याद रखना आसान होता है क्योकि एक strong password जो कि 8 अंको से ज्यादा का होता है, में  uppercase letters, lowercase letters, numbers और special characters होते है इसलिए strong password को याद रखना थोडा मुश्किल होता है यहा पर आप strong password को किसी password generator से बना कर याद भी रख सकते है. या फिर कोई पासवर्ड मेनेजर जैसे माइक्रोसॉफ्ट पासवर्ड मेनेजर या Kaspersky Password Manager आप प्रयोग कर सकते है 

तीसरा मुख्य कारण है कि हम बहुत सारे e-commerce site जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, social media platform का उपयोग करते है इसलिए हम एक ही जैसा password हर जगह सेट कर देते है ताकि याद रखने में दिक्कत न हो. 

Top Antivirus with VPN 2022

निष्कर्ष 

अंत में मै आपसे यही कहना चाहूँगा कि इन दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड को देखकर यही लगता है कि हम स्वयं ही Hackers को चुनौती देते है कि आ भाई हमारा अकाउंट हैक कर ले और तो और इस तरह के Passwords को तो कोई बच्चा भी हाथ में टॉफ़ी लेकर आसानी से Guess कर लेगा. 

याद रखिये गलती से ऊपर दिए गए पासवर्ड में से कोई पासवर्ड नहीं चुनिए गा क्योकि ये सारे password दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है और अगर आपका कोई पासवर्ड इनमे से है भी उन्हें जल्दी से बदल दे क्या पता अगला नंबर आपका हो. और इस बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp आदि पर शेयर जरुर करियेगा.   

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10