इन्टरनेट के शुरूआती दौर में Wide area network (WAN) को दिखाने के लिए क्लाउड का प्रयोग किया गया. मतलब किसी भी बड़े नेटवर्क को क्लाउड से प्रदर्शित किया जाता था. आप जानते है कि इन्टरनेट में बहुत से नेटवर्क्स एक दूसरे से जुड़े है. इसलिए अब क्लाउड मतलब इन्टरनेट भी समझा जाता है. वो सारी सेवाए जिसे आप इन्टरनेट के द्वारा कही से भी यूज कर सकते है, वो क्लाउड होता है. इन्टरनेट पर मौजूद सारी सेवाए क्लाउड के अंतर्गत आती है. कुछ पॉपुलर क्लाउड सेवाए जैसे ऑनलाइन बैकअप या ऑनलाइन स्टोरेज, ईमेल, एप्लीकेशन, वेब होस्टिंग आदि.
क्लाउड के अंतर्गत सब कुछ इन्टरनेट सर्वर पर स्टोर रहता है. ना कि आपके कंप्यूटर में. जैसे जब आप इन्टरनेट के द्वारा जीमेल का यूज करते है तो आपका सारे इमेल्स क्लाउड पर मौजूद सर्वर में सेव रहते है ना कि आपके कंप्यूटर में.
ड्राप बॉक्स, गूगल ड्राइव, आई क्लाउड क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण है.