64MP कैमरा वाला सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन-Xiaomi 11 Lite 5G NE price and specifications

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi जल्द ही नया 5G फोन भारत में लांच करने वाली है. Xiaomi 11 Lite 5G NE इसी महीने 29 सितम्बर को लांच होगा. फोन अमेज़न इंडिया की वेबसाइट और Mi Home Stores से ख़रीदा जा सकता है. ये फोन अपनी थिकनेस और बहुत हल्का होने के कारण चर्चा में है. 5G के 12 बैंड को सपोर्ट करने वाला ये फोन, Motorola Edge 20 से मोटाई और 5 G बैंड में थोडाआगे है. ये पहला ऐसा फोन जो 5G के 12 बैंड को सपोर्ट करता है. 12 बैंड को सपोर्ट करने का मतलब है कि अन्य फोन के मुकाबले इसमे 5G कनेक्टिविटी अच्छी मिलेगी. तो चलिए शुरू करते है और जान लेते है क्या है इसके खास फीचर? 

photo credit-mi
Advertisements

Xiaomi Mi 11 Lite 5G NE स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर- फोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है.  गेमिंग के लिए अड्रेनो (Adreno) 640 जीपीयू है.
  • Storage & RAM- 6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB, 1TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ
  • डिस्प्ले- Mi 11 Lite 5G में 6.55 इंच की फुल एचडी+एमोलेड डिस्प्ले है,1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्क्रीन में रिफ्रेश रेट 90Hz है. स्क्रीन HDR10+ को सपोर्ट करता है. पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है.
  • बैटरी- फोन में 4250mAh की बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • कैमरा- फोन में 64MP + 8MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा है. जिसमे 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा (119°)और 5 मेगापिक्सल टेलिमैक्रो सेंसर और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • ओएस- ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड MIUI 12.5
  • भार (weight )- Xiaomi के अनुसार Mi 11 Lite 5G सबसे हल्का और सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है. Mi 11 Lite 5G का भार (weight ) 158 ग्राम है और मोटाई (thickness) 6.81 mm है.
  • फोन लॉक– सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI Face Unlock दिया गया है.
  • 5G बैंड सपोर्ट- Mi 11 Lite 5G बारह 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है. 5G NR: n1, n3, n5, n7/n8, n20, n28, n38, n41, n66, n77, n78

इन सबके अलावा फोन चार रंग ब्लैक, ब्लू, वाइट और पिंक में उपलब्ध है. फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 है.

ये भी पढ़े

Xiaomi 11 Lite 5G NE price

टिप्स्टर देबायन रॉय ने mi 11 Lite की प्राइस के बारे में ट्विटर पर लिखा है. इनके अनुसार Xiaomi 11 Lite 5G तीन वैरिएंट में लांच होगा. तीन वैरिएंट है 6GB Ram+128 GB, 8GB Ram+128GB और 8GB Ram+256GB.  6GB रैम 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की प्राइस Rs 21,999 होगी. जो कि ग्लोबल मार्केट से काफी कम है. ग्लोबल मार्केट में इसकी प्राइस है 32,000 रुपये. देबायन रॉय के अनुसार इस 5G फोन को लांच करने के बाद कंपनी, mi 11 Lite 4G की कीमत कम कर देगी जो कि Rs 19,990 (for 6+128GB) होगा.

Advertisements

हमारी पॉपुलर वेब स्टोरी को पढ़ने के लिए क्लिक करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10