प्रोटोकॉल नियमों का एक मानक सेट होता है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को एक दूसरे के साथ संवाद करने की अनुमति देता है। इन नियमो में शामिल है डाटा को कैसे भेजना है किस कमांड से डाटा भेजा जायेगा और रिसीव होगा।
ये थी उसी तरह है जैसे दो लोग एक ही भाषा बोलते है अगर दो डिवाइस का एक ही प्रोटोकॉल होगा तो वो दोनों डिवाइस एक दूसरे से अच्छे से संवाद कर सकेंगे। चाहे उन दोनों device का निर्माता कोई भी हो।
« Back to Glossary Index