सर्च इंजन एक विशेष तरह की वेबसाइट होती है जो इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को खोजकर आपको देती है. इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए आपको एक सर्च इंजन की जरुरत पड़ती है. इस समय इन्टरनेट की दुनिया में बहुत से सर्च इंजन मौजूद है जैसे Google, Bing, Yahoo, Yandex, Baidu, Duck Duck Go आदि. इनमे सबसे ज्यादा गूगल सर्च इंजन यूज किया जाता है. हर इन्टरनेट ब्राउज़र में एक सर्च इंजन पहले से सेट रहता है जिसे आप बदल भी सकते है. जैसे क्रोम ब्राउज़र में गूगल सर्च इंजन सेट रहता है.
बहुत से लोगो को सर्च इंजन और ब्राउज़र में कंफ्यूजन में होता है. ब्राउज़र एक सॉफ्टवेर होता है जबकि सर्च इंजन एक वेबसाइट है.