Bandwidth इन्टरनेट से सम्बंधित है. किसी निश्चित समय जैसे 1 सेकंड में किसी वायर या वायरलेस नेटवर्क की अधिकतम डाटा ले जाने की क्षमता Bandwidth कहलाती है. ये नेटवर्क स्पीड को नहीं बताता है.
किसी कनेक्शन में जितना ज्यादा बैंड विड्थ होगा एक समय में उतना ही ज्यादा डाटा भेजा और रिसीव किया जा सकता है. जैसे पानी भेजने के लिए जितना ज्यादा चौड़ा पाइप होगा उतना ही ज्यादा पानी एक समय में जायेगा, पतले पाइप के तुलना में. इसी तरह केबल की जितनी ज्यादा क्षमता होगी उतना ज्यादा डाटा एक सेकंड में जायेगा.
बैंड विड्थ और इन्टरनेट स्पीड में अंतर– बहुत से लोगो को लगता है ये दोनों एक ही है. लेकिन ऐसा नही है. इन्टरनेट स्पीड एक स्थान से दूसरे स्थान तक डाटा ट्रान्सफर रेट बताता है जबकि जबकि बैंड विड्थ हमें ये बताता है कि एक सेकंड में कितना डाटा जाता है (पाइप का आकार).