Aadhaar Card Update: घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करे-आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि ऐसे अपडेट करे

घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करे-आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि और लिंग अपडेट करे

किसी भी भारतीय का आधार कार्ड आज के समय का सबसे ज्यादा जरुरी दस्तावेज है. हर सरकारी योजना में आधार कार्ड अवश्य ही माँगा जाता है. आधार कार्ड बनवाते समय जानकारी देते समय कभी हमसे गलती हो जाती है और फिर बाद में हमें दिक्कत होती है. और कभी कभी ट्रान्सफर से भी  लोगो का एड्रेस बदल जाता है. पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए दोनों कार्ड में जानकारी एक समान होनी चाहिए. अगर नाम या जन्म तिथि मैच नहीं किया तो आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करा सकते है और तब आपको आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करनी होगी.

आधार कार्ड में अपडेट आप सभी जानकारी को नही कर सकते है लेकिन कुछ जरुरी जानकारी को आप घर बैठे ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते है. और बाकी अपडेट के लिए आपको आधार सेंटर जाना होता है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि कौन सी जानकारी आप घर बैठे आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है. इस पोस्ट को पढ़कर आपको समझ आ जायेगा कि आधार में नाम कैसे चेंज करे और आधार में पता,जन्म तिथि कैसे चेंज करे? 

Table of Contents hide
4 आधार अपडेट सम्बंधित प्रश्न (Aadhar Update FAQ)

आधार अपडेट से पहले जरुरी डॉक्यूमेंट (स्कैन कॉपी) 

आधार कार्ड अपडेट करने से पहले आपके डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी JPEG, PNG or PDF के फॉर्म में सेव होना चाहिए और साइज़ 2 MB से कम होना चाहिए.

Advertisements
  • नाम अपडेट करने के लिए फोटो पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आई डी आदि 
  • एड्रेस अपडेट करने के लिए  एड्रेस प्रूफ जैसे पासपोर्ट, वोटर आई डी, सरकारी पहचान पत्र आदि 
  • जन्म तिथि अपडेट करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल सर्टिफिकेट 

डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर देख सकते है. 

Aadhar Card Update कैसे करे-आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि और लिंग अपडेट करे 

आधार कार्ड अपडेट करने के दो तरीके है.

  1. ऑनलाइन- इसमे आपको UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा.
  2. ऑफलाइन- इसमे आपको आधार के स्थायी नामांकन केंद्र (Permanent Enrolment centre) पर अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ जाना होगा.

1. ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे करे

आधार कार्ड अपडेट कैसे करे
photo credit-UIDAI
Advertisements

ऑनलाइन मोड में आपको सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर आधार अपडेट की रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसके लिए आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. आधार अपडेट के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निम्न है.

Step 1: आधार अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in ओपन करना होगा

Step 2: अब Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करे.

Step 3: अब आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है. यहा पर आपके मोबाइल में OTP आएगा, OTP भरकर लॉग इन करे 

Step 4: लॉग इन करने के बाद Update Demographics Data पर क्लिक करे और जो जानकारी अपडेट करनी है उसे सेलेक्ट करे और नई जानकारी भरे

Step 5: फिर Proceed पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड करे. जैसे जन्म तिथि के लिए हाई स्कूल या जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

Step 6: डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको पेमेंट वाले पेज पर भेज दिया जायेगा जहा पर आपको 50 रुपये पे करना होगा. पेमेंट के बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN)  मिलेगा जिससे आप बाद में आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है.

2. स्थायी नामांकन केंद्र पर जाकर आधार अपडेट कैसे करे

Aadhar Card Update कैसे करे
photo credit-UIDAI

ऑफलाइन आधार अपडेट के लिए आपको Aadhar Enrolment / Update center जाना होगा. वहा पर जाकर आप ऑपरेटर की मदद से आधार में अपडेट करा सकते है. ऑपरेटर आपके फॉर्म और डॉक्यूमेंट लेकर वेरीफाई करता है और फिर कंप्यूटर में एंट्री करके अपडेट करता है.

  1. सबसे पहले आधार सेंटर जाए और वहा पर आधार करेक्शन फॉर्म लेकर सारी जानकारी ध्यान से भरे
  2. सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की Self-attested कॉपी भी लेकर जाए
  3. डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ आधार सेंटर पर जमा कर दे. इसके बाद अआपके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा.
  4. आधार में डेमोग्राफिक अपडेट के लिए आपको 50 रूपये फीस देनी होगी. और बायो मेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये देना होगा. 

आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म आप यहा से डाउनलोड कर सकते है.

आधार अपडेट स्टेटस कैसे चेक करे 

  1. सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए
  2. My Aadhar सेक्शन में जाकर Check Aadhar Status पर क्लिक करे.
  3. अब Enrolment ID (EID) या Virtual ID (VID) भरे फिर कैप्चा भी भरे
  4. फिर Check Status पर क्लिक करे.
  5. अब आपके सामने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस आ जायेगा.

आधार अपडेट सम्बंधित प्रश्न  (Aadhar Update FAQ)

क्या आधार अपडेट के बाद मेरा आधार नंबर बदल जायेगा?

नहीं,आपका आधार नंबर हमेशा समान रहेगा.

ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड में क्या अपडेट कर सकते है?

नाम, जन्मतिथी, लिंग, पता और भाषा

आधार कार्ड में अपडेट कितने बार कर सकते है?

आधार कार्ड में नाम केवल 2 बार बदल सकते है. जन्म तिथि और लिंग केवल एक बार अपडेट कर सकते है.

आधार में बदलाव के लिए कौन से दस्तावेज़ की जरुरत होगी? 

नाम के लिए प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी, जन्म तिथि के लिए जन्म तिथि के प्रूफ, एड्रेस के लिए एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी की जरुरत होगी और भाषा के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए.  लिंग अपडेट मोबाइल OTP के द्वारा हो जाता है.

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने में अधिकतम 90 दिन लगता है.और वैसे 1 सप्ताह में भी अपडेट हो जाता है. आप आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते है. और e-Aadhaar भी डाउनलोड कर सकते है.

क्या आधार अपडेट के बाद मुझे फिर से आधार लैटर मिलेगा?

हाँ,आधार अपडेट करने के बाद आपके नए एड्रेस पर फिर से आधार कार्ड भेजा जायेगा

क्या मै बायो मैट्रिक्स को ऑनलाइन या पोस्ट द्वारा भेजकर अपडेट कर सकता हूँ?

नहीं, बायो मैट्रिक्स या फोटो अपडेट के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा.

क्या ये जरुरी है कि आधार में किसी भी तरह का अपडेट के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए?

अगर आप अपडेट के लिए आधार वेबसाइट के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल का यूज कर रहे है तो मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड होना चाहिए. नहीं तो आपको आधार परमानेंट सेंटर जाना होगा.

आधार अपडेट के लिए कितनी फीस लगती है?

आधार में केवल डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये लगते है.जबकि बायो मेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये देना होगा. अगर आप दोनों एक साथ अपडेट करवाते है तो 100 रूपये देने होंगे.

आधार कार्ड में एड्रेस कितनी बार चेंज कर सकते है?

केवल एक बार

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ (DOB) कितनी बार चेंज कर सकते है?

आधार कार्ड में DOB केवल एक बार चेंज कर सकते है?

ये भी पढ़े

निष्कर्ष: आधार कार्ड अपडेट कैसे करे

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आधार में अपडेट कैसे करते है समझ आ गया होगा. याद रखे ऑनलाइन आधार में अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर का आधार में लिंक होना जरुरी है. इसके बाद ही आप आधार में खुद से कोई अपडेट कर सकते है. मोबाइल नंबर लिंक होने से आपको आधार सेंटर नहीं जाना होगा. आपको आधार अपडेट स्टेटस के बारे में भी बता दिया गया है.

इस पोस्ट में कोई समस्या हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter आदि पर शेयर जरुर करियेगा. ताकि देश का हर नागरिक डिजिटली साक्षर बन कर इन्टरनेट का सही लाभ ले सके. इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10