Google Drive Backup क्या होता है? गूगल ड्राइव में स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?

Google Drive Backup क्या होता है

Google Drive Backup क्या होता है, स्मार्टफोन और Whatsapp mein google drive backup कैसे ले? नमस्कार दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है आप अपने मोबाइल का important files को खोना नहीं चाहते है. आप उसका बैकअप रखना चाहते है ताकि अगर कभी मोबाइल ख़राब हो तो आप फोन के डाटा को रिस्टोर कर ले.  इसलिए आज का टॉपिक है Google drive backup क्या होता है? और स्मार्टफोन या कंप्यूटर का Google drive बैकअप कैसे ले क्योकि गूगल ड्राइव द्वारा आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर का बैकअप आसानी से ले सकते है. कोई भी Third party app इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है.

अगर आपको गूगल ड्राइव के बारे में बिलकुल भी नहीं पता है तो आपको संक्षेप में बता दू कि ये एक Cloud storage है मतलब ये सारे backup कंपनी के Server में online save होते है जिसे हम कही से भी एक्सेस कर सकते है. विस्तार से जानने के लिए आप Google Drive क्या है? पढ़े

Backup क्या होता है – What is Backup in Hindi?

Google drive बैकअप को जानने से पहले आपको “बैकअप क्या होता है” ये जानना होगा. हमारे phone या कंप्यूटर में जो भी फाइल होती है इन फाइल्स की एक कॉपी एक अलग सुरक्षित जगह पर रखना ही बैकअप होता है. इन Files में सारे Data आ जायेंगे जैसे contact numbers, photo, video, documents आदि.

इस Backup को हम कही भी अपनी सुविधा अनुसार सेव कर सकते है जैसे Cloud storage या Online storage, External hard disk में. बैकअप लेने के लिए आप किसी दूसरे ऐप्स का उपयोग कर सकते है. मैंने यहा पर केवल Google drive backup के बारे में बताया है क्योकि ये हर Android smartphone में पहले से इनस्टॉल रहता है. 

ये भी पढ़े

Advertisements

Google drive backup क्या होता है- What is Google drive backup in Hindi? 

आपने ये तो समझ लिया कि बैकअप क्या होता है चलिए अब समझते है Google drive backup क्या होता है? जब हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल के बैकअप को गूगल द्वारा दी गयी ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज Google Drive में स्टोर करते है तो वो गूगल ड्राइव बैकअप कहलाता है. जैसे व्हात्सप्प भी आपको गूगल ड्राइव में बैकअप लेने की सुविधा देता है. हर एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव पहले से इनस्टॉल होता है. इसलिए गूगल ड्राइव को अलग से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है. अगर आप अपने कंप्यूटर का बैकअप लेना चाहते है तो आप ये पढ़े Google Drive kya hai?

Google drive से बैकअप कैसे ले?

  1. मोबाइल में गूगल ड्राइव ऐप ओपन करे
  2. अब ऐप में + का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  3. प्लस पर क्लिक करने के बाद कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे फाइल अपलोड, फोल्डर अपलोड आदि
  4. फाइल या फोल्डर अपलोड करने के लिए फाइल या फोल्डर पर क्लिक करे
  5. फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करके अपलोड करे

Google drive में आप Whatsapp और अपने Android Smartphone का बैकअप आसानी से ले सकते है.

WhatsApp backup कैसे ले ?

Google drive backup क्या होता है ये तो समझ आ गया होगा अब WhatsApp backup की बात करते है. वैसे तो हमारे phone में मौजूद WhatsApp app, WhatsApp files, chats,media files का बैकअप आपके फोन मेमोरी में रोज रात में 2 am पर लेता है और लेकिन अगर आपका फोन खो गया या फिर ख़राब हो गया तो तब आप अपना सारा डाटा खो देंगे. और आपको  WhatsApp के  Google drive बैकअप की जरुरत पड़ेगी.

WhatsApp आपको backup location, Google drive में करने का विकल्प भी देता है. इससे आपका सारा Whatsapp data online save हो जायेगा और जब भी Whatsapp अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करेंगे तो ये खुद ही आपका सारा WhatsApp data वापस आ जायेगा सब restore कर देगा.

  • Step 1 – Whatsapp ओपन करके three dots (ऊपर दाए कोने में) में setting में जाये.
  • Step 2 – Chats पर क्लिक करे और फिर chat backup में जाये.

 

  • Step 3 – अब Google drive चुनिए और backup frequency में daily चुनिए.
  • Step 4 –  अब अपना Google account चुन लीजिये जहा पर आप बैकअप सेव करना चाहते है.
  • Step 5 – अब backup over में जाकर अपनी सुविधा अनुसार wi-fi या cellular mobile network (मोबाइल डाटा) चुनिए.

अगर आपके backup में videos ज्यादा है तो wi-fi internet के द्वारा backup लीजियेगा नहीं तो cellular ही रहने दीजिये.

व्हात्सप्प बैकअप वापस कैसे लाये – How to restore a WhatsApp backup

हमें backup restore करने की जरुरत तब पड़ती है जब हम WhatsApp अपने मोबाइल में फिर से install करते है.

Step 1– Google play store या Apple store से WhatsApp इनस्टॉल करे.
Step 2– WhatsApp खोलकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करे Open and verify your phone number.
Step 3– अब install होने पर आपको Restore पर क्लिक करना होगा.
Step 4– next करके पूरा backup restore होने का इंतजार करे.

Android smartphone का बैकअप कैसे ले 

Backup लेने के लिए पहले ये देखना है कि आपका phone का backup on है या नहीं अगर on है तब आपको backup लेने की जरुरत नहीं है. ये देखने के लिए setting > system > advanced > backup  मे जाये और backup check करे. अब अगर backup on नहीं है तब नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे 

Step– अब आप setting > Google > backup मे जाये और backup check करे। या फिर setting में बैकअप सर्च करे फिर backup nowपर क्लिक करेऔर कुछ देर इंतजार करेआपका  backup तैयार है.

 

अब आप जब किसी दूसरे फोन में या इसी फोन में दुबारा इसी गूगल अकाउंट से लॉग इन करेंगे तो ये सारे backup data फ़ोन में वापस आ जायेंगे.

याद रखिये Android 8.1 से नीचे के version में गूगल ड्राइव आपके sms का बैकअप नहीं लेता है इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप का प्रयोग करना होगा.

Photos and videos का backup कैसे ले 

यहा पर मैंने विस्तार से बताया है  फोटो और विडियो बैकअप कैसे करे-गूगल फोटोज में फोटो बैकअप कैसे ले?

SMS backup कैसे ले

इसके लिए आप माइक्रोसॉफ्ट का SMS organizer app प्रयोग करे. ये automatically आपके सारे sms का backup google drive में ले लेता है. इसके लिए ये app ओपन करके setting>backup restore में जाये और अपना google account चुन लीजिये और daily backup चुनिए.  Google drive backup क्या होता है

ये भी पढ़े

निष्कर्ष: Google drive backup क्या होता है |Google drive backup meaning in Hindi

यहा पर मैंने Google drive backup के बारे में बताया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको “Google drive backup क्या होता है” समझ आ गया होगा और मैंने आपको WhatsApp backup कैसे ले और Android smartphone का backup कैसे ले भी अच्छे से बता दिया है. एक बात याद रखिये ये सारे बैकअप आपके जीमेल अकाउंट के free 15 GB storage में सेव होता है.

इस पोस्ट Google Drive Backup क्या होता है हिंदी में या किसी और पोस्ट में कोई समस्या हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora  पेज को भी फॉलो कर सकते है.

Google drive backup meaning in Hindi FAQs

क्या भारत में गूगल ड्राइव फ्री है?

हा भारत में गूगल ड्राइव 15 GB तक फ्री है मतलब आपको फाइल्स या डाटा सेव करने के लिए 15 GB फ्री स्टोरेज मिलता है.

गूगल ड्राइव किसका उदाहरण है?

गूगल ड्राइव Online Cloud Storage का बढ़िया उदाहरण है.

मेरे फोन पर मेरा ड्राइव क्या है?

सभी एंड्राइड फोन में गूगल ड्राइव इनस्टॉल होता है. इसमे आप ऑनलाइन फाइल जैसे फोटो विडियो गाने आदि सेव कर सकते है.

Google Drive कहा का ऐप है?

Google Drive अमेरिका की कंपनी गूगल द्वारा बनाया हुआ ऐप है.

गूगल ड्राइव में डाटा कब तक सेव रहता है?

गूगल ड्राइव में डाटा तब तक रहता है जब तक की आप खुद डाटा को डिलीट नहीं करते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10