बैकअप किसी भी फाइल या डाटा का एक कॉपी होता है ताकि कभी ओरिजिनल डाटा खो जाए तो हम कॉपी वाला डाटा यूज कर सके. बैकअप किसी भी तरह की फाइल का लिया जा सकता है जैसे – डॉक्यूमेंट,प्रोग्राम फाइल्स, ऑडियो, विडियो आदि.
बैकअप आप किसी भी स्टोरेज डिवाइस जैसे पेन ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, CD या ऑनलाइन स्टोरेज में ले सकते है. बैकअप लेने के लिए आपको उस डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करके डाटा को कॉपी करना होता है.
बैकअप लेने का कारण ये है कि हम जो भी मशीन जैसे मोबाइल या कंप्यूटर यूज करते है वो कब ख़राब हो जाए कुछ नहीं कह सकते है. जैसे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में घूमने वाले पार्ट्स लगे होते है. जो कभी भी क्रैश कर सकते है. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं है कि केवल हार्डवेयर समस्या हो बल्कि सॉफ्टवेर भी क्रैश कर सकता है. कोई वायरस आपके फोल्डर को भी गायब कर सकता है. इस तरह बहुत से तरीके है जो आपके डाटा को डिलीट या गायब कर सकते है. इसलिए बैकअप लेना जरुरी है. और अगर आपने बैकअप अभी तक नहीं लिया है तो जाइये बैकअप लीजिये.