एड्रेस बार किसी भी वेब ब्राउज़र में एक Text Field होता है जहा पर किसी भी वेबसाइट का वेब एड्रेस (URL) लिखना होता है. और यूजर उस वेबसाइट तक पहुँच पाता है. गूगल क्रोम ब्राउज़र में एड्रेस बार को Omnibox भी कहा जाता है. Address Bar को Location Bar भी कहा जाता है. आप अभी जो पेज पढ़ रहे है इस पेज के ऊपर जाकर देखिये आपको एक Text Field दिखाई देगा जहा पर ये लिखा होगा- utsukhindi.in/wiki/address-bar , यही Text Field ही एड्रेस बार है.