जब भी आपसे username या password भरने के लिए बोला जाता है तो मतलब आपको लॉग इन जानकारी भरने के लिए बोला जाता है। लॉग इन जानकारियों का समूह हुआ जो आपकी पहचान को प्रमाणित करता है। ये कोई नाम, पासवर्ड, आई डी नंबर या फिर कोई सिक्योरिटी कोड भी हो सकता है। बहुत सारी सुरक्षित वेबसाइट जैसे जीमेल,याहू मेल, आउटलुक आदि यूजर को प्रवेश देने से पहले उनकी पहचान की प्रमाणिकता के लिए उनसे लॉग इन जानकारी मांगती है।