गूगल ने सालाना होने वाले इवेंट Google IO 2021 में इस बार भी बहुत से नए प्रोडक्ट की घोषणा की गयी है. वैसे तो गूगल टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी है लेकिन इस बार एक मुख्य प्रोडक्ट की शुरुआत होगी जो मेडिकल क्षेत्र से जुडी है. इस प्रोडक्ट का नाम है Google Health AI tool ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल है जो केवल स्मार्टफोन के कैमरे से आपको स्किन, बाल, नाख़ून से जुडी कुछ बीमारियों के बारे में बता देगा.
Google AI Health टूल में सबसे पहले स्किन से जुड़े बीमारियों के लिए AI-powered dermatology assist tool (कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित त्वचाविज्ञान टूल ) का विकास किया जा रहा है. गूगल के अनुसार गूगल पर हर साल लगभग 10 अरब सर्च केवल स्किन, नाख़ून और बाल से जुडी समस्यायों के होते है. और इस तरह की समस्यायों को केवल शब्दों के द्वारा समझाना मुश्किल होता है. लेकिन अगर फोटो हो तो स्किन से जुडी बीमारी को पहचानना आसान होता है.
गूगल के अनुसार ये टूल स्किन से जुडी 288 तरह की समस्याओ को पहचान सकता है. साथ ही गंभीर बीमारी जैसे TB को भी पहचान सकता है. ये टूल वेब आधारित एप्लीकेशन होगा जो इस साल के अंत तक लांच हो सकता है.
Google AI Health टूल कैसे काम करेगा?
इस टूल को यूज करने के लिए यूजर को स्मार्टफोन कैमरे से स्किन नाख़ून या बालो का तीन फोटो अलग अलग एंगल से लेना होगा. जैसे अगर आपको स्किन से जुडी समस्या है तो आपको स्किन की 3 फोटो लेना होगा. ये टूल आपसे सर्वे टाइप के कुछ प्रश्न भी पूछेगा. AI टूल स्किन समस्या से जुडी 65000 फोटोज में से आपकी फोटो को मैच करेगा. उसके बाद प्रश्न और फोटोज के आधार पर Google AI Health टूल आपको बीमारी के बारे में बताएगा.
ये टूल केवल आपको एक प्रारंभिक जानकारी देगा जिससे आपको पता चलेगा कि आपकी समस्या क्या हो सकती है. हालाँकि इसके बाद किसी डॉक्टर से परामर्श करना जरुरी है.
इसके अलावा गूगल हेल्थ एक ऐसा AI टूल बना रहा है जो Tuberculosis(TB- क्षय रोग) जैसी बीमारी को उसके शुरूआती अवस्था में ही पहचान लेगा. हालाँकि इसमे अभी समय लगेगा.
ये भी पढ़े
- गूगल फोटोज का कंप्यूटर में बैकअप कैसे ले | How to backup Google Photos to PC
- कोविड से सम्बंधित जरुरी वेबसाइट
- सोशल साइट जो अरबों यूजर्स को आकर्षित करती है?
- गूगल ड्राइव से डिलीट हुआ डाटा कैसे प्राप्त करें?
- गूगल फोटोज कैसे डिलीट करे | How to delete Google Photos
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है