गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर: जब भी आप एक नया जीमेल अकाउंट बनाते हैं, तो आपको एक रिकवरी फ़ोन नंबर (Recovery Phone number) जोड़ने के लिए कहा जाता है[। इस पुनर्प्राप्ति या रिकवरी फ़ोन नंबर की जरुरत तब होती है जब आपके खाते की सुरक्षा में कोई समस्या आती है या फिर आपके खाते में संदेह वाली ऑनलाइन एक्टिविटी देखी गई है. अगर ऐसा होती है तो गूगल recovery phone number से आपसे संपर्क करने में सक्षम होता है। और यदि आप कभी अपना जीमेल पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको उस recovery phone number की भी आवश्यकता होती है।
Google Account Recovery phone number कब काम आता है?
Recovery phone number तब काम आता है जब आप
- पासवर्ड भूल जाते है तब ये पासवर्ड रिसेट करने में मदद करता है.
- किसी कारण से आपका जीमेल अकाउंट लॉक हो गया है.
- कोई दूसरा आपका अकाउंट यूज कर रहा हो.
- आपका अकाउंट हैक हो गया हो.
गूगल अकाउंट रिकवरी के लिए कौन सा मोबाइल नंबर यूज करना चाहिए ?
गूगल या जीमेल अकाउंट रिकवरी के लिए वही नंबर यूज करे जो हमेशा आपके साथ रहता हो और उस पर टेक्स्ट मेसेज आते हो
गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर कैसे ऐड करे | Add Google account recovery phone number in Hindi
खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर या ईमेल पता जोड़ना बिल्कुल आसान है. आप कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र से भी या फिर एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग में जाकर गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर ऐड या डिलीट कर सकते है. नीचे दोनों तरीके बताये गए है. गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
1. एंड्राइड मोबाइल से गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर कैसे ऐड करे
- मोबाइल में Setting ओपन करे
- फिर Google आप्शन में जाकर Manage your Google Account पर क्लिक करे
- Security मेनू में जाए और Recovery phone पर क्लिक करे
- यहाँ पर पासवर्ड भरकर फिर से sign in करना होगा.
- अब रिकवरी फ़ोन नंबर ऐड करे और OTP से वेरीफाई कर दे.
2. कंप्यूटर या ब्राउज़र से गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर कैसे जोड़े
-
- जीमेल लॉग इन करकेअपने खाते myaccount.google.com/ पर जाए
- अब बाईं ओर Security पर क्लिक करे ।
- नीचे स्क्रॉल करके Account Recovery Option आएगा
- Recovery phone पर क्लिक करके फ़ोन नंबर जोड़े।
- अब आपको अकाउंट का पासवर्ड भरना होगा जिसके बाद मोबाइल नंबर भरने का विकल्प आएगा.
- फ़ोन नंबर भरने के बाद नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर OTP आएगा.
- OTP भरने के बाद गूगल अकाउंट में रिकवरी फ़ोन नंबर ऐड जो जाएगा.
नोट: यदि आप रिकवरी फ़ोन नंबर हटाना चाहते हैं, तो बस Personal Info पर वापस जाएं, Delete चुनें, और स्क्रीन पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
रिकवरी फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस का यूज किन कामो के लिए होता है ?
- अगर अभी आपका गूगल अकाउंट लॉक हो जाता है तो रिकवरी मोबाइल नंबर ही कोड भेजा जाता है जिससे आपका वेरिफिकेशन होता है.
- आपके गूगल अकाउंट में किसी suspicious activity के बारे में बताने के लिए रिकवरी फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस का यूज होता है.
- ये नंबर ये साबित करने के काम आता है कि अकाउंट आपका ही है.
ये भी पढ़े
- गूगल अकाउंट रिकवरी- जब जीमेल पासवर्ड भूल जाए या अकाउंट लॉक हो जाए तो Gmail account reset कैसे करें?
- Google 2 step verification क्या है? जानिये Gmail two step verification enable कैसे करे?
- Facebook two-step verification कैसे चालू करे?
Conclusion:
दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि गूगल अकाउंट में रिकवरी फ़ोन नंबर या रिकवरी ईमेल कैसे ऐड करते है. ये प्रोसेस आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर दोनों से बड़ी आसानी से कर सकते है. बस वही फोन नंबर या ईमेल दे जो एक्टिव हो. और किसी भी ईमेल अकाउंट में रिकवरी फ़ोन नंबर जरुर ऐड करके रखे जिससे आप अपना ईमेल अकाउंट दोबारा प्राप्त कर सकते है.
ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को ये जरुर शेयर करे और वो भी हिंदी क्षेत्र के तेजी से बढ़ते टेक्निकल ब्लॉग vskub.org का फायदा उठा सके.
Google Account Recovery Phone Number FAQs
गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर कैसे जोड़े ?
गूगल या जीमेल खाता फिर से पाने के लिए myaccount.google.com में जाकर Security पर क्लिक करे फिर स्क्रॉल करके Add a recovery phone पर क्लिक करके रिकवरी फ़ोन नंबर जोड़ सकते है.
Google recovery phone number क्या होता है ?
पासवर्ड भूल जाने पर रिकवरी फ़ोन नंबर या रिकवरी ईमेल आपको पासवर्ड रिसेट करने का विकल्प देता है जिससे आप अपने जीमेल अकाउंट को फिर से प्राप्त कर पाते है.