दुनिया भर में लाखो लोग गूगल फोटोज का इस्तेमाल फोटो और विडियो बैकअप के लिए लिए करते है. और पिक्सल और एंड्राइड फोन यूजर के अलावा आई फोन यूजर को भी गूगल फोटोज आकर्षित करता है. गूगल फोटोज में आपके बहुत सारे पुराने फोटो और विडियो स्टोर रहते है.और किसी भी फोन में गूगल लॉग इन करने पर आप दूसरे फोन में भी इन्हे कभी भी देख सकते है. गूगल फोटोज की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमे सारे मीडिया फाइल्स केटेगरी के अनुसार सेव रहते है जैसे तारीख, फेस, लोकेशन, स्क्रीन शॉट आदि.
गूगल फोटोज में आप जो भी फाइल डिलीट करते है वो ट्रैश या Bin फोल्डर में 60 दिनों तक रहते है और 60 दिनों के बाद खुद ही हमेशा के लिए डिलीट हो जाते है. इसलिए आपके पास विकल्प होता है इन फोटोज को फिर से रिकवर करना का.
यहा पर आपको ये भी ध्यान देना है कि गूगल फोटोज का Back Up and Sync फीचर इनेबल होना चाहिए जिससे आपके फोन गैलरी की फोटो का बैकअप गूगल फोटोज में होता रहे.
ये भी पढ़े गूगल फोटोज का कंप्यूटर में बैकअप कैसे ले | How to backup Google Photos to PC
गूगल फोटोज से डिलीट हुए फोटो और विडियो को कैसे वापस लाये
एक बात याद रखिये जो भी मीडिया फाइल ट्रैश फोल्डर में होंगे केवल उन्ही को हम रिस्टोर कर सकते है. अगर किसी मीडिया फाइल को बैकअप लिए बिना ही डिलीट कर दिया है तो उन्हें वापस नहीं ला सकते है.
Android और iPhone यूजर्स के लिए
- सबसे पहले गूगल फोटोज ऐप ओपन करे
- बॉटम में Library पर टैप करे और Trash या Bin फोल्डर पर क्लिक करे
- फोटो और विडियो को सर्च करे जिन्हें आप रिकवर करना चाहते है
- फोटो और विडियो को टच करके होल्ड करे
- बॉटम में Restore पर क्लिक कर दे.
- फोटो और विडियो उसी एल्बम या स्थान में चले जायेंगे जहा पर वो पहले थे.
कंप्यूटर यूजर के लिए
- सबसे पहले photos.google.com ओपन करे
- जीमेल लॉग इन करे
- लेफ्ट साइड Trash पर क्लिक करे
- फोटो और विडियो को सेलेक्ट करे जिन्हें आप रिस्टोर करना चाहते है
- ऊपर राईट साइड कार्नर में Restore पर क्लिक करे
- फोटो और विडियो उसी एल्बम या स्थान में चले जायेंगे जहा पर वो पहले थे.
गूगल सर्विस की और पोस्ट आप नीचे पढ़ सकते है.
- गूगल फोटोज की पूरी पोस्ट लिस्ट यहा देखे.
- गूगल ड्राइव की पूरी पोस्ट लिस्ट यहा देखे.
- जीमेल टिप्स एंड ट्रिक की पूरी लिस्ट यहा देखे.
- गूगल सर्च टिप्स
- गूगल फनी ट्रिक्स