तत्काल पैन कार्ड कैसे बनाये-ऑनलाइन सिर्फ10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये

पैन कार्ड कैसे बनाये 

नमस्कार दोस्तों आज हम तत्काल पैन कार्ड कैसे बनाये (Instant E pan card) के बारे में जानेंगे. पैन कार्ड बनवाना अब आसान हो गया है. आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से सिर्फ 10 मिनट में  पैन कार्ड बनवा सकते है. इसके लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने या अपलोड करने की जरुरत नहीं है.और ये पूरी तरह से फ्री है. आपने देखा होगा लोग कंप्यूटर सेंटर पर जाकर पैन कार्ड बनवाते है और वहा पर बहुत सी जानकारी भरनी पड़ती है और समय भी लगता है और कुछ महीनो में वो पैन कार्ड घर पर आता है. इसीलिये सरकार ने इंस्टेंट ई-पैन कार्ड की शुरुआत की है.

दोस्तों मै यहा पर तुरंत पैन कार्ड बनवाने की बात कर रहा हूँ. इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड होना चाहिए. यहा पर आपके आधार नंबर से ही तुरत e-KYC हो जाता है मतलब आपकी सारी डिटेल्स आधार से ही वेरीफाई हो जाती है इसलिए किसी अन्य डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है. तो चलिए जानते है कि ऑनलाइन या आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाये?

Instant e-PAN card क्या होता है?

Instant e-PAN card डिजिटली साइन किया हुआ पैन कार्ड होता है जो कि आयकर विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फॉर्मेट में आवेदक को जारी किया जाता है. e-PAN में एक QR कोड होता है जिसमे पैन कार्ड होल्डर की जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और फोटो होती है.

जिस किसी के पास आधार कार्ड है वो आसानी से Instant e-PAN प्राप्त कर सकता है. अगर आप income tax e-filing portal से Instant e-PAN के लिए अप्लाई कर रहे है तो ये पूरी तरह से फ्री है. लेकिन अगर आपको फिजिकल पैन कार्चाड हिए तो आपको NSDL और UTITSL की वेबसाइट से अप्लाई करना होगा और वहा पर आपको 106.90 रूपये फी देनी होगी.

Advertisements

Instant e-PAN कार्ड के लिए कुछ जरुरी शर्ते 

  1. एप्लिकेंट(आवेदक) के पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए
  2. पहले किसी पैन नंबर से आधार कार्ड लिंक नहीं होना चाहिए
  3. आवेदक को कोई भी डाक्यूमेंट्स जमा करने या अपलोड करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि  Instant PAN के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है.
  4. आपके पास पहले से कोई पैन कार्ड नहीं होना चाहिए. अगर आपके पास पैन कार्ड है और आपने दोबारा अप्लाई किया तो आप पर जुर्माना लग सकता है.
  5. Instant e-PAN कार्ड की भी वैल्यू फिजिकल पैन कार्ड के बराबर ही है.
  6. कोई भी इन्सान Instant e-PAN कार्ड और फिजिकल पैन कार्ड में से कोई एक ही पैन कार्ड रख सकता है.

इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कैसे बनाये (Instant e-Pan card apply)

  1. सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिसियल e-filing होम पेज Income tax new portal ओपन करे
  2. स्क्रॉल करके Instant e-PAN पर क्लिक करे
  3. Get New e-PAN पर क्लिक करे .
  4. आधार नंबर भरेऔर चेक बॉक्स में टिक करें
  5. फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आता है. OTP भर कर Validate Aadhar OTP & Continue पर क्लिक कर दे.
  6. इसके बाद 15-digit एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा. इस नंबर को कही लिख ले.
  7. 10 से 15 मिनट बाद पैन आवेदन का स्टेटस चेक करे. पैन कार्ड बन गया होगा तो डाउनलोड का विकल्प मिल जायेगा

पैन डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ पासवर्ड से लॉक होती है. पीडीऍफ़ ओपन करने के लिए पासवर्ड इंटर करना होगा. पासवर्ड आपका जन्म तिथि DDMMYYYY रूप में होगा. जैसे अगर आपकी जन्म तिथि 1-1-2000 है तो पासवर्ड होगा 01012000

Instant e-पैन आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें (e Pan card status and download)

पैन कार्ड कैसे बनाये 
photo credit-Income Tax website
Advertisements
  1. पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको फिर से Income tax new portal पर जाना होगा.
  2. फिर आपको Our Services के Show More आप्शन में जाना है.
  3. Instant e-PAN पर क्लिक करे .
  4. Check Status/ Download PAN पर क्लिक करे.
  5. आधार नंबर भरे और फिर मोबाइल पर आये हुए OTP को भरे.
  6. अब आपका पैन कार्ड स्टेटस दिख जायेगा और पैन कार्ड बन गया होगा तो डाउनलोड का विकल्प भी मिल जायेगा. 

ये भी पढ़े 

FAQ:पैन कार्ड कैसे बनाये

पैन कार्ड का टोल फ्री नंबर क्या है?
पैन कार्ड का टोल फ्री नंबर है 18001801961

क्या ऑनलाइन पैन कार्ड बनाया जा सकता है?
हाँ ऑनलाइन पैन कार्ड बनाया जा सकता है. ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल या फिर NSDL की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते है.

पैन कार्ड की जरुरत कहा होती है?
इनकम टैक्स भरने के लिए, बैंक में खाता खोलने के लिए, शेयर मार्केट में निवेश के लिए, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए

निष्कर्ष:ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये 

तो दोस्तों आज आपने सीखा ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये जो कि 10 मिनट में बन जाता है. आप ये भी जान गए कि पैन आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करते है और पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करते है. Instant e-PAN कार्ड और फिजिकल (पारंपरिक) पैन कार्ड की वैल्यू में कोई अंतर नहीं है. आपको Instant e-PAN कार्ड में भी 10 डिजिट नंबर मिलते है. और कोई भी संस्था इसे लेने से मना नहीं करती है.

दोस्तों इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. और इस जरुरी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. ताकि कोई भी घर बैठे पैन कार्ड बनवा ले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10