Computer me Hindi typing kaise kare ये बहुत लोगो की समस्या होती है. हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण आज बहुत से लेखक और ब्लॉगर हिंदी में टाइप करना पसंद करते है. इसीलिये आज हम आपको कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के 2 तरीके बताएँगे. पहले तरीके में आपको टाइपिंग करते समय इन्टरनेट की जरुरत नहीं होगी लेकिन दूसरे तरीके में आपका इन्टरनेट चालू रहना चाहिए. दोनों ही तरीके बिल्कुल आसान है. आपको हिंदी की मात्राओं का ध्यान देने की जरुरत नहीं है आपको बस हिंग्लिश में टाइप करना है ठीक वैसे ही जैसे आप फेसबुक व्हात्सप्प में मेसेज भेजने के लिए टाइप करते है.
Computer me Hindi typing kaise kare?
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग आप तीन तरीके से कर सकते है
- गूगल हिंदी इनपुट टूल
- easyhindityping.com
1. गूगल हिंदी इनपुट टूल से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे (ऑफलाइन )
सबसे पहले हम गूगल हिंदी इनपुट टूल की बात करेंगे. Google input tool किसी भी लोकल या ग्लोबल भाषा में टाइप करने के लिए बहुत ही अच्छा और पूरी तरह से फ्री टूल है. इस Hindi Typing Online Software में टाइप करते समय आपको एक वर्चुअल कीबोर्ड का विकल्प मिलता है. ये टूल भारत की प्रमुख भाषाये जैसे पंजाबी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी, उड़िया, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, उर्दू को अच्छे तरह से सपोर्ट करता है. Google input tool को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से यूज कर सकते है.
इस टूल में आपको वैसे ही लिखना जैसे आप पहले SMS करते समय लिखते थे. जैसे aap kaise ho ये अपने खुद ही आप कैसे हो में बदल जायेगा. इस ब्लॉग पर सारे कंटेंट गूगल हिंदी इनपुट टूल के द्वारा लिखे गए है. गूगल हिंदी इनपुट टूल से हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर में करते समय इन स्टेप्स को फॉलो करे
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के लिए ये टूल आपको डाउनलोड करना होगा.
Step 1- गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
Step 2- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नीचे टास्क बार में जहा समय लिखा होता है उसके बगल में भाषा (EN) का विकल्प दिखाई देगा.
Step 3– EN पर क्लिक करते ही आपको कंप्यूटर में इनस्टॉल की हुई सारी भाषाए दिखाई देगी जिसमे से आपको Google Input Tools सेलेक्ट करना है.
Step 4- हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए आप MS Word,नोटपैड या वर्डप्रेस खोल लीजिये. टाइप करना शुरू कीजिये. मान लेते है आपको टाइप करना है मेरा देश महान है तो आप टाइप करे मेरा, जैसे ही आप मेरा टाइप करेंगे आपको एक विंडो में हिंदी दिखाई देगा. इसके बाद आपको इंटर या स्पेस दबाना है. फिर इसी तरह आप अन्य शब्दों को भी टाइप कर ले.
2. easyhindityping.com
easyhindityping.com वेबसाइट Google लिप्यंतरण टाइपिंग सेवा का उपयोग करके हिंदी टाइपिंग की सुविधा देता है. इसकी टाइपिंग भी गूगल इनपुट टूल की तरह तेज़ और सटीक होती है. यह पर आपको भरतीय भाषाओं में ऑनलाइन टाइपिंग की सुविधा देती है. आप इसमे गुजराती, मराठी, बंगाली, उर्दू, पंजाबी, तेलुगु आदि भाषाओ को आसानी से त्य्प्र कर सकते है. इस वेबसाइट पर आपको ट्रांसलेशन सर्विस भी मिल जाएगी. ये वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है.
Step 1- इन्टरनेट ब्राउज़र में easyhindityping.com ओपन करे.
Step 2- अब बॉक्स में इंग्लिश में लिखना शुरू कर दे. जैसे ही आप एक इंग्लिश का एक शब्द लिखेंगे वो हिंदी में बदल जायेगा. जैसे aap से आप हो जायेगा.
अगर आप किसी और भाषा में टाइप करना चाहते है बॉक्स में हिंदी के स्थान पर कोई और भाषा चुन ले और फिर इंग्लिश में टाइप करना शुरू कर दे.
निष्कर्ष: कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Computer me Hindi typing kaise kare और साथ गूगल इनपुट हिंदी टूल के बारे में भी जानकारी दी. मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा. अगर आपके भी किसी दोस्त को हिंदी टाइपिंग में दिक्कत होती है आप इस पोस्ट को उसके साथ जरुर शेयर कीजियेगा. ताकि हिंदी भाषा में आपका दोस्त अपनी बातो को अच्छे से लिख सके.
आप इस ब्लॉग उत्सुक हिंदी को फेसबुक और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है. और कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.