नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि Facebook two-step verification क्या होता है? और Facebook two-factor authentication or Facebook two-step verification कैसे चालू करे? ये जानना जरुरी इसलिए है क्योकि हैकिंग का शिकार कोई भी हो सकता है. अभी कुछ महीने पहले ही मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था. और तब मुझे पता चला कि मेरा Facebook two-step verification ऑफ था.
अभी जनवरी महीने में मेरे दोस्त ने फोन पर पूछा कि क्या मैंने अपने फेसबुक का प्रोफाइल पिक्चर बदला है? तो मैंने कहा नहीं यार मैंने तो सालों से कोई पिक्चर नहीं लगाया है. तो उसने बताया कि किसी ने मेरे फेसबुक अकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर बदल कोई गन्दी सी फोटो लगा दी है और जब मैंने फेसबुक चेक किया मै भी चौंक गया. मै समझ गया था कि मेरा अकाउंट हैक हुआ है. और फिर उसके बाद फेसबुक सेटिंग में जाकर मैंने Facebook two-step verification on कर दिया. और सारे डिवाइस से फेसबुक लॉगआउट भी कर दिया.
Facebook two-step verification क्या होता है?
ये फेसबुक द्वारा दिया गया एक सिक्योरिटी फीचर है जो आपके अकाउंट को दोगुनी लेयर की सुरक्षा देता है. जब भी आप या कोई और किसी ऐसे ब्राउज़र से फेसबुक में लॉग इन करने की कोशिश करता है जो फेसबुक के लिए अनजान है तो फेसबुक आपको एक विशेष कोड या OTP डालने के लिए कहता है. बिना इस कोड के आप अकाउंट नहीं ओपन कर सकते है. आप अपने अकाउंट में तभी जा सकते है जब आप कोड को भरेंगे. यहा पर खुद को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर या Google Authenticator का यूज कर सकते है.
आप अपने मोबाइल में कभी या हमेशा फेसबुक ओपन करते होंगे. अब मान लीजिये आपने अपने दोस्त के मोबाइल में फेसबुक खोलना चाहा तो आपको मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को भरना होगा. क्योकि आप दोस्त के मोबाइल से हमेशा फेसबुक लॉग इन नहीं करते होंगे इसलिए आपको OTP भरना होगा.
इसका सबसे अच्छा फायदा ये है कि जब भी कोई आपके अकाउंट को खोलने की कोशिश करेगा तो आपको OTP आएगा जिससे आपको पता चल जायेगा कि कोई आपके फेसबुक अकाउंट में छेड़खानी कर रहा है. और कभी ऐसा हो तो आपको तुरंत फेसबुक के इस फीचर का यूज करके उस हैकिंग डिवाइस से लॉगआउट हो जाना चाहिए और पासवर्ड बदल देना चाहिए.
Facebook two-step verification कैसे इनेबल करे मोबाइल में?
यहा पर मै फेसबुक ऐप का यूज करके Facebook two-step verification को इनेबल करूँगा. कंप्यूटर में भी ये प्रक्रिया समान है.
Step 1- सबसे पहले ऐप ओपन करे और लॉग इन करे
Step 2- अब ऊपर दायी तरफ तीन लाइन या मेनू पर क्लिक करे
Step 3- अब स्क्रॉल करके नीचे जाए और Settings & Privacy पर क्लिक करे. यहा पर नया मेनू ओपन होगा.
Step 4- अब नए मेनू में आप Setting पर क्लिक करे.
Step 5- अब आप Security and Login पर क्लिक करे
Step 6- अब आप नीचे Use two-factor authentication पर क्लिक करे
Step 7- सिक्योरिटी मेथड में SMS वाला चुने और Continue पर क्लिक करे.
Step 8- अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा जिसमे OTP आएगा. OTP भरकर आगे बढिए. आपका two-factor authentication इनेबल हो गया है.
अब जब भी आप किसी डिवाइस से पहली बार फेसबुक लॉग इन करेंगे आपको मोबाइल पर आये हुए OTP को भरना होगा.
ये भी पढ़े
- फेसबुक फोटोज का गूगल फोटोज में बैकअप कैसे ले
- बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के फेसबुक अकाउंट रिकवर कैसे करें?
- Facebook Password reset कैसे करे-2 आसान तरीको से जानिये facebook password भूल जाने पर क्या करे?
निष्कर्ष:Facebook two-step verification कैसे चालू करे
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है कि आपको ये पोस्ट Facebook two-step verification कैसे चालू करे? अच्छे से समझ आ गया होगा. और आपने इसे इनेबल भी कर लिया होगा. Facebook two-step verification को चालू करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर किसी को आपका यूजरनाम और पासवर्ड पता भी चल गया तब भी कोई बिना OTP के लॉग इन नहीं कर पायेगा.
दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक,Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है