पिछले हफ्ते, दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च किया था।
इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन आते हैं Samsung Galaxy S 22, Samsung Galaxy S 22+, Samsung Galaxy S 22 Ultra
सैमसंग ने एस 22 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का इस्तेमाल किया है. और तीनो फोन के साथ S पेन को भी लॉन्च किया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 की शुरुआती कीमत 72999 रुपये (8GB RAM + 256GB) वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस की शुरुआती कीमत 84999 (8GB + 128GB) रुपये है.
Galaxy S22 series price
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. 512 जीबी वेरियंट क कीमत 118999 रुपये है
Galaxy S 22 Ultra Price
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में क्वाड कैमरा सेटअप है. जिसमे प्राइमरी कैमरा 108 MP, 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. फोन में सेल्फी कैमरा 40 मेगापिक्सल का है.
Galaxy S 22 Ultra Specification
फोन्स को samsung.com से प्री बुक कर सकते है. प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 11,999 रुपये की सामान्य कीमत के बजाय गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेंगे.