5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले

1 October 2022 को 5 G लांच होते ही 5 G मोबाइल खरीदने वालो की होड़ लग गई है. लोगो को समझ नहीं आ रहा है कौन से बैंड का 5 जी फोन लेना चाहिए?

आज हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताएँगे जो 5G के 10 से ज्यादा बैंड्स को सपोर्ट करते है. 

वैसे तो n 78 (3300 MHz) सबसे ज्यादा कॉमन 5G बैंड है जो आपको हर 5G मोबाइल में मिलेगा. लेकिन इस बैंड के अलावा मोबाइल दूसरे बैंड को सपोर्ट करता है तो आपको कवरेज और स्पीड ज्यादा अच्छी मिलेगी. 

अभी इंडिया में जितने भी 5 G फोन लांच हुए है उनमे से कुछ ऐसे है जो केवल 2 या 3 बैंड को ही सपोर्ट करते है और आपने अगर ये कम बैंड वाले स्मार्टफोन ले लिया तो आपको भविष्य में नेटवर्क कवरेज और स्पीड की दिक्कत हो सकती है. 

जैसे मान लीजिये एक बैंड के फोन को बहुत से लोग यूज कर रहे है तो तब हो सकता है आपको स्पीड कम मिले अगर यही आपके फोन में और बैंड हुए तो आपका फोन दूसरे बैंड में शिफ्ट हो जायेगा जिससे आपको नेटवर्क की दिक्कत नहीं होगी.    

6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है. 4250 mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग है  20 MP फ्रंट कैमरा के साथ 64 MP + 8 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा है. फोन 5G के 12 बैंड्स को सपोर्ट करता है. प्राइस - ₹26,999

Xiaomi 11 Lite 5G NE

 में 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है. 5000 mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग है. 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ 64 MP + 12 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा है. ये फोन 5G के 11 बैंड्स को सपोर्ट करता है. प्राइस - ₹25,999

Samsung Galaxy M52 5G

 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर है. 5000 mAh बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग है. 8 MP फ्रंट कैमरा के साथ 64 MP + 5 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा है. ये फोन 5G के 12 बैंड्स को सपोर्ट करता है. प्राइस - ₹ 17,999

Samsung Galaxy F42 5G

 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के साथ Snapdragon 778G प्रोसेसर है. 4000 mAh बैटरी 30W टर्बो चार्जिंग है. 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ108 MP + 16 MP + 8 MP का ट्रिपल कैमरा है. ये फोन 5G के 11 बैंड्स को सपोर्ट करता है. प्राइस है - ₹ 29,999

Motorola Edge 20 5G

फोन में 4 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर है. 5000 mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग है. 16  MP फ्रंट कैमरा के साथ 48  + 2 + 2 MP का ट्रिपल कैमरा है. ये फोन 4,  5G बैंड्स को सपोर्ट करता है. प्राइस है - ₹ 15,989

Realme 8 5G