Google Drive क्या है? गूगल ड्राइव कैसे Use करे?

google drive kya hai

Google Drive क्या है ? नमस्कार दोस्तों क्या आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क फुल हो गयी है. क्या आपके स्मार्टफोन की मेमोरी photos, videos स्टोर करते हुए फुल हो गयी है तो मेरे पास आपके लिए बेहतर उपाय है Google drive या जी ड्राइव. चलिए इसके बारे में विस्तार जानते है कि जी ड्राइव क्या है ? (What is Google drive in Hindi) Google drive का यूज कैसे करे और भी बहुत कुछ.

दोस्तों अगर आपने कभी गूगल की सर्विस जैसे Gmail, Youtube, Android का प्रयोग किया होगा तो आपने Google drive के बारे मे जरुर सुना होगा लेकिनGoogle drive क्या है ये जानने से पहले ये जान लीजिये कि ऑनलाइन स्टोरेज क्या होता है. ऑनलाइन स्टोरेज में हम अपनी फाइल्स या डाटा इन्टरनेट के द्वारा किसी सर्वर पर स्टोर करते है. ये सर्वर को एक hard disk मान सकते है ऐसा हम इसलिए करते है क्योकि हम अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क या स्मार्टफोन में जगह बचाना चाहते है और दूसरा कारण ये है कि ऑनलाइन स्टोरेज में हम अपनी फाइल्स को कही से भी एक्सेस या प्राप्त सकते है.

Table of Contents hide

Google drive क्या है ( What is Google drive in Hindi) 

Google drive एक क्लाउड आधारित स्टोरेज फ्री सर्विस है जिसमे आप ऑनलाइन फाइल्स सेव कर सकते है और उन फाइल्स को कही से भी और किसी भी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट से देख या प्राप्त कर सकते है. इसे 24 अप्रैल, 2012 को Google ने लांच किया था. Google drive को G drive भी कहते है. 

गूगल ड्राइव को और आसान भाषा में समझने के लिए आप इसे अपने कंप्यूटर की C या D drive की तरह अलग ड्राइव मान सकते है बस अन्तर ये है कि आप ये कंप्यूटर में भौतिक (physical) रूप में मौजूद नहीं होती है. ये ऑनलाइन गूगल के सर्वर पर सेव रहती है. तो अब आपको समझ आ गया होगा कि Google drive क्या है.

आप इसमे कोई भी files स्टोर करके आसानी से दुसरो को शेयर कर सकते है और अपने किसी भी device जैसे smartphone का backup भी ले सकते है.  

Advertisements

अगर आपके पास भी जीमेल अकाउंट है तब आप भी G drive में 15 GB free space का लाभ ले सकते है. क्योकि जब भी आप  जीमेल अकाउंट बनाते है आपका by default Google Drive account बन जाता है. इसी G drive account में आपके जीमेल के सारे message, attachments, Google photos backup स्टोर होते है और इसी को हम Google backup भी कहते है. यही पर आपके Android smartphone का सारा backup भी save रहता है मतलब आपके पास Google Drive का account है लेकिन आपको पता ही नहीं.

Google Drive का user interface बहुत ही सिंपल है इसलिए इसे प्रयोग करना बहुत आसान है और यह Google का product है तो इसे fast, responsive और easy तो होना ही था.

ये भी पढ़े

Google drive कैसे यूज करे हिंदी में 

Google drive क्या है ये तो आपको समझ आ गया होगा अब जानते है कि Google drive कैसे यूज करे? Google drive use करने के लिए आपके पास Gmail account होना चाहिए. अगर आपके Gmail account नहीं है तो Gmail id kaise banaye ये पढ़े. Google account या Gmail account बनाने के बाद sign in करे। sign in करने के बाद drive.google.com पर क्लिक करे इससे आपके सामने नीचे दिए गए फोटो कि तरह पेज खुलेगा.

अब google drive को अच्छे से प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले file या folder upload, file create करना और  file share जानना होगा. 

गूगल ड्राइव में डेटा कैसे सेव करें

files या folder upload करना 

Google drive क्या है
Source- Google drive
Advertisements

गूगल ड्राइव पर file या folder upload करने के दो तरीके है पहला तरीके में files या folder को desktop से drag करके google drive वाले browser window में छोड़ दो और दुसरे तरीके में google drive वाले browser window में बाए साइड में  “New” पर क्लिक करे और फाइल या फोल्डर अपलोड करे.

file या folder बनाना 

“New” पर क्लिक करके आप नयी फाइल भी बना सकते है जैसे document, presentations, google forms आदि और आप चाहे तो एक तरह के files को new folder बनाकर folder में रख सकते है. ठीक वैसे ही जैसे हम अपनी marksheets या certificates एक folder में रखते है. New folder बनाने के लिए “New” पर क्लिक करके folder पर क्लिक करे और कोई नाम दे फिर उन files को drag करके इन folder में drop कर दीजिये.

किस तरह की फाइल्स स्टोर कर सकते है

Google Docs, Google sheets, Google slides, Google forms, Google drawings, video, audio, zip, document ( words, ppt, pdf, excel), image, Markup/code, adobe files etc.

 Unnecessary Drive files को डिलीट कैसे करे ?

चूँकि G drive के free account में आपको 15 GB space मिलता है. इसलिए आपको अनावश्यक files डिलीट करने के बारे में भी पता होना चाहिए. इसमे files डिलीट करने का तरीका ठीक वैसे ही है जैसे computer में डिलीट करते है. डिलीट करने वाली files या folder को सेलेक्ट करके delete button दबा दे या files को सेलेक्ट करके right click करे और remove select करे. जीमेल भी आपका गूगल ड्राइव का प्रयोग करता है ईमेल को स्टोर करने के लिए. इसलिए जीमेल में बहुत सारे पुराने ऑफर्स या मार्केटिंग ईमेल को नीचे बताये गए तरीके से डिलीट कर सकते है।इससे आसान तरीका आपको कही नहीं मिलेगा.  

ये भी पढ़े

Google drive download कैसे करे

Google drive सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows, Linux, android, iOS के लिए उपलब्ध है. 

Google Drive Desktop के लिए

Google drive को डेस्कटॉप कंप्यूटर पर यूज करने के लिए आपको Backup and Sync app नीचे दिए गए लिंक से download करना होगा इस app को इनस्टॉल करने से आपके computer में Google drive नाम से एक folder बन जायेगा और जब भी आपको कोई file upload करना हो तो बस इस folder में उस file को copy कर दे और इन्टरनेट मिलने पर ये folder अपने आप सिंक्रोनाइज हो जायेगा.

Google Backup and Sync app for computer

Google drive Mobile के लिए

सारे android smartphone में Gdrive पहले से ही installed होता है अगर नहीं है आप यहा से download कर ले Download Google drive for android

iOS users यहा से download करे Download Google drive for iOS

Google drive में file कैसे शेयर करे

Google drive क्या है

Google Drive क्या है ये समझने के बाद ये जानते है कि इससे फाइल शेयर कैसे करे ? Google drive की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमे सेव की हुई files या folders को किसी को भी शेयर कर सकते है. उस files को सेलेक्ट करके right click करे और share पर क्लिक करे इसके बाद आपको copy link मिलेगा जिसे आप facebook, whatsapp, twitter आदि के द्वारा किसी के भी साथ शेयर कर सकते है. आप चाहे तो उस user का email id लिखकर भी files को शेयर कर सकते है.

गूगल ड्राइव ऑफलाइन कैसे यूज करे?

Google drive क्या है

जब भी हम कोई files online स्टोर करके रखते है तब इस फाइल को देखने या edit करने के लिए internet की जरुरत पड़ती है लेकिन Google drive में ऐसा नहीं है आप इसमे ऑनलाइन के साथ offline access भी कर सकते है और offline edit भी कर सकते है. इस offline mode को आपको हर device में on करना होगा. मान लीजिये आप computer और smartphone दोनों से google drive को offline mode में प्रयोग करना चाहते हो तब आपको इन दोनों device में offline mode on करना होगा. 

Google drive Benefits in Hindi | गूगल ड्राइव के फायदे 

  1. गूगल ड्राइव में माइक्रोसॉफ्ट के फाइल्स भी ओपन होते है. मतलब ये पूरी तरह से Microsoft Office compatible है.
  2. Google Drive interface बहुत ही सिंपल है जिससे इसे यूज करना बहुत आसान है.
  3. Google Drive में फ्री 15 GB स्टोरेज मिलता है.
  4. गूगल ड्राइव फाइल्स को custom link के द्वारा किसी को भी शेयर कर सकते है.
  5. गूगल ड्राइव में SSL encryption यूज होता है जो आपके और गूगल के बीच कनेक्शन को सिक्योर करता है.
  6. Google Drive बहुत से Apps के साथ compatible है. इन ऐप से आप फोटो विडियो, PDF एडिट कर सकते है. Lesson plans बना सकते है, Documents को electronically Sign कर सकते है.
  7. दुनिया में कहीं से भी आप Google Drive Files Access कर सकते है.
  8. Google drive में फ़ोन या व्हात्सप्प का बैकअप आसानी से ले सकते है.
  9. Google drive में फाइल्स या डॉक्यूमेंट खोजना बहुत आसान है. आप बस सर्च बॉक्स में उस डॉक्यूमेंट में मौजूद कोई भी शब्द लिख दीजिये. आपका डॉक्यूमेंट मिल जाएगा.

Google Drive Hindi FAQs

.गूगल ड्राइव का क्या काम है?

गूगल ड्राइव से आप फ़ोन का बैकअप ले सकते है या कोई भी फाइल इसमे Online store कर सकते है. एक तरह से ये बैकअप लेने के काम आता है.

.क्या गूगल ड्राइव सेफ है?

गूगल ड्राइव पूरी तरह से सुरक्षित है. फोन या लैपटॉप खो जाने पर आप उस ईमेल आई डी से दूसरे डिवाइस पर अपना पुराना गूगल ड्राइव चेक कर सकते है. और डिलीट भी कर सकते है.

Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे भेजे ?

गूगल ड्राइव गूगल की फ्री सर्विस जिसमे कोई अपनी फाइल्स या डाटा ऑनलाइन स्टोर कर सकता है और कही से भी इन्हे देख सकता है. गूगल ड्राइव में फोटो भेजने के लिए मोबाइल में गूगल ड्राइव ऐप ओपन करके + आइकॉन पर क्लिक करना और फिर मोबाइल से फोटो अपलोड कर देना है.

गूगल ड्राइव डाउनलोड कैसे करें?

गूगल ड्राइव डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में Google drive लिखे और फिर Install पर क्लिक करे.

गूगल ड्राइव का क्या फायदा है?

गूगल ड्राइव सभी जीमेल यूजर को 15 GB फ्री ऑनलाइन स्टोरेज देता है. जिसे आप मोबाइल में एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड की तरह यूज कर सकते है. जैसे अगर आपकी फोन मेमोरी भर गयी है तो आप गूगल ड्राइव में फोटोज या दूसरी फाइल्स को सेव कर सकते है.

गूगल ड्राइव लॉगिन कैसे करे

गूगल ड्राइव लॉगिन के लिए drive.google.com ओपन करे और फिर लॉग इन पर क्लिक कर दे

गूगल ड्राइव से क्या होता है

गूगल ड्राइव आपका डाटा जैसे फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स, बैकअप आदि फाइल्स सेव करके ऑनलाइन रखता है. ये पूरी तरह से फ्री सर्विस है.

गूगल ड्राइव पर मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की अधिकतम सीमा क्या है?

गूगल ड्राइव पर मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की अधिकतम सीमा 15GB है.

गूगल ड्राइव में हम कितने प्रकार की फाइल तैयार कर सकते हैं?

गूगल ड्राइव में आप सभी तरह की फाइल जैसे ऑफिस डॉक्यूमेंट, विडियो, फोटोज, Forms, PPT, म्यूजिक, Spreadsheets, Slides तैयार कर सकते है.

गूगल ड्राइव का मतलब क्या होता है?

गूगल ड्राइव गूगल द्वारा दी गयी फ्री data storage service है. जिसमे आप अपना कोई भी डाटा सेव कर सकते है.

गूगल ड्राइव कौन सी Mail id को सपोर्ट करता है?

गूगल ड्राइव Gmail id को सपोर्ट करता है.

गूगल ड्राइव कौन सा Storage है?

गूगल ड्राइव Cloud आधारित Storage है.

निष्कर्ष: गूगल ड्राइव क्या है और गूगल ड्राइव कैसे यूज करे

जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है वैसे Google drive यूजर्स की संख्या भी बढती जा रही है और खासतौर से students और professionals के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है जैसे अगर आप students है. आप इसमे photos, certificates, marksheets, college reports आदि save कर सकते है. Google drive क्या है के बारे में मैंने आपको सारी जरुरी जानकारी दे दी है। इसके बाद भी आप Google drive के बारे में और विस्तार से जानकारी चाहते है तो Google learning center, Google Drive Help Forum पर जाकर और भी सीख सकते है. वैसे मैंने यह इससे सम्बंधित सारी जरुरी बाते बता दी है.

मुझे पूरी उम्मीद है आपको “Google drive kya hai Hindi (What is Google drive in Hindi) और गूगल ड्राइव कैसे यूज करे” अच्छे से समझ आ गया होगा. इस पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा. ताकि देश का हर नागरिक डिजिटली साक्षर बन कर इन्टरनेट का सही लाभ ले सके.

ये भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10