Google Task Mate app क्या है? Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए?

Google Task Mate app क्या है

Google Task Mate app क्या है? Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए, पिछले कुछ दिनों से Quora, Facebook, Youtube पर Google Task Mate Referral Code कैसे प्राप्त करे?” खोजा जा रहा है और एक Reddit User  ने Google task mate के बारे में एक पोस्ट लिखा था और  9to5Google ने भी इस बारे में लिखा था। इसीलिये आज मै Google Task Mate app क्या है और Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए के बारे में और इसके Google Task Mate Referral Code के बारे में बताऊंगा.

आपने Google Opinion Rewards app के बारे में सुना होगा इस app में आपको कुछ प्रश्नों का जवाब देकर कुछ पैसे मिलते है जिसका उपयोग आप  Google Play Store में कुछ खरीदारी करके कर सकते है Google Task Mate भी थोडा बहुत इसी तरह है बस अंतर इतना है कि Google Task Mate में आपके रिवार्ड्स आपके बैंक अकाउंट में भेज सकते है और इसमे अलग अलग तरह के टास्क करने होंगे.

Google Task Mate app क्या है-What is Google Task Mate app in Hindi

Google Task Mate पैसा कमाने वाला एक App है जिसमे आपको कुछ काम करने के बदले पैसे दिए जाते है और ये पैसे या रिवार्ड्स सीधे आपके आपके बैंक account में जाते है. Google Task Mate अभी बीटा फेज (टेस्टिंग) में है इसलिए इसके रेफरल कोड्स कुछ सीमित लोगो के पास है.

Google Task Mate app क्या है

Google Task Mate download

Google Task Mate केवल एंड्राइड यूजर के लिए लांच हुआ है। आप यहा से Google Task Mate download  कर सकते है.

Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए-How to Earn Money from Google Task Mate in Hindi

Google Task Mate app क्या है ये समझने के बाद अब ये जानते है कि काम इससे पैसे कैसे कमाए ? Google Task Mate से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए टास्क करने होंगे जो कि बहुत ही आसान टास्क है। हर टास्क के कुछ पैसे निर्धारित होते है. उसी के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे खुशी की बात है कि ये केवल भारत और केन्या में लांच किया गया है.

Advertisements

किस तरह के काम दिए जायेंगे (Type of tasks )

Google Task Mate app क्या है ये जानने के बाद इसके टास्इक के बारे में जानते है. इसमे आपको सिंपल टास्क दिए जायेंगे जैसे कुछ field टास्क (बाहर जाकर करने वाले काम) और sitting टास्क (घर पर बैठकर करने वाले काम) जो कि इस प्रकार है- 

  • आस पास के restaurants या दुकान  का फोटो खीचना और रिव्यु देना
  • ट्रांसलेशन का काम जैसे किसी स्थानीय भाषा को अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करना
  • survey question का जवाब देना
  • sentence को रिकॉर्ड करना
  • English to Hindi Translations को वेरीफाई करना

Task कैसे मिलता है 

Account बनाने के बाद आपको कुछ आसान टास्क मिलेंगे। इन कार्यो को पूरा करने के बाद काम करने की accuracy या दक्षता के आधार पर आपको और टास्क मिलेंगे. जैसे ही आप कोई टास्क पूरा करेंगे आपके टास्क की समीक्षा करने के बाद आपको नए टास्क मिलेंगे.

Google Task Mate कैसे यूज करे 

  • Google task mate app ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड करके ओपन करे
  • अब अपना जीमेल ईमेल एड्रेस डाले और Get Started  पर क्लिक करेGoogle Task Mate app क्या है
  • अब आपको भाषा चुननी है हिंदी या English में से कोई एक इसे आप बाद में बदल भी सकते है
  • फिर आपको Referral code भरना होगा
  • Accept agreement पर क्लिक करे बस आपका अकाउंट सेटअप हो गया है

Google task mate Referral code or Invitation code in India

चूँकि इस App की अभी टेस्टिंग चल रही है इसलिए इसके Referral code सबके पास नहीं है. इन्टरनेट और Youtube पर बहुत सारे विडियो इस कोड पर बनाये गये है. इनमे बहुत सारे कोड बताये गए है जो कि ज्यादातर फर्जी है. दोस्तों एक कोड को यूज करने की सीमा है. और ये codes मिनटों में expire हो जाते है. आप कोई भी अपने मन से रैंडम कोड ना डाले. गलत कोड डालने से अकाउंट ब्लाक हो सकता है.

लेकिन मेरी राय है आप थोडा इंतजार कर ले कुछ ही महीनो में ये सबके लिए उपलब्ध हो जायेगा. और अगर आप थोडा बहुत पैसा कमाना चाहते है आप अमेज़न पे कोशिश कर कर सकते है. Amazon pay क्या है ? Amazon pay account बनाकर दूसरो से ज्यादा कैशबैक कैसे ले ?

निष्कर्ष:Google Task Mate app क्या है

दोस्तों आज आपने Google Task Mate app क्या है हिंदी में और Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए और Google task mate referral code के बारे में जाना और ये पेज आप बुकमार्क कर लीजिये क्योकि मै इस पेज पर Referral Code आने पर update कर दूंगा। और एक बात तो तय है इस देश के बेरोजगारों को कोई जॉब मिले या ना मिले लेकिन Google Task Mate app से बेरोजगारी भत्ता जरुर मिल जायेगा.

Google task mate के Support page पर जाकर Google Task Mate app क्या है से सम्बंधित और जानकारी प्राप्त कर सकते है. या फिर आप कमेंट करके पूछ सकते है. और दोस्तों ये पोस्ट Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करिए.

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10