इस कोरोना महामारी के दौरान सभी बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे है ऐसे में बच्चे ज्यादा समय इन्टरनेट पर ही बिताते है. और माता पिता के लिए एक चिंता का विषय है. क्योंकि इन्टरनेट पर कोई भी चीज बढ़ी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है और आप हमेशा बच्चों के साथ रहकर उन पर निगरानी नहीं कर सकते है. ऐसे ही समस्या के लिए गूगल फैमिली लिंक ऐप है जो आपके बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखता है आपको सूचित करता रहता है कि बच्चे ने दिनभर मोबाइल पर क्या किया.
गूगल फैमिली लिंक ऐप क्या है?
गूगल फैमिली लिंक ऐप 6 लोगो का एक फैमिली ग्रुप बनाकर बच्चे की डिवाइस को कण्ट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है. ये ऐप आपके बच्चे के लिए विशेष जीमेल अकाउंट बनाने की सुविधा भी देता है. इस ऐप से आप बच्चे के मोबाइल में सारे ऐप को भी कण्ट्रोल कर सकते है. ऐप को कितना देर यूज करना है ये भी सेट कर सकते है और ऐप को हटा भी सकते है. ये ऐप पूरी तरह से फ्री है. इसके फीचर नीचे दिए गए है.
गूगल फैमिली लिंक ऐप डाउनलोड
गूगल फैमिली लिंक ऐप पैरेंट और चाइल्ड दोनों के लिए अलग अलग है.
- पैरेंट के लिए गूगल फैमिली लिंक ऐप गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है.
- चाइल्ड के लिए यहा से डाउनलोड करे
गूगल फैमिली लिंक ऐप के फीचर
- बच्चे द्वारा यूज किये जा रहे ऐप को मैनेज कर सकते है.
- बच्चे की डिवाइस का रोज का स्क्रीन टाइम फिक्स कर सकते है.
- डिवाइस का बेड टाइम तय कर सकते है.
- बच्चे की लोकेशन देख सकते है
- बच्चे की खरीदारी करने की एक्टिविटी को कण्ट्रोल कर सकते है.
- किसी ऐप के खुलने की संख्या को सीमित कर सकते है.
- रिमोटली या दूर से ही बच्चे की डिवाइस को लॉक कर सकते है.
- महीने या सर सप्ताह आप देख सकते है कि बच्चे ने किस ऐप पर कितना समय बिताया है.
- डिवाइस को खोजने के लिए डिवाइस में रिंग कर सकते है.
- उन सारे डिवाइस को देख सकते है जहा जहा आपके बच्चे ने लॉग इन किया होगा.
- बच्चा जब भी कोई ऐप डाउनलोड करने की कोशिश करेगा तो आप ऐप को Approve or block कर सकते है.
ये भी पढ़े
- Google Password Manager क्या होता है? इससे Leaked Password कैसे पता करे?
- आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे देखे सारे डिवाइस की सूची और लॉगआउट होने का तरीका.
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये?
- जीमेल में शेड्यूल ईमेल कैसे भेजे?
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
गूगल फैमिली लिंक ऐप कैसे यूज करे?
गूगल फैमिली लिंक ऐप को पैरेंट और चाइल्ड के मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा. पैरेंट और चाइल्ड के लिए दोनों ऐप के लिए डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गए है. गूगल फैमिली लिंक ऐप को यूज करने के लिए हमें पैरेंट और बच्चे का मोबाइल लिंक करना होगा. लिंक करने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे.
- पैरेंट के मोबाइल में पैरेंट ऐप को ओपन करे और अपनी जीमेल से लॉग इन कर ले.
- चाइल्ड के मोबाइल में Family Link child and teen ओपन करे. और बच्चे की जीमेल आई डी से लॉग इन करे.
- पेरेंट के मोबाइल में एक कोड जेनेरेट होगा जिसे बच्चे के मोबाइल में इंटर करना होगा.
- पूछे गए सारे परमिशन को allow कर दे.
- अब दोनों मोबाइल लिंक हो गए है.
लिंक होने के बाद पैरेंट के मोबाइल में सारे ऐप की लिस्ट आ जाती है जिसमे आप ऐप को यूज करने का समय भी सेट कर सकते है.