यूजफुल गूगल टिप्स: Google Tips and Tricks in Hindi मित्रो आप सभी लोगो ने Google का नाम सुना होगा और प्रयोग भी किया होगा. किसी भी विषय के बारे में जानकारी के लिए Google search करते है. यहा पर मै आपको “Google Tips and Tricks in Hindi ” पोस्ट में गूगल सर्च करने के कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जो आपके दैनिक जीवन में बहुत काम आयेंगे. जैसे किसी ट्रेन के बारे में पता करना, एटीएम खोजना, शहर का समय पता करना, किसी इंग्लिश वर्ड का अर्थ ढूँढना, गूगल सर्च में ही मैथ सोल्व करना, डॉक्यूमेंट खोजना आदि. इन टिप्स को फॉलो करने से गूगल आपके प्रश्न एक बार में ही समझ जायेगा और पहले प्रयास में ही आपको एकदम सही रिजल्ट मिल जायेगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार Google पर हर एक सेकेंड में 63000 सर्च किये जाते है. और इनमे से कुछ ऐसे सर्च होते है जो मनचाहे रिजल्ट वाले नहीं होते क्योकि हम सही से सर्च नहीं कर पाते इसलिए इन Tricks का प्रयोग करके आप स्मार्ट बनिए और Google को भी थोडा आराम दीजिये.
गूगल टिप्स: Google Tips and Tricks in Hindi
- किसी भी शब्द का अर्थ ढूँढना
- किसी भी दो या दो से अधिक Objects की तुलना करना
- किसी शहर का समय और मौसम पता करना
- ट्रेन समय सारिणी
- एटीएम या आस पास की जगहों को पता करना
- सही शब्दों का प्रयोग
- गूगल शॉपिंग
- Documents को उनके Filetype के अनुसार खोजे
- एक जैसी वेबसाइट को खोजना
- Google Alert
- गूगल कैलकुलेटर
- गूगल ट्रांसलेट
- स्टॉक प्राइस चेक करना
1. किसी भी शब्द का अर्थ ढूँढना
मान लीजिये आपको Excessive शब्द का अर्थ जानना है तो Google ओपन करके इस फॉर्मेट में टाइप करिए. अगरआप मोबाइल में टाइप कर रहे है तब आपको इंग्लिश Meaning के साथ हिंदी में भी Meaning मिलेगा.
- Define : Excessive
अब मान लेते है आपको कंप्यूटर में हिंदी में अर्थ चाहिए तब आपको ये टाइप करना है –
- Excessive Meaning In Hindi
2. Compare two things (किसी भी दो या दो से अधिक Objects की तुलना करना)
मान लीजिये आप नार्थ इंडियन है और आप की पत्नी बंगाली है और आप के बीच शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को लेकर बहस छिड़ी हुई तो इस बहस को ‘Vs’ शब्द खत्म कर सकता है. इसके लिए आपको Google ओपन करके Vegetarian Vs Nonvegetarian सर्च करना है। इसके बाद जो भी रिजल्ट मिलेगा उससे किसी एक को सहमत तो होना पड़ेगा।
3. Googleके अन्य सर्विस का प्रयोग करे
जैसे Google के अन्य सर्विस Google Image, Google News, Google Videos, Google Books आदि भी है जिनकी हम उपेक्षा (Ignore) कर देते है. मान लीजिये आपको ताजमहल की फोटो सर्च करना है. तो आप Google Image में जाकर खोजे और मान लीजिये आपको किसी कंपनी की हाल कि न्यूज़ पढनी है तो Google News में खोजिये. इससे आपको Exact Result मिलेगा. यहा वहा भटकना नहीं पड़ेगा.
4. किसी शहर का समय और मौसम पता करना
किसी शहर का समय पता करने के लिए Google में ये टाइप करिए। इससे आपको उस दिन का समय पता चल जायेगा.
- Time Delhi
- Sunset Delhi
- Sunrise Delhi
मौसम पता करने के लिए Weather – Delhi टाइप करिए. ये आपको Delhi के आने वाले 7 दिनों का मौसम बता देगा. आप यहा पर Weather Pincode लिखकर भी सर्च कर सकते है.
5. ट्रेन समय सारिणी (Train Time Table)
गूगल ओपन करके Train लिखकर Train का नंबर लिख दे।इससे आपको उस Train के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी जैसे ट्रेन कहा से कहा जाती है और किस दिन जाती है। जैसे Google में Train 2382 टाइप करे.
6. Bank,Restaurant या Public Place के बारे सर्च करना
सार्वजानिक स्थानों को Google search करना बिल्कुल आसान है. इसके लिए आपको google या google map ओपन करके ATM Near Me या सिर्फ ATM टाइप करना है. इससे आपके पास जो भी ATMs मौजूद होंगे उनकी पूरी लिस्ट दूरी के हिसाब से आ जाएगी. और अगर आप Google Voice Assistant Use करते है तो आप उसे ओपन करके बोल भी सकते है.
7. सही शब्दों का प्रयोग
गूगल पर सर्च करते समय हमें उन शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जो हम बोलचाल की भाषा में प्रयोग करते है बल्कि उन शब्दों का प्रयोग करे जो Websites करते है क्योकि Websites पर लिखने वाले Professional (पेशेवर) होते है. जैसे My leg hurts के स्थान पर Leg pain सर्च करे , I have a old car के स्थान पर Sell old car लिखे.
8. Google shopping
आप में से बहुत सारे लोग ऑनलाइन खरीदारी करते होंगे आप Amazon या Flipkart की वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट का प्राइस कि तुलना करते होंगे और review भी check करते होंगे. अब आपको ये सब करने कि जरुरत नहीं है. आप बसअपने smartphone के Google app में जाकर उस प्रोडक्ट का नाम लिख दे या फिर Google shopping पर जाकर उस प्रोडक्ट का नाम लिख दे इससे आपको online जितनी भी वेबसाइट पर वो प्रोडक्ट उपलब्ध होगा वो सारी लिस्ट price के साथ आ जाएगी।आप चाहे तो फ़िल्टर भी सेट कर सकते है. जैसे low to high price, customer review
9. Documents को उनके Filetype के अनुसार खोजे
ये तरीका स्टूडेंट्स के बहुत उपयोगी है क्योकि इससे किसी प्रकार का डाक्यूमेंट्स सर्च किये ज सकते है चाहे वह Pdf हो या Ppt या फिर .Docx इससे आपको सही जानकारी एक क्रमबद्ध तरीके से मिल जाएगी
- Carbon Emission Filetype:Ppt
- Carbon Emission Filetype:Pdf
10. Similar Websites को सर्च करना
मान लीजिये आपको कुछ Shopping करनी है और उसमे फ्लिप्कार्ट न हो तो आप टाइप करिए Related:Flipkart.com इससे आपको Flipkart के अलावा सारी Shopping Websites मिल जाएगी। इसी तरह Related:Pixabay.com
11. Google Alert क्या है और कैसे सेट करे
किसी भी टॉपिक के बारे में नई जानकारी के लिए इसका उपयोग करते है। इसमे आप कोई भी टॉपिक चुन कर Alert सेट कर सकते है. आपको https://www.Google.Com/Alerts पर जाकर टॉपिक लिखकर Create Alert पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके Gmail id पर समय समय पर उस टॉपिक से सम्बंधित जानकारी मिलती रहेगी. ध्यान दीजियेगा कि आपका जीमेल लॉग इन हो.
12. Google Calculator, Advance Calculator And Google Currency Converter
आप साधारण गणना के लिए भी Google का प्रयोग कर सकते है. इसके लिए आपको Google में समीकरण (Equation) लिखना होगा. जैसे 459*9 Advance Maths ले लिए भी ऐसे ही लिखना होगा। जैसे Cos(X+Y), इससे इस Function का ग्राफ मिल जायेगा.
- 459*9
- Cos(X+Y)
- Usd To Inr
Currency Converter के लिए Usd To Inr लिखिए। इसी तरह आप भिन्न भिन्न मुद्रा के लिए भी प्रयोग कर सकते है. इसी तरह आप Unit भी Convert कर सकते है जैसे kilometer to meter
आप चाहे तो आप Google में Timer Or Stopwatch भी सेट कर सकते है. इसके लिए आप गूगल में ये टाइप करे – 50 Minute Timer, 1 Hour Timer यहा पर समय Second भी ले सकते है.
13. Google Translate का प्रयोग
इससे किसी भी भाषा के शब्द या वाक्य (Sentence) को दूसरी भाषा में आसानी से बदला ज सकता है. आपको किसी App कि जरुरत नहीं है.
- Translate Excuse Me To Hindi
- Translate Excuse Me To Urdu
14. Real time stock price check करे
आप Google पर किसी भी कंपनी का वर्तमान शेयर प्राइस जन सकते है। कंपनी जिस नाम से NSE (national stock exchange) पर रजिस्टर्ड है उस नाम को google पर सर्च करिए। जैसे – Infy, इससे आपको इन्फोसिस कंपनी का शेयर प्राइस पता चल जायेगा. अब मान लीजिये आपको कंपनी का NSE या BSE रजिस्टर्ड नाम नहीं पता है तब आप क्या करेंगे ? इसके लिए आप ये लिखिए –
- Infosys share price
निष्कर्ष: Google Tips and Tricks in Hindi
Google एक पावरफुल सर्च इंजन है. Google पर स्मार्ट तरीके से सर्च करने के बहुत सारे टिप्स है लेकिन आप गूगल पर सर्च करने कुछ जरुरी तरीके ही जानिए. मैंने इस पोस्ट “Google Tips and Tricks in Hindi” में उन सारे टिप्स और ट्रिक्स को बता दिया है जो एक रोज के मोबाइल या कंप्यूटर यूजर के लिए जरुरी है। इन स्मार्ट तरीको को पढ़कर शेयर करिए और मुझे बताइए ये पोस्ट गूगल सर्च टिप्स और ट्रिक्स आपको कैसा लगा। इसके अलावा अगर मैंने कुछ टिप्स को मिस कर दिया हो तो वो भी कमेंट करके बताइए.
दोस्तों ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे facebook, twitter, whatsapp आदि पर शेयर जरुर करियेगा. इससे मुझे और लिखने की प्रेरणा मिलेगी. इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.
ये भी पढ़े
- गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा?
- गूगल क्रोम की उपयोगी टिप्स हिंदी में
- गूगल के12 मजेदार ट्रिक्स हिंदी में
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- मोबाइल से Gmail id हटाने का आसान तरीका.
- गूगल क्रोम ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट कैसे करे