पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे? नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि पैन आधार लिंक कैसे करे? पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और ये पूरी तरह से फ्री है. सबसे पहले हम ये चेक करेंगे कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है कि नहीं. उसके बाद हम दोनों को लिंक करने की प्रक्रिया को देखेंगे. साथ में ये भी जानेंगे कि दोनों को लिंक नहीं करने पर क्या समस्या आ सकती है और लिंक करने पर क्या फायदा है.
अंतिम में कुछ प्रश्नों को भी देखेंगे जिनसे आपका सामना पैन कार्ड को आधार से लिंक करते समय हो सकता है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि Pan card ko Aadhar se link kaise kare?
पैन आधार लिंक स्टेटस
अगर आपको याद नहीं है कि आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक किया था कि नहीं तो सबसे पहले पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक कर ले. पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आप इस नंबर 567678 या 56161 पर मेसेज भेजकर भी चेक कर सकते है. मेसेज का फॉर्मेट ये है UIDPAN <SPACE>12 अंकों का आधार नंबर<SPACE><10 अंकों का पैन नंबर> अगर पैन कार्ड आधार से लिंक होगा तो आपको मेसेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है.
मान लीजिये आपका आधार नंबर है-111122223333 और पैन कार्ड नंबर है- ABCDE1111D तो SMS का फॉर्मेट होगा
UIDPAN 111122223333 ABCDE1111D
पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस आप इनमे किसी एक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है. ये दोनों सरकारी वेबसाइट है. pan.utiitsl.com or incometax.gov.in
पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के दो तरीके है जिनके बारे में नीचे बताया गया है.
- पैन कार्ड को आधार से SMS द्वारा लिंक करना (Linking PAN with Aadhaar by Sending an SMS)
- पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक करना (Linking PAN with Aadhaar Online)
SMS द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे
SMS द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए अपने मोबाइल में टाइप कीजिये UIDPAN <SPACE>12 अंकों का आधार नंबर<SPACE><10 अंकों का पैन नंबर > अब इसे 567678 या 56161 पर भेज दीजिये.
जैसे- UIDPAN 444455556666 ADDDC2223Z
पैन कार्ड को आधार से लिंक ऑनलाइन कैसे करे?
- सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट incometax.gov.in ओपन करे
- Link Aadhaar पर क्लिक करे
- Link Aadhaar पेज पर पैन नंबर, आधार नंबर और नाम भरे.
- Captcha कोड भरकर Request otp पर tick करके Link Aadhar पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको एक पॉप अप मेसेज दिखाई देगा जिसमे आधार पैन कार्ड लिंक होने की जानकारी होगी.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है-PAN- Aadhaar Linking Deadline
पैन आधार लिंक की डेट पहले 30 September 2021 थी जो अब बढाकर 31 March 2022 तक कर दी गयी है. कोरोना के कारण बहुत सी योजनाओ की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है इसलिए इसकी भी तारीख बढ़ा दी गयी है.
पैन आधार लिंक नहीं करने पर क्या होगा?
पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर आपका पैन कार्ड काम करना बंद कर सकता है. अगर कोई कार्ड होल्डर निष्क्रिय पैन कार्ड यूज किया तो उस पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगना तय है. आपको बैंकिंग लेन देन में भी दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा सरकारी योजना, पेंशन और एलपीजी सब्सिडी में समस्या आ सकती है. Income Tax कानून, 1961 में जोड़े गए नये सेक्शन 234 (H) के तहत 1000 रूपये जुर्माना लग सकता है. 50 हजार रुपये से ज्यादा का लेन देन करने के लिए पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के फायदे
- रिटर्न फाइलिंग को आधार कार्ड से आसानी से प्रमाणित करने की सुविधा
- जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने की सुविधा
- एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आसानी से मिल जाती है.
- स्कालरशिप और सरकारी योजनाओ में लाभ
- कई लोग टैक्स से बचने के लिए दो पैन कार्ड बनवा लेते है. पैन कार्ड आधार से लिंक होने से दो पैन कार्ड जारी नहीं हो पाएंगे. और सरकार को किसी भी लेन देन को ट्रैक करने में आसानी होगी.
घर बैठे आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के 3 तरीके
पैन कार्ड आधार लिंक से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. पैन कार्ड आधार लिंक से किन लोगो को बाहर रखा गया है?
- सुपर सीनियर सिटिजन मतलब जिनकी आयु 80 वर्ष से ज्यादा है.
- जो भारत का नागरिक नहीं है.
- असम, जम्मू कश्मीर और मेघालय में रहने वाले लोग
2. incometax.gov.in वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है तो पैन आधार लिंक कैसे करू?
आप SMS द्वारा भी लिंक कर सकते है. या फिर नीचे दी गयी दोनों वेबसाइट में से किसी एक पर जाकर भी पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है.
3. पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो क्या होगा?
जिससे आपको बैंकिंग लेन देन में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा सरकार पेंशन और एलपीजी सब्सिडी में समस्या आ सकती है. और आपको 1,000 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
4. पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के दो तरीके ऊपर बताये गए है. आप किसी एक का यूज करे.
5. क्या करे यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो रहा है?
पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होने का कारण यही हो सकता है कि आपकी पैन कार्ड की जानकारी आधार कार्ड की जानकारी से अलग हो. अगर ऐसा है तो आपको किसी एक कार्ड में सही करवाना होगा.
6. क्या मुझे पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए किसी डाक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा?
नहीं, पैन कार्ड और आधार को लिंक करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरुरत नहीं है. आप ये चेक कर लेना कि आधार कार्ड और पैन कार्ड पर डिटेल्स मैच करनी चाहिए.
7. आधार कार्ड से सम्बंधित शिकायत या समस्या के लिए क्या करे?
आधार कार्ड से सम्बंधित कसी भी शिकायत या समस्या के लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते है या फिर [email protected] पर ईमेल कर सकते है.
ये भी पढ़े
- सिर्फ10 मिनट में फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये
- आपके आधार कार्ड पर कितने सिम है?
- UPI क्या है? और UPI PIN क्या होता है? जानिये UPI से सम्बंधित सारी जानकारी
निष्कर्ष: पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे-How to Link PAN Card with Aadhaar Card in Hindi अच्छे से समझ आ गया होगा. Pan card को Aadhar card से लिंक करने का सबसे आसान तरीका है मेसेज द्वारा. इसके लिए आपको इन्टरनेट की भी जरुरत नहीं है. अगर आपने भी अभी तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्दी कर ले. और कोई दिक्कत हो तोआप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है।
हमारे गूगल वेब स्टोरीज को पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे.