Email marketing का मतलब हुआ किसी भी बिज़नेस के उत्पाद और सेवाओ का प्रचार प्रसार ईमेल के द्वारा करना. इसके द्वारा आप ग्राहक को अपने नए उत्पादों या सेवाओ को ऑफर्स देकर भी जागरूक करते है. ताकि वो उन उत्पादों को खरीद सके. अपने बिज़नेस को फेमस करने और ब्रांड बनाने का ये अच्छा तरीका है. आज के समय में ज्यादातर ऑनलाइन सेलिंग कंपनिया इस तरह के मार्केटिंग का उपयोग करती है.