Note-अगर आपका गूगल या जीमेल अकाउंट लॉक हो गया है, या फिर आप पासवर्ड, यूजर नाम भूल गए है और पासवर्ड रिकवर करना चाहते है या फिर गूगल अकाउंट रिकवरी करना चाहते है तो ये पोस्टआपके काम का है. इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
गूगल अकाउंट रिकवरी: अपने Google / Gmail account का खो जाना या लॉक हो जाना रूप से निराशाजनक और दुखी अनुभव हो सकता है। Quora पर मुझसे बहुत से लोगो ने गूगल अकाउंट रिकवरी के बारे में पूछा. उन लोगो में से कुछ अपना पासवर्ड या यूजर नाम भूल गए थे तो कुछ का अकाउंट हैक हो गया था. जिससे वो कई हफ्तों से परेशान थे।
यदि आप अपने जीमेल खाते को खोल नहीं पा रहे है तो Google कुछ तरीकों की एक सूची प्रदान करता है. इन तरीको के बारे में हम नीचे जानेंगे. जीमेल खाते को फिर से प्राप्त करना आसान है यदि आप यूजरनाम और पासवर्ड में से कोई एक भूले हो.
जीमेल अकाउंट लॉक होने क्या कारण है?
जीमेल अकाउंट लॉक होने के कुल 9 कारण हो सकते है. Google support पेज पर ये नौ कारणों को लिस्ट है जिनके कारण Gmail आपको आपके खाते से बाहर कर सकता है। यहाँ पर चार सामान्य कारण बता रहा हूँ हैं जो आपके सामने आ रहे होंगे ।
- आप अपना Username याद नहीं रख पाते।
- आप अपना Gmail password खो चुके हैं या भूल गए हैं।
- आप किसी भी डिवाइस से 2-Step verification का उपयोग करने में असफल हो रहे हैं।
- किसी ने आपका अकाउंट हैक कर लिया है।
आपके जीमेल खाते में किसी भी तरह का असामान्य गतिविधि होने पर भी है तो Google आपके जीमेल अकाउंट को लॉक भी कर सकता है।
गूगल अकाउंट रिकवरी कैसे करे ?
गूगल अकाउंट रिकवरी में मै यहाँ पर तीन चीज को रिकवर करना बताऊंगा.
- Gmail Username
- Gmail Password
- Hacked Google Account
1. जीमेल खाता यूजर नाम रिकवर कैसे करें | Recover Your Gmail Account Username in Hindi
कोई भी Gmail username तभी भूल सकता है जब खाता लंबे समय तक यूज नहीं होता है। अपना Gmail Account Username रिकवर करने के लिए इन स्काटेप्स को फॉलो कर।
-
जीमेल साइन-इन पेज accounts.google.com/login खोलें और Forgot email पर क्लिक करे ।
-
Find your email पेज पर , अपना फ़ोन नंबर या रिकवरी ईमेल भरे।
-
Next पर क्लिक करे .
-
अकाउंट बनाते समय जो नाम यूज किया था उसका First Name और Last Name दर्ज करें ।
-
खाते से जुड़े फ़ोन नंबर या Recovery email पर 6-अंक का वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए Next का चयन करें ।
-
फ़ील्ड में verification code टाइप करें और Next चुनें ।
-
वह यूजर नाम चुनें जिसे आप फिर से प्राप्त करना चाहते हैं।
-
अपना पासवर्ड दर्ज करें और अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें।
2. जीमेल अकाउंट पासवर्ड रिकवर कैसे करें | Recover Your Gmail Account Password
गूगल अकाउंट रिकवरी पासवर्ड: अपना जीमेल अकाउंट पासवर्ड भूल जाना यूजरनेम खोने से ज्यादा आम है। अपना पासवर्ड रीसेट करने के स्टेप्स यहां दिए गए हैं।
-
जीमेल साइन-इन पेज खोलें।
-
User name दर्ज करें।
-
Forgot password का चयन करें या उस पासवर्ड को आज़माएं जो आपको याद है। अगर आप गलत पासवर्ड टाइप करते है तो Google एक “Wrong password प्रदर्शित करेगा या फिर “पुनः प्रयास करें” बोलेगा तब इसे रीसेट करने के लिए ‘Forgot password’ पर क्लिक करें
-
Account recovery पेज पर, उस अंतिम पासवर्ड को दर्ज करे जो आपको याद है. और Next चुनें . अगर आपको लास्ट पासवर्ड याद नहीं है तो आप Try another way पर क्लिक करे जहा पर आपसे पर्सनल जानकरी पूछी जायेगी.
-
Google आपके रिकवरी ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड भेजता है। अब कोड भरे और Next पर क्लिक करे.
-
अब जीमेल पासवर्ड बदलने के लिए पेज दिखाताहै। Create password box में एक नया पासवर्ड दर्ज करें और Next चुनें ।
-
गूगल Recovery Email और फ़ोन नंबर की फिर से पुष्टि करता है. यदि आप इन्हे बदलना चाहते है तो आप बदल सकते है.
-
Gmail Inbox में जाने के लिए पेज के निचले भाग में Continue to Gmail चयन करें ।
3. हैक किया गया जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें | Recover a Hacked Gmail Account
यदि आपको संदेह है कि कोई अन्य व्यक्ति आपके खाते का उपयोग कर रहा है, तो आप अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरत सकते हैं। उपयोग करने के तरीके इन दो स्थितियों पर निर्भर करेंगे:
आप जीमेल में लॉग इन कर सकते हैं: Google my account ओपन करें और Security पेग पर क्लिक करें । फिर, अपने खाते को अवांछित घुसपैठ से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
आप जीमेल में लॉग इन नहीं कर सकते: अपना जीमेल अकाउंट रिकवर करने के लिए पिछले सेक्शन में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
ये भी पढ़े
- मोबाइल से Gmail id हटाने का आसान तरीका.
- Gmail two step verification enable कैसे करे?
- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- जीमेल की बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स हिंदी में
- Add गूगल अकाउंट रिकवरी फ़ोन नंबर
4. मैं फ़ोन नंबर और रिकवरी ईमेल के बिना अपना Gmail account कैसे रिकवर करू ?
Google आपके Gmail खाते को बिना फ़ोन नंबर या रिकवरी ईमेल के अनलॉक करने के लिए कुछ उपाय देता है। आप उन्हें आजमा सकते है, हालांकि अकाउंट रिकवर होने की गारंटी नहीं है. यदि आपको किसी परिचित डिवाइस या नेटवर्क पर खाते का उपयोग किए हुए बहुत समय बीत चुका है, तो खाते को अनलॉक करने की संभावना कम है। यहाँ पर आपको वाही डिवाइस, ब्राउज़र या IP यूज करना जिससे आपने पिछली बार जीमेल अकाउंट यूज किया था.
-
डिवाइस, ब्राउज़र और/या उस IP पते से गूगल अकाउंट रिकवरी पेज पर जाएं जिसका उपयोग आपने पिछली बार इस Gmail खाते में लॉग इन करने के लिए किया था।
-
Username नाम दर्ज करें और Next पर क्लिक करे।
-
उस खाते का आपको जो भी पासवर्ड याद हो उसे दर्ज करें।
-
आपको “Google couldn’t verify this account belongs to you” संदेश प्राप्त हो सकता है। ऐसे में आप Try Again पर क्लिक करे और जितना हो सके उतने ज्यादा प्रश्नों का जवाब दे.