आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे OTP और बिना OTP के-2022

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे. आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है. ये आपकी पहचान तो है ही. साथ में ये आपको बहुत ही सरकारी या गैर सरकारी सेवाओ का लाभ लेने के लिए भी काम आता है. इसलिए इन सेवाओ का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरुरी है. 

पहले यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) ने आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने (Aadhar card mobile number change online) की सुविधा दी थी जिसमे आप खुद ही मोबाइल नंबर बदल सकते थे. आपको आधार सेंटर जाने की जरुरत नहीं थी.  लेकिन अब ये सेवा बंद कर दी गयी है. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट या mAadhar ऐप पर जाकर ऑनलाइन एप्पोइंटमेंट बुक करना होगा. और इस एप्पोइंटमेंट के लिए आपका मोबाइल आधार से लिंक होना चाहिए ताकि आप OTP भर सके.

1. आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

पहला तरीका उनके लिए जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है. और दूसरा तरीका उनके लिए है जिनका मोबाइल नंबर आधार से कभी लिंक नहीं था या फिर जिनका मोबाइल नंबर खो गया है.

a. OTP के द्वारा आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

OTP के द्वारा आधार में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको ऑनलाइन एप्पोइंटमेंट बुक करना पड़ेगा. एप्पोइंटमेंट बुक करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Advertisements
  1. सबसे पहले आप आधार के अधिकारिक पोर्टल ask.uidai.gov.in पर जाए (अगर आप mAadhar ऐप यूज कर रहे है तो Book Appointment पर क्लिक करे).
  2. अब मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करे.
  3. मोबाइल पर आये OTP को बगल के बॉक्स में भरे और Submit OTP & Proceed पर क्लिक करे.
  4. अब आपको New Enrollment और Update Aadhar का आप्शन दिखेगा. आपको अपडेट आधार पर क्लिक करना है.
  5. अब आपको नाम, आधार नंबर और रेसिडेंट टाइप भरना है.
  6.  अब what do you want to update में उन पर टिक लगाना है जो आप अपडेट करना चाहते है. जैसे मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो केवल मोबाइल नंबर पर टिक लगा दे.
  7. फिर नेक्स्ट पेज पर आपको नया मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरकर Send OTP पर क्लिक करे. और OTP को भरकर वेरीफाई  करे फिर ‘Save and Proceed पर क्लिक करे दे.
  8. Terms and Conditions को एक्सेप्ट कर लेना और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.
  9. अब आपको Your application has been submitted का मेसेज दिखेगा और साथ में एप्पोइंटमेंट ID भी मिलेगी. यही पर आपको Book Appointment पर क्लिक करना है. इससे आप Search Enrollment Center वाले पेज पर पहुँच जायेंगे .
  10.  अब आपको एनरोलमेंट सेंटर सर्च करना है. आप पिनकोड या एड्रेस के आधार पर सेंटर सर्च कर सकते है.
  11. अब सेंटर चुनकर तारीख और समय के अनुसार एप्पोइंटमेंट बुक कर ले
  12. एप्पोइंटमेंट बुक होने के बाद आपके मोबाइल पर एप्पोइंटमेंट बुक होने का मेसेज भी आएगा. आपको समय पर सेंटर पहुंचना है वहा पर मेसेज दिखाना है और वहा पर 50 रूपये फीस भी देना होगा.

आधार सेंटर पर ही आपके बायो मेट्रिक डाटा का मैच करके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट किया जाता है. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने की कोई सेल्फ सर्विस नहीं है. आपको एप्पोइंटमेंट बुक करके सेंटर पर जाना ही होगा. इसका फायदा ये होगा कि आपको आधार सेंटर पर लाइन में नहीं लगना होगा. और आपका काम जल्दी हो जायेगा. 

b. बिना OTP के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे

ये तरीका उनके लिए है जिनके आधार में कभी मोबाइल नंबर लिंक ना हुआ हो या फिर जिनका मोबाइल नंबर खो गया हो.  और ऐसे केस में आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. वहा पर आधार अपडेट फॉर्म फॉर्म भरकर जमा कर दे और 25 रूपये अपडेट शुल्क जमा कर दे. आपका नंबर आने पर आपको बुलाकर बायो मेट्रिक वेरिफिकेशन होगा.

ये भी पढ़े 

Aadhar FAQ

मैंने अपना मोबाइल नंबर खो दिया है जो आधार में रजिस्टर्ड था. तो मैं मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करू?
आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो जाने पर आप ऑनलाइन या पोस्ट के द्वारा आधार में मोबाइल नंबर नहीं बदल सकते है. आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा.

मुझे लगता है ये पोस्ट आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे आपको समझ आ गया होगा. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर  लिंक करने या बदलने के लिए आपको आधार सेंटर पर जाना ही होगा. अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. आप आधार हेल्प लाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते है. इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10