डिजिटल वोटर आईडी कार्ड या ई-मतदाता पहचान पत्र क्या है और e-EPIC कैसे डाउनलोड करे?

nvsp e epic download

ई-मतदाता पहचान पत्र (डिजिटल वोटर आईडी कार्ड): आपके लिए अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करना आसान बनाने के लिए, भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र ( इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड)  को ऑनलाइन डाउनलोड करना आसान बना दिया है. यदि आप अपना मूल मतदाता पहचान पत्र खो देते हैं तो यह मददगार हो सकता है.

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड आपको डुप्लीकेट आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने या ऑनलाइन पता बदलने का विकल्प भी देता है. जब आप शहर या राज्य बदलते हैं तो आपको हर बार नया कार्ड बनाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप केवल ऑनलाइन पता बदल सकते हैं और नए पते के साथ नया मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड (nvsp e epic download) कर सकते हैं.

e-EPIC, EPIC का PDF संस्करण है. e-EPIC का पूरा नाम है-इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड. मतदाता PDF कार्ड को अपने मोबाइल में स्टोर कर सकता है, डिजी लॉकर पर अपलोड कर सकता है या प्रिंट कर इसे सेल्फ-लैमिनेट कर सकता है. यहां बताया गया है कि आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

e-EPIC क्या है-What is e-EPIC in Hindi?

e-EPIC इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड (ईपीआईसी) का एक सुरक्षित पीडीएफ संस्करण है जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर प्रिंट करके डाउनलोड किया जा सकता है.  मतदाता इस प्रकार कार्ड को अपने पास मोबाइल में भी स्टोर कर सकता है. e-EPIC को डिजिटल वोटर आई डी कार्ड (Digital Voter ID Card )भी कहते है. जिसे हिंदी में ई-मतदाता पहचान पत्र कहते है.

Advertisements

e-EPIC का फुल फॉर्म क्या है?

e-EPIC का फुल फॉर्म है इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड

e-EPIC 2022 Highlights

योजना का नाम डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (ई-मतदाता पहचान पत्र) डाउनलोड
द्वारा लॉन्च किया गया भारत चुनाव आयोग
लाभार्थी का नाम भारत के नागरिक
उद्देश्य मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल प्रारूप में जारी करने के लिए
आधिकारिक वेबसाइट Voterportal.eci.gov.in
कब लांच हुआ 2021

e-EPIC कैसे डाउनलोड करे | NVSP e epic download

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in या nvsp.in/ पर जाना होगा.

nvsp e epic download

Advertisements

  • एनवीएसपी पोर्टल में अपने खाते में Register या लॉगिन करें.
  • ध्यान रखें कि लॉगिन करने के लिए आपके पास एक खाता होना चाहिए.
  • यदि आपके पास कोई खाता नहीं है, तो आप एक ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ एक बना सकते हैं.
  • खाता बनाने के बाद, आपको कुछ विवरण दर्ज करने होंगे.
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद एक लॉगिन आईडी बनाई जाएगी. अब पोर्टल पर लॉगइन करें.
  • लॉग इन करने के बाद एपिक नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें और राज्य का चयन करें.
  • आपको अपने पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
  • ओटीपी दर्ज करें और आपको ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
  • डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर क्लिक करें
  • वोटर आईडी की एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
  • आप ई-ईपीआईसी को सेव कर सकते हैं या आईडी कार्ड प्रिंट कर सकते हैं.

e EPIC card download app

e EPIC card download app: Click for Download

e-EPIC Card के लाभ

  • अगर आपका  वोटर आई डी कार्ड खो गया है तो आप e-EPIC Card को मतदाता पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते है.
  • e-EPIC Card को डिजिटल लॉकर में भी सेव कर सकते है.
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की तरह यूज कर सकते है.
  • धारक इसे प्रिंट और लेमिनेट भी कर सकता है.
  • यह मतदाता पहचान पत्र अतिरिक्त रूप से नागरिक के पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है.
  • ई-मतदाता पहचान पत्र non-editable format में होता है. इसे एडिट नहीं किया जा सकता है.
  • Voter helpline mobile app से eEPIC Card को डाउनलोड किया जा सकता है.

NVSP e epic download डायरेक्ट लिंक

आधकारिक वेबसाइटhttps://voterportal.eci.gov.in or  https://www.nvsp.in

डायरेक्ट लिंक से करे ई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड https://eci.gov.in/e-epic/

ये भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10