WhatsApp से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले
व्हाट्सएप से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बिलकुल आसान है. आप बस 60 सेकेंड में यहा से डाउनलोड कर सकते है. कोविन पोर्टल से आपको मोबाइल नंबर से लॉग इन करके सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता है. जबकि आरोग्य सेतु में आपको Beneficiary ID देनी पड़ती है जो बहुत से लोगो नहीं पता है.कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु से कोरोना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना कुछ लोगो को मुश्किल लगता है जबकि व्हाट्सएप यूज करना आसान है इसलिए सरकार और व्हाट्सएप ने मिलकर इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है. WhatsApp से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे.
WhatsApp से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले
Step 1- सबसे पहले +91 9013151515 को अपने मोबाइल में My Gov के नाम से सेव कर ले.
Step 2- Whatsapp में जाकर Hi या Covid certificate लिखकर My Gov पर भेज दे.
Step 3- अब आपको 8 आप्शन मिलेंगे. Vaccine certificate के लिए आपको 2 लिखकर भेजना है.
Step 4- आपको फिर से 3 विकल्प मिलेंगे. Vaccine certificate डाउनलोड करने के लिए 3 लिखकर भेजे,
Step 5- अब आपके पास OTP आएगा. इस OTP को भेज दे जिसके बाद आपके पास सारे नाम की सूची आ जाएगी.
Step 6- अब नाम के आगे वाला नंबर लिखकर भेज दे.
Step 7- आपका सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड हो जायेगा.
एक बात ध्यान रखे आपका व्हाट्सएप नंबर वहो होना चाहिए जो आपने स्लॉट बुक करते समय दिया था. व्हाट्सएप से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के अलावा आप व्हाट्सएप से कोरोना टीकाकरण के लिए स्लॉट भी बुक कर सकते है. स्लॉट बुक करने का प्रोसेस भी इसी तरह है. WhatsApp से ऐसे बुक करे कोरोना वैक्सीन स्लॉट. अगर वैक्सीन नहीं लगवाया है तो जल्दी स्लॉट बुक करा के वैक्सीन लगवा लीजिये.
दोस्तों इस पोस्ट WhatsApp से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले में आपको कोई दिक्कत हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है. या आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके कोरोना हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है.
ये भी पढ़े
- WhatsApp pay क्या है? WhatsApp से पेमेंट कैसे करे?
- WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड मतलब WhatsApp disappearing messages mode को ओन या ऑफ कैसे करे ?
- आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले