नमस्कार दोस्तों आज हम गूगल फोटोज से जुड़ा एक जरुरी अपडेट के बारे में जानेंगे. हम सभी लोग आप गूगल फोटोज का उपयोग अपनी यादों को सहेजने के लिए फोटो या विडियो के रूप में स्टोर करने के लिए करते है तो आपको इस अपडेट के बारे में पता होना चाहिए. गूगल फोटोज ऐप में लोगो को अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता है. पिछले साल 2020 में गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा था कि ये अनलिमिटेड फ्री High quality और Express quality में फोटो विडियो बैकअप की सुविधा 1 जून 2021 से खत्म कर दी जाएगी. मतलब आपको फिक्स स्टोरेज (15 GB) मिलेगा.
पहले क्या नियम था?
गूगल फोटोज में फोटो और विडियो सेव करने का तीन विकल्प था- एक्सप्रेस क्वालिटी, हाई क्वालिटी और ओरिजिनल क्वालिटी. एक्सप्रेस क्वालिटी, हाई क्वालिटी में फोटोज और वीडियोज को सेव करने के लिए फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता था. क्योकि इन दोनों क्वालिटी में फोटो की साइज़ थोड़ी कम कर दी जाती थी. जबकि ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं होता था. इसीलिये ओरिजिनल क्वालिटी में सेव करने के लिए केवल 15 GB मिलता था.
Google Photos New Policy जो 1 जून 2021 से लागू होगा?
अब ये होगा कि अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज नहीं मिलेगा. आप किसी भी क्वालिटी में फोटो या विडियो सेव करे मिलेगा केवल 15 GB. इसी 15 GB में आपका गूगल ड्राइव बैकअप, गूगल डॉक्स और जीमेल के सारे ईमेल सेव होते है.
गूगल द्वारा ये कहा गया है 1 जून से पहले अपलोड किये गए फोटो और विडियो में कोई परिवर्तन नहीं होगा. मतलब इनके द्वारा ली गयी स्टोरेज 15 GB में नहीं गिना जायेगा. 1 जून से केवल बहुत जरुरी फोटो और विडियो ही अपलोड करे. मतलब 1 जून के बाद आप जो भी अपलोड करेंगे वह 15 GB में गिना जायेगा.
कैसे चेक करे कि अभी आपको कितनी स्टोरेज की जरुरत है?
गूगल फोटोज ऐप में आप जो भी फोटो और विडियो अपलोड करते है उनके आधार पर गूगल आपको बताता है कि आपके पास कितना स्टोरेज बचा है और आपका15 GB फ्री स्टोरेज कब फुल हो जायेगा. आप यहा पर photos.google.com/storage देख सकते है कि आपके पास कितना साल का स्टोरेज बचा है. जैसा कि आप नीचे देख सकते है कि मेरे अकाउंट में लगभग 3 वर्ष का स्टोरेज बचा है. स्टोरेज आपके मीडिया फाइल्स की क्वालिटी पर निर्भर करती है.
अतिरिक्त स्टोरेज के लिए कितना चार्ज देना होगा?
अगर ये 15 GB स्पेस का आपने यूज कर लिया तो आपको गूगल का क्लाउड स्टोरेज गूगल वन के तहत प्लान खरीदना होगा. गूगल वन के प्लान में 100 GB के लिए आपको लगभग 1300 रुपये वार्षिक या फिर 130 रुपये महीने देने पड़ेंगे. गूगल वन के सारे प्लान्स आप यहा one.google.com/about/plans देख सकते है.
अभी आपको क्या करना है?
अगर आप ज्यादा फोटो या विडियो सेव नहीं करते है तो आपको कुछ नहीं करना है. ऐसे लोगो के लिए 15 GB बहुत होता है. और वैसे भी जब आपका 15 GB स्टोरेज खत्म होने वाला होगा गूगल आपको बता देगा.
इसके अलावा अगर अभी अपने स्टोरेज की चिंता है तो आप नीचे दी गयी बातो को फॉलो करे.
- सबसे पहले आपको ये देखना है गूगल फोटोज में आप जो भी अपलोड करते है वो हाई क्वालिटी में करते है या फिर ओरिजिनल क्वालिटी में. इसके लिए आप प्रोफाइल फोटो> फोटो सेटिंग > बैकअप एंड सिंक > अपलोड साइज़ में जाकर हाई क्वालिटी सेट कर दीजिये. और अगर आप ज्यादा स्पेस बचाना चाहते है तो एक्सप्रेस क्वालिटी सेट कर दीजिये. ओरिजिनल क्वालिटी सबसे ज्यादा स्पेस लेती है.
- गूगल फोटोज में जाकर गैर जरुरी फोटो और विडियो डिलीट कर दे.
- जीमेल में प्रमोशन,मार्केटिंग और विज्ञापन वाले ईमेल को उन सब्सक्राइब कर दे और जो आये है उन्हें डिलीट कर दे. इसके लिए जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?और अनचाहे हजारो इमेल्स को एक साथ कैसे डिलीट करे? पोस्ट पढ़ सकते है.
- गूगल ड्राइव में जाकर उन गैर जरुरी फाइल्स जैसे फोटो और विडियो को डिलीट कर दे. क्योकि मीडिया फाइल्स ही ज्यादा स्पेस लेती है.
क्या न करे ?
- गूगल फोटोज में किसी भी फोटो या विडियो को ओरिजिनल क्वालिटी में सेव न करे. इससे आपको मिलने वाला फ्री15 GB कम यूज होगा.
- गूगल ड्राइव में किसी भी बड़ी साइज़ की फाइल को शेयर ना करे.
किस फोन पर ये नियम लागू नहीं होते है?
Pixel 1 या इसके ऊपर के Pixel डिवाइस पर ये नियम लागू नहीं होता है. मतलब उन्हें गूगल फोटोज में फोटोज और विडियो को हाई क्वालिटी में सेव करने के लिए फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता रहेगा.
ये भी पढ़े
- फोटो बैकअप कैसे करे-गूगल फोटोज में फोटो बैकअप कैसे ले?
- Google Health AI tool- गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल से त्वचा की समस्याओ के बारे में जाने.
- फेसबुक फोटोज का गूगल फोटोज में बैकअप कैसे ले | How to backup Facebook photos to Google Photos
- Google One क्या है? गूगल वन और गूगल ड्राइव में क्या अंतर है?
- गूगल फोटोज का कंप्यूटर में बैकअप कैसे ले | How to backup Google Photos to PC
- गूगल ड्राइव से डिलीट हुआ डाटा कैसे प्राप्त करें?
- सबसे अच्छे फ्री ऑनलाइन स्टोरेज- 2021
दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.