कंप्यूटर नेटवर्क में लेटेंसी Delay या देरी को प्रदर्शित करती है. एक सिग्नल को सोर्स से रिसीवर तक जाने में और फिर वापस आने में लगा समय लेटेंसी होता है. लेटेंसी को Round trip delay भी कहा जाता है. इसे मिली सेकंड (ms) में दिखाया जाता है. सभी इन्टरनेट नेटवर्क का एक गोल ये भी होता है लेटेंसी कम रहे. जैसे 5G नेटवर्क की लेटेंसी 10 milliseconds से कम होती है और 4G की लेटेंसी 20 से 30 मिली सेकंड के बीच होती है.
हाई लेटेंसी ख़राब इन्टरनेट को दर्शाती है जबकि कम (Low) लेटेंसी हाई स्पीड इन्टरनेट की पहचान है. हाई लेटेंसी के कारण ही Lag पैदा होता है. आपने देखा होगा ऑनलाइन गेम खेलते हुए Lag को महसूस किया होगा. लेटेंसी जितनी कम होगी उतना ही अच्छा है. ऑनलाइन गेमिंग के लिए लेटेंसी 20 – 40 ms हो तो बहुत अच्छा है
लेटेंसी भी कई प्रकार की होती है जैसे नेटवर्क लेटेंसी , डिस्क लेटेंसी ,RAM latency, Audio latency और Video latency. इन सबके बीच एक ही चीज कॉमन होती है जो कि Delay है.