Question- मेरा गूगल अकाउंट कोई और यूस कर रहा है कैसे पता करू? मेरा जीमेल अकाउंट कितने मोबाइल में खुला है?
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम कई डिवाइस से जीमेल लॉग इन किये होते है. जैसे आप दोस्त के मोबाइल में लॉग इन किया होगा या फिर साइबर कैफ़े में लॉग इन करके लॉगआउट नहीं किया होगा. ऐसे में आपका अकाउंट हैक हो सकता है या फिर कोई उसका मिस यूज कर सकता है. इसलिए आपका ये जानना जरुरी है कि आपका जीमेल या गूगल अकाउंट किस किस डिवाइस से लॉग इन है और अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको इन डिवाइस से लॉगआउट होना होगा.
आप इस फीचर से क्या क्या कर पाएंगे
- आप घर बैठे स्वयं के जीमेल लॉग इन डिवाइस से लॉगआउट कर पाएंगे.
- वर्तमान में आप किस डिवाइस से लॉग इन है ये देख पाएंगे.
- पिछले 28 दिनों में आप किस डिवाइस से लॉगआउट हुए है ये भी देख पाएंगे.
- आप डिवाइस की लोकेशन और आई पी एड्रेस देख पाएंगे.
कैसे देखे गूगल अकाउंट से लॉग इन डिवाइस की लिस्ट
गूगल द्वारा इस तरह का फीचर आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए दिया है. आपको इस पेज myaccount.google.com/security पर चेक करना है. यहा पर आप गूगल अकाउंट से लॉग इन डिवाइस की सूची के साथ लोकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, आई पी एड्रेस भी देख सकते है. आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.
Step 1- सबसे पहले जीमेल लॉग इन कर लीजिये
Step 2- अब myaccount.google.comओपन करे
Step 3-अब दाए तरफ Security पर क्लिक करे.
Step 4- अब स्क्रॉल करके थोडा नीचे आये Your Devices पर. यहा पर सारे डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी जहा जहा आपका जीमेल लॉग इन होगा.
Step 5- लॉगआउट होने के लिए डिवाइस पर क्लिक करे. और फिर More Details पर क्लिक करे.
Step 6- अब आपको साइन आउट पर क्लिक करना है.
इस तरह आप सारे डिवाइस की सूची देखकर साइन आउट कर सकते है. अगर कोई Unknown Device है आप Don’t recognize this device पर क्लिक करके उसे हटा सकते है.
ये भी पढ़े
- जीमेल में स्टोरेज बढ़ाने के 6 तरीके
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये?
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
- कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
- मोबाइल से Gmail id हटाने का आसान तरीका.
- जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?
दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.