आज के टॉपिक में हम जानेंगे कि Email ID क्या है, ईमेल आईडी कैसे बनाये (How to make Email Id in Hindi) इस डिजिटल वर्ल्ड में एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए एक email id बहुत जरुरी है चाहे वो आपके दोस्त हो या परिवार हो या फिर ग्राहक इन्टरनेट पर मौजूद ज्यादातर सर्विसेज का उपयोग करने के लिए आपको एक Email id चाहिए जैसे आपके मोबाइल में मौजूद apps जैसे youtube, facebook, google maps आदि को यूज करने के लिए एक Email id की जरुरत पड़ती है इसके अलावा किसी भी application form को भरने के लिए इसका प्रयोग होता है तो चलिए आज जानते है Email ID kya hai, Email ID kaise banaye के बारे में कुछ और जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए.
ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस क्या होता है हिंदी में ?
जिस तरह हम सबका एक अलग मोबाइल नंबर या आधार नंबर होता है उसी तरह ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस, किसी भी email account का एक unique id होता है जिसका प्रयोग emails को भेजने और रिसीव करने के लिए होता है जैसे [email protected], [email protected]
ये भी पढ़े ईमेल क्या है और ईमेल कैसे लिखे? पूरी जानकारी हिंदी में
Gmail से ईमेल आईडी कैसे बनाये?
Email id बनाने के लिए आप Gmail, Hotmail या Outlook, Protonmail Yahoo Mail आदि में से किसी को भी चुन सकते है क्योंकि सभी email service provider है और इन पर email id बनाने का तरीका भी सामान है सभी जगह same information मांगी जाती है यहा पर मै gmail id kaise banaye के बारे में बताऊंगा. यहा पर gmail id के बारे में बताने का कारण ये है कि google की services का प्रयोग करने के लिए आपके पास gmail id होनी चाहिए. Gmail का use करना ज्यादा आसान है.
Gmail id kaise banaye?
Step 1- इन्टरनेट ब्राउज़र में gmail.com ओपन करे
Step 2- Create account पर क्लिक करे
Step 3- अपनी details भरे जैसे Name, Username, Password
Step 4- Mobile number, Recovery email address, date of birth, gender fill करे
Step 5- I agree पर क्लिक करे
इस लास्ट स्टेप में आपको privacy and terms का पेज ओपन होगा आपको बस I agree पर क्लिक करना है. बस अब आपका gmail id बन गया है और आपके सामने आपका Gmail account ओपन हो जायेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा.
मोबाइल में email id बनाने का तरीका ठीक वैसे ही है जैसे आप कंप्यूटर में बनाते है. अपने मोबाइल में कोई भी इन्टरनेट ब्राउज़र खोलकर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे. याद रखिये आपको किसी भी तरह का अकाउंट बनाना हो, मोबाइल और कंप्यूटर पर बनाने की प्रक्रिया एक जैसी होती है.
जिओ फ़ोन से Email ID kaise banaye
जिओ फ़ोन से email id बनाने की प्रक्रिया ठीक वैसी ही है जैसे ऊपर दिए गए स्टेप्स में बताया गया है. आपको अपने मोबाइल में इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन करके ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
Sign up, Sign in और Sign out क्या होता है?
अब जब आपने अपना नया email account बना लिया है इन तीनो शब्दों को भी जानना जरुरी है. जब हम नया account बनाने के लिए किसी भी वेबसाइट पर रजिस्टर करते है तो यह sign up कहलाता है और किसी account में अन्दर जाने के लिए हमें sign in या log in करना होता है और उस खुले account से बाहर आने के लिए sign out या log out करते है.
ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस को सुरक्षित रखने के लिए क्या करे?
दोस्तों आपने ये तो जान लिया कि Email ID kaise banaye अब आपको hackers से बचाने के लिए भी कुछ बातो पर ध्यान देना होगा
- ऊपर दिए step 4 को जरुर फॉलो करे मतलब email id बनाते समय कम से कम मोबाइल नंबर या पुरानी email address जरुर fill करे इससे फायदा यह होगा कि अगर कोई बिना पूछे आप email account में लॉग इन करने कि कोशिश करता है तो आप के मोबाइल पर otp (one time password) आएगा जिससे वो आपका account नहीं ओपन कर पायेगा.
- अपने email account का password किसी को भी न बताये.
- आपके email account में आये हुए किसी भी संदिध मेसेज का रिप्लाई न करे जिसमे आपसे आपकी निजी या वित्तीय जानकारी मांगी जाये.
ये भी पढ़े
- जीमेल के हैरान करने वाले 5 बेहतरीन फीचर!
- वर्ष 2020 के दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड-Most common passwords for 2020
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये | How to recall an email on Gmail
- जीमेल में शेड्यूल ईमेल कैसे भेजे | How to send Schedule Email in Gmail?
- जीमेल में स्पैम ईमेल को कैसे ब्लॉक करे और आने वाले स्पैम ईमेल से कैसे छुटकारा पाए?
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
- जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?
- आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे देखे सारे डिवाइस की सूची और लॉगआउट होने का तरीका.
निष्कर्ष: Email ID कैसे बनाये
दोस्तों आज आपने सीखा और साथ में यह भी जाना कि Email ID कैसे बनाये, gmail id kaise banaye, Email address kya hota hai और Email address बनाना क्यों जरुरी है, पासवर्ड और यूजरनेम कैसा होना चाहिए और email id को सुरक्षित रखने के लिए आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है आप email id बनाते समय आप इन बातो को जरुर फॉलो करेंगे.और दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp, twitter आदि पर शेयर जरुर करिए.
दुनिया से जुड़े रहने के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.
ये भी पढ़े
- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
- मोबाइल से Gmail id हटाने का आसान तरीका.
- आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे देखे सारे डिवाइस की सूची और लॉगआउट होने का तरीका.