UPI क्या है? और UPI PIN क्या होता है? जानिये यूपीआई से सम्बंधित सारी जानकारी

upi kya hai

UPI क्या है (What is UPI in Hindi) और UPI PIN क्या होता है? भारत की कैशलेस इकॉनमी को मजबूत बनाने के लिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए UPI उतनी ही जरुरी है जितनी गाड़ी में फ्यूल की. भारत में UPI ठीक इसी फ्यूल की तरह काम कर रहा है और NPCI की नयी रिपोर्ट के अनुसार January 2021 में UPI से Rs 4 Lakh, 31 हजार crore का लेन देन हुआ सोचिये अगर UPI नहीं होता तो कोरोना काल में इतना लेन देन नहीं होता. इसलिए भारत में इस समय UPI सबसे ज्यादा आसान और पॉपुलर पेमेंट सिस्टम बन गया है. इसलिए आज का टॉपिक है UPI क्या है हिंदी में (What is UPI in Hindi) और UPI PIN क्या होता है और UPI account कैसे बनाये? जाने यूपीआई संबंधित सारी चीजें

   आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा नीचे दिए गए ग्राफ से भी लगा सकते है ग्राफ में साफ दिख रहा है UPI की लोकप्रियता किस तरह से बढ़ कर रही है. जैसा कि आपको पता होगा कि IMPS, NEFT का प्रयोग करने के लिए आपके पास इन्टरनेट banking होना चाहिए या तो फिर आपको बैंक जाना पड़ेगा लेकिन UPI से पेमेंट करने के लिए हमें बैंक जाने की जरुरत नहीं है यही इसकी सबसे अच्छी बात है. अब मेरे पिता जी को ही ले लीजिये जब मै पैसे मांगता वो अपने कीमती समय निकाल कर बैंक जाकर IMPS के द्वारा पैसे भेजते इसलिए मैंने उनके मोबाइल में BHIM app डाल कर उनका UPI account बना दिया. तो चलिए शुरू करते है UPI क्या है? और UPI PIN क्या होता है?

UPI क्या है
Source- Google trends showing the popularity of UPI, IMPS & NEFT during Sep 20, 2018, to Oct 20, 2020
Advertisements
Contents hide
6 निष्कर्ष: UPI क्या है? और यूपीआई पिन क्या होता है?
6.1 UPI Kya Hai FAQs

UPI क्या है – What is UPI in Hindi

UPI, मोबाइल से ऑनलाइन  पैसे ट्रान्सफर करने का ऐसा तरीका है जिसमे आपको बैंक जाने कि जरुरत नहीं होती और किसी को भी बिना किसी बैंक अकाउंट नंबर के मोबाइल द्वारा पैसे तुरंत भेजा जा सकता है. ये मनी ट्रान्सफर किसी भी समय 24 x 7 (bank holiday के दिन भी) किया जा सकता है ये पूरी तरह से फ्री सर्विस है.

इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI)द्वारा 2016 एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था. NPCI की शुरुआत Reserve Bank of India (RBI) और Indian Banks Association (IBA) के सलाह और मार्गदर्शन में की गयी थी भारत के Cashless Economyको सपोर्ट करने के लिए NPCI पूरी तरह से काम कर रहा है. 

यूपीआई का फुल फार्म क्या होता है- UPI full form in Hindi 

 UPI का फुल फार्म है – Unified Payment Interface

UPI PIN क्या होता है-What is UPI PIN ?

UPI PIN- UPI Personal Identification Number, जो काम ATM pin करता है वही काम UPI pin का भी है UPI के जरिये payment करने पर आपको UPI pin fill करना होता है ये 6 अंको का होता है. बिना UPI pin के आप कोई भी पेमेंट नहीं कर सकते है. 

Advertisements

UPI id क्या है- What is UPI id?

UPI में बिना बिना बैंक अकाउंट नंबर के भी मनी ट्रान्सफर हो जाता है इसका मतलब ये हुआ कि आपको money transfer के लिए एक id या पहचान तो चाहिए ही बस यही अकाउंट नंबर के स्थान पर हमें UPI ID की जरुरत पड़ती है. मतलब बैंक अकाउंट नंबर के स्थान पर  यूपीआईआईडी प्रयोग होता है. UPI ID में आपका नाम या मोबाइल नंबर का प्रयोग होता है, जैसे name@upi, mobile number@upi, name@bankname. UPI Id को virtual payment address (VPA) भी कहते है.

यूपीआई के लिए जरुरी शर्ते

UPI account के लिए आपके पास ये चीजे होनी चाहिए

  • bank account और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर
  • डेबिट कार्ड( ATM card )
  • स्मार्टफोन इन्टरनेट के साथ 
  • smartphone में UPI app 

UPI ID कैसे बनाये ( How to set up UPI )

UPI क्या है जानने के बाद अब अकाउंट बनाना सीखते है. UPI के लिए आपके पास UPI app होना चाहिए आप किसी भी बैंक का UPI  app प्रयोग में ला सकते है लेकिन मै BHIM app के लिए आपको कहूँगा अगर आप BHIM app का प्रयोग कर रहे है तो आपको अन्य किसी और बैंक के UPI app की जरुरत नहीं है. हालाकि ये स्टेप्स सारे UPI app के लिए सामान है.

  • Google play store or Apple app store से BHIM app download करे.
  • अपनी भाषा चुनिए
  • वो सिम चुनिए जो आपके बैंक account से लिंक है यहा पर मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा.
  • 4 अंको का passcode या password चुनिए इसी password आप इस app को ओपन कर पाएंगे.
  • अपना बैंक चुनिए और फिर अपना बैंक account चुनिए.
  • अब अपने account में जाकर debit card details भरकर 6 अंको UPI pin बनाइये. अब आपका UPI account बन गया है. आप सेटिंग में जाकर UPI ID देख सकते है जो इस तरह का होगा – mobile number@upi

UPI से पैसे कैसे भेजे 

UPI account बनाने के बाद आप पैसे  भेज या रिसीव कर सकते है. आप कोई भी UPI app प्रयोग कर सकते है. मै आपको सलाह दूंगा BHIM app प्रयोग करने के लिए. BHIM app ओपन करके send पर क्लिक करे. अब UPI id या A/C+IFSC भरे और वेरीफाई करे फिर राशि भरे अब UPI PINभरकर enter करे.

ये भी पढ़े Amazon pay क्या है ? Amazon pay account बनाकर दूसरो से ज्यादा कैशबैक कैसे ले ?

यूपीआई की विशेषताये 

  • आप real time अपने account का बैलेंस देख सकते है आपको एटीएम या बैंक जाने कि जरुरत नहीं है.
  • UPI द्वारा किये गए सारे लेन देन (Transaction History) देख सकते है.
  • आप किसी भी UPI users से पैसे के लिए request कर सकते है और किसी UPI account या बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है.
  • आप भारत सरकार या राज्य सरकार के relief fund में दान भी कर सकते है या फिर किसी भी NGO को दान कर सकते है.
  • UPI का प्रयोग करते समय अगर कुछ समस्या आती है तो आप ऐप के द्वारा ही शिकायत कर सकते है.
  • आप UPI के द्वारा bills भी शेयर कर सकते है.
  • UPI से आप instant fund transfer कर सकते है क्योकि ये IMPS (Immediate payment service) पर आधारित है.

UPI enabled bank

सभी मुख्य बैंक UPI enabled है नीचे कुछ मुख्य बैंक के नाम दे रहा हू.

  1. ICICI
  2. HDFC
  3. SBI
  4. Allahabad bank
  5. Axis
  6. Andhra
  7. Airtel payments bank
  8. BoB
  9. BoI
  10. OBC
  11. Vijaya
  12. HSBC
  13. Bank of Maharashtra
  14. Dena bank
  15. IDFC
  16. PNB
  17. Yes bank

पूरी लिस्ट यहा देखे UPI enabled banks full list

निष्कर्ष: UPI क्या है? और यूपीआई पिन क्या होता है?

दोस्तों मुझे पूरा भरोसा है कि आपको आज का पोस्ट यूपीआई क्या है हिंदी में (What is UPI in Hindi) and UPI PIN क्या होता है? अच्छे से समझ आ गया होगा अगर इसके बाद भी कुछ शंका हो तो आप इस लिंक पर जाकर UPI related FAQs (UPI से सम्बंधित अक्सर द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न सटीक जवाब के साथ) पढ़ सकते है और कमेंट करके मुझसे पूछ सकते है. अभी भी हमारे देश में बहुतसे ऐसे लोग है जिन्हें इस UPI के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. तो कृपया प्लीज इस जानकारी UPI क्या है को अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter, whats app आदि के जरिये शेयर करिए. आप का एक शेयर किसी को किसी गलत जानकारी से बचा सकता है.

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.

UPI Kya Hai FAQs

क्या मै अपने दो या दो से अधिक बैंक अकाउंट एक ही UPI app में जोड़ सकता हू?

हा बिलकुल ऐड कर सकते है.

UPI id और VPA ( virtual payment address ) में क्या अंतर है ?

दोनों एक ही है.

UPI के माध्यम से maximum कितना fund transfer कर सकते है ?

एक transaction में maximum 1 lakh rs/day भेज सकते है लेकिन ये amount, bank to bank अलग भी हो सकता है.

अगर मै transaction के दौरान  गलत UPI PIN डाल दिया तो क्या होगा ?

आपका transaction fail हो जायेगा और अगर बहुत बार गलत upi pin डाल देते है तो आपका बैंक upi से money भेजने के लिए आपको कुछ समय के लिए ब्लाक कर सकता है.

मै online shopping में UPI से पेमेंट कैसे करू ?

online shopping में आपको upi payment का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करने पर आपको अपना upi address ( जैसे abc@upi ) fill करना होगा fill करने के बाद आपके BHIM या UPI app में payment करने का मेसेज आएगा अब upi pin इंटर कर दीजिये.

UPI से money transfer के कितने तरीके है ?

1. account number + IFSC
2. आधार नंबर
3. UPI virtual id

क्या UPI से केवल banking hours में money transfer होता है ?

नहीं , 24x7 कभी भी पेमेंट कर सकते है.

मै अपनी transaction history कैसे देखू ?

अपना UPI app ओपन करके transaction history में जाकर.

क्या beneficiary को money रिसीव करने के लिए upi में रजिस्टर होना अनिवार्य है?

नहीं. sender, beneficiary का account number और ifsc fill करके भी money भेज सकता है.

क्या होगा यदि मै अपना phone खो दू ?

आपको अपना मोबाइल नंबर ब्लाक करना होगा. ताकि कोई OTP ना सके.

मै UPI transaction से सम्बंधित शिकायत कहा करू ?

आप अपने UPI app में जाकर complaint कर सकते है.

यदि मै अपना UPI pin भूल जाऊ तो क्या होगा ?

तब आपको नया UPI pin generate करना होगा आप अपने डेबिट कार्ड (ATM card) से इसे generate कर सकते है

UPI के लिए कौन सा app download करे ?     

आप प्ले स्टोर से किसी भी बैंक का upi app download कर सकते है

क्या मै एक से ज्यादा बैंक account के लिए एक ही virtual address का use कर सकता हू ?

हा कर सकते है लेकिन कभी कभी कुछ banks पर भी निर्भर करता है .

मैंने एक transaction किया है लेकिन मुझे कोई SMS नहीं आया ?

आप अपने UPI app में जाकर transaction history check करे कभी कभी network problem कि वजह से SMS आने में time लग जाता है .

क्या UPI के लिए बैंक अकाउंट में इन्टरनेट बैंकिंग चालू होना जरुरी है ?

नहीं. लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए.

क्या होगा यदि मै अपना मोबाइल नंबर port करा लू ?

आपको फिर से UPI रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से गुजरना होगा

( UPI से सम्बंधित अक्सर द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10