Google input tool क्या है? गूगल इनपुट टूल्स हिंदी डाउनलोड कैसे करे? नमस्कार दोस्तों आज हम Google Hindi input tool के बारे में जानेंगे. ये टूल या सॉफ्टवेर उन सभी यूजर्स के लिए है जिन्हें मोबाइल या कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने में दिक्कत होती है. आज के समय में हिंदी भाषा की लोकप्रियता बढ़ रही है तो लोगो को हिंदी में टाइप करने की जरुरत भी महसूस हो रही है. आपको बता दे कि ये टूल Windows XP, 7, 8, 10 और 11 में भी काम करता है.
आपने कभी हिंदी में टाइप किया होगा तो जानते होंगे कि हिंदी में टाइप करना उतना आसान नहीं है जितना अंग्रेजी भाषा में. इस टूल की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको टाइप इंग्लिश में ही करना है जिसके बाद ये टूल हिंदी या अन्य भाषा में स्वयं ही बदल देता है. इसीलिये ये टूल हिंदी या अन्य कोई भाषा के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है. चाहे हिंदी में कॉलेज प्रोजेक्ट सबमिट करना हो या फिर हिंदी में कुछ भी लिखना हो.
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google input tool क्या है? गूगल इनपुट टूल्स हिंदी कैसे करे? और Google Hindi input tool से हिंदी में टाइपिंग कैसे करे?
Google input tool क्या है-What is Google input tool in Hindi?
Google input tool किसी भी लोकल या ग्लोबल भाषा में टाइप करने के लिए बहुत ही अच्छा और पूरी तरह से फ्री टूल या सॉफ्टवेर है. इस टूल में टाइप करते समय आपको एक वर्चुअल कीबोर्ड का विकल्प मिलता है. और यह 90 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है.इसमे भारत की प्रमुख भाषाये जैसे पंजाबी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी, उड़िया, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, उर्दू है. इसमे पडोसी देशो के नेपाली और सिंहला भाषा भी है. इसकी कुछ खास फीचर इस प्रकार है.
- Google input tool को ऑनलाइन या ऑफलाइन यूज कर सकते है.
- इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है.
- आप क्रोम ब्राउज़र में भी इस टूल का एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते है.
Google Input Tools Hindi download 2022
1-Google Input Tools for Windows 10 (Offline Use)
कंप्यूटर में Google Input Tools ऑफलाइन यूज करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है. ये विंडोज 7, 8,10 में तीनो में काम करता है. इसे यूज करने का तरीका नीचे बताया गया है. Google Hindi input tool नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे.
हिंदी के अलावा ऊपर बतायी गयी अन्य भाषाओ के लिए डाउनलोड यहा से करे-
2-Google Input Tools Hindi for Android device (Google Indic Keyboard)
एंड्राइड डिवाइस में इस टूल से हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओ में टाइपिंग करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Google Indic Keyboard डाउनलोड करना होगा. जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
Google Indic Keyboard download
3-Google Input Tools Chrome browser extension (Online Use)
ऑनलाइन टाइपिंग के इस तरीके में गूगल क्रोम ब्राउज़र में Google Input Tools यूज करने के लिए आपको यहा से डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद Add Extension पर क्लिक करना है. जिसके बाद वो ब्राउज़र में इनस्टॉल हो जायेगा. हो सकता है इसमे टाइप करना आपको ना आये इसलिए आप बाकि तीन तरीको का यूज करे.
Download from Chrome Web Store
4-Google Input Tools website
ऑनलाइन टाइपिंग के लिए आप नीचे दिए गयी वेबसाइट पर जाकर भी टाइप कर सकते है. यहा पर जाकर आप अपनी भाषा चुनकर टाइप कर सकते है.
https://www.google.com/inputtools/try/
कंप्यूटर में Google Input Tools Hindi कैसे यूज करे (Offline)
गूगल हिंदी इनपुट टूल को यूज करने के दो तरीके है – ऑनलाइन और ऑफ लाइन. ऑफलाइन में आपको इसका सॉफ्टवेर कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जिसके बारे में ऊपर बताया गया है. और ऑनलाइन यूज करने के लिए आपको Google Input Tools का Chrome browser extension या फिर इस वेबसाइट google.com/inputtools/try पर जाकर टाइप करना होगा. मै यहा पर आपको कंप्यूटर में यूज करके बताता हूँ.
Step 1– सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से कंप्यूटर में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.
Step 2– अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नीचे टास्क बार में जहा समय लिखा होता है उसके बगल में भाषा (EN) का विकल्प दिखाई देगा.
Step 3– आपको भाषा पर क्लिक करते ही आपको कंप्यूटर में इनस्टॉल की हुई सारी भाषाए दिखाई देगी जिसमे से आपको Google Input Tools सेलेक्ट करना है.
Step 4- हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए आप MS Word या नोटपैड खोल लीजिये. मान लेते है आपको टाइप करना है “मेरा देश महान है” तो आपको कीपैड पर टाइप करना है mera, जैसे ही आप mera टाइप करेंगे आपको एक विंडो में मेरा दिखाई देगा जिसके बाद आपको इंटर या स्पेस दबा देना है. इसी तरह आप अन्य शब्दों को भी टाइप कर सकते है. देखा ना कितना आसान है हिंदी में टाइप करना..
निष्कर्ष: गूगल इनपुट टूल्स हिंदी download
मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट Google input tool क्या है? Google Hindi input tool download कैसे करे? अच्छे से समझ आ गया होगा. इसके अलावा कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट करके जरुर पूछियेगा. मुझे आपके प्रश्नों का जवाब देने में खुशी होगी. Google Hindi input tool इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Social media पर जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter आदि पर शेयर जरुर करियेगा. जिससे वो भी हिंदी भाषा में आसानी से टाइप कर पाए.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora, Pinterest को भी फॉलो कर सकते है.
ये भी पढ़े
- गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा?
- Google Chrome tips in Hindi-2021 | गूगल क्रोम की उपयोगी टिप्स हिंदी में
- Top 12 Funny Google tricks in Hindi-गूगल के12 मजेदार ट्रिक्स हिंदी में
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?