गूगल क्रोम में सर्च इंजन कैसे बदले? जब भी आप गूगल क्रोम इनस्टॉल करते है तो उसमे सर्च करने के लिए गूगल सर्च इंजन पहले से सेट रहता है मतलब डिफ़ॉल्ट रहता है. लेकिन आप गूगल सर्च इंजन के स्थान पर Bing, Yahoo, DuckDuckgo आदि कोई भी सेट कर सकते है चाहे वो मोबाइल हो या कंप्यूटर दोनों में तरीका समान है. क्योकि कुछ लोगो को Bing या Yahoo पसंद होता है. इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र के सेटिंग में जाकर वो ब्राउज़र सेट करना होता है. नीचे इसके सारे स्टेप्स बताये गए है.
कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र में सर्च इंजन कैसे बदले
1. मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र खोले और ऊपर दाए कोने में 3 डॉट पर क्लिक करे.
2. अब सेटिंग में जाये
3. अब बाए तरफ में सर्च इंजन पर क्लिक करे.
4. फिर Managed search engine पर क्लिक करे अब कुछ सर्च इंजन की लिस्ट आ जाएगी.
5. जो सर्च इंजन आपकी पसंद है उसके सामने के 3 डॉट में जाये और Make default पर क्लिक करे.
मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र में डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन कैसे बदले
1. आईफोन या एंड्राइड स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउज़र ऐप खोले.
2. अब स्क्रीन के ऊपर दायी तरफ 3 डॉट मेनू पर क्लिक करे और फिर सेटिंग चुने
4. दिए गए सर्च इंजन की लिस्ट में से अपनी पसंद का सर्च इंजन चुने.
निष्कर्ष
मुझे पूरा यकीं है दोस्तों आपको क्रोम ब्राउज़र में सर्च इंजन बदलना आ गया होगा. आप चाहे तो किसी भी ब्राउज़र में कोशिश कर सकते है. सारे ब्राउज़र में ठीक ऐसे ही करना होता है. अगर आपको ये पोस्ट गूगल क्रोम में सर्च इंजन कैसे बदले हिन्दी में पसंद आया हो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. ये भी पढ़े
- गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे?
- Google ड्राइव से फ़ोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट कैसे डिलीट करे?
- गूगल क्रोम की उपयोगी टिप्स हिंदी में
- गूगल क्रोम ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट कैसे करे |
- Google Tips and Tricks in Hindi -14 टिप्स एंड ट्रिक्स Google search पर जल्दी रिजल्ट पाने के लिए।
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है।